किसान को दवाई छिड़काव के लिए ड्रोन खरीदी पर भारी सब्सिडी, अभी करें आवेदन

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
Krishi Drone Per Subsidy Kaise Mil Shakti Hai

कृषि ड्रोन पर सब्सिडी कैसे मिल सकती है? (Krishi Drone Per Subsidy Kaise Mil Shakti Hai) : वर्तमान समय में किसान को खेती में कई कठिनाई का सामना कर रहे है। इस लिए किसान को खेती में सरलता रहे इस लिए सरकार की तरफ से किसान को कई कृषि यंत्र पर भारी सब्सिडी दी जाती है। इन में से एक यह भी योजना है की कृषि ड्रोन पर सब्सिडी कैसे मिल सकती है? (Krishi Drone Per Subsidy Kaise Mil Shakti Hai) इन के बारे में भी हम आज के इस आर्टिकल में जानेगे।

वर्तमान समय में किसानों के लिए कृषि यंत्र की महत्ता बढ़ती ही जा रही है। कृषि यंत्रों का अधिक से अधिक लाभ किसानों तक पहुंचाने के लिए सरकार की ओर से इस पर सब्सिडी दी जाती है ताकि सभी किसान इसे खरीद सकें। इसी कड़ी में सरकार की ओर से कृषि यंत्र अनुदान की सूची (List of Agricultural Equipment Grant) में कृषि ड्रोन (Agriculture Drone) को भी शामिल कर लिया गया है। खास बात यह हैं कि सरकार कृषि डोन खरीदने के लिए 75 प्रतिशत सब्सिडी (subsidy) दे रही है। सरकार चाहती है कि किसान खेती में ड्रोन का इस्तेमाल करें ताकि किसानों को बेहतर उपज प्राप्त हो सकें।

भारत सरकार द्वारा कृषि क्षेत्र में दिए जा रहे है ड्रोन

किसान भाई कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए ड्रोन का उपयोग किया जा रहा है। ड्रोन की मदद से खेतों की सुरक्षा भी की जा सकती है। और कीटनाशकों का छिड़काव किया जा सकता है। और इसीलिए सरकार किसानों को ड्रोन लेने के लिए सब्सिडी भी प्रदान कर रही है। ताकि किसान आसानी से ड्रोन खरीद सकें। अलग-अलग श्रेणी के किसानों को अलग-अलग सब्सिडी दी जा रही है। और कुछ किसानों को 4 से 5 लाख रुपये की सब्सिडी की सहायता दी जा रही है।

अब कृषि छेत्र में ड्रोन पर मिलेगी सब्सिड प्रत्येक वर्ग को कितनी सब्सिडी मिलती है इसकी सूची

यह सब्सिडी खेती की लागत कम करने और किसानों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से प्रदान की जा रही है। क्यों की खेडूत भाई जब पंप द्वारा दवाई का छिड़काव करते है तब खेडूत को स्वास्थ्य जुडी कई बीमारिया होती है। इसलिए भारत सरकार ने किसानो के लिए ड्रोन की सुविद्या की है। जिसके लिए कुछ आवश्यक मानदंड निर्धारित किए गए हैं। तो आइए अब इसके बारे में जानते हैं।

Krishi Drone Per Subsidy Kaise Mil Shakti Hai

प्रत्येक वर्ग को कितनी सब्सिडी मिलती है इसकी सूची

01. जो किसान एससी एसटी वर्ग के हैं उन्हें 50 फीसदी सब्सिडी यानी 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी
02. किसान उत्पादक संगठन को 75% सब्सिडी दी जाएगी।
03. सामान्य वर्ग के लोगों को 40 फीसदी सब्सिडी दी जाएगी यानी 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी
04. कृषि संस्थान प्रशिक्षण में 100% सब्सिडी पर ऋण प्रदान किया जाएगा, जहां किसानों को ड्रोन चलाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा और महिलाओं के लिए विशेष प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा।

किसानों के लिए कृषि हेतु ड्रोन खरीदने की पात्रता

01. आवेदन करने वाले किसान भारत के स्थायी नागरिक होने चाहिए।
02. सब्सिडी योजना के अंतर्गत केवल किसान ही आ सकते हैं।
03. आवेदक किसान के पास अपना खेत होना चाहिए, अगर कोई कर्ज लेकर खेती कर रहा है तो उसे यह लाभ नहीं मिलेगा।

ड्रोन सब्सिडी प्राप्त करने के लिए आवश्यक दस्तावेज़

01. आवेदन करने वाले व्यक्ति का प्रमाण पत्र होना बेहद जरुरी है।
02. आवेदक का बैंक विवरण होना चाहिए।
03. जमीन से सम्बंधित दस्तावेज होना चाहिए।
04. मोबाइल नंबर (आधार कार्ड से जुड़ा होना चाहिए)
05. आवेदन करते किसान का फोटो साथ में।

ड्रोन सब्सिडी के लिए आवेदन कैसे करें?

01. किसान भाई ड्रोन सब्सिडी के लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://agricoop.nic.in पर जाना होगा।
02. किसान भाई इसके बाद आपको किसान ड्रोन योजना के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
03. किसान भाई इसके बाद आपको आवेदन पत्र डाउनलोड करना होगा और उसका प्रिंटआउट लेना होगा।
04. किसान भाई अब आपको आवेदन पत्र में दिए गए सभी नियमों को ध्यान से पढ़ना होगा और उसमें पूछी गई सभी आवश्यक जानकारी भरनी होगी।
05. इसके बाद आपको सभी दस्तावेज इसके साथ संलग्न (लिंक) करने होंगे।
06. इसके बाद आपको आवेदन पत्र कृषि कार्यालय में जमा करना होगा, जिससे आप आसानी से इस योजना के लिए आवेदन कर सकेंगे।

कृषि के लिए ड्रोन के उपयोग के फायदे

किसान भाई ड्रोन सब्सिडी के कई फायदे हैं। जैसे फसलों पर कीटनाशकों का छिड़काव करने से किसानों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है। लेकिन अगर आप ड्रोन का उपयोग करके ऐसा करते हैं, तो किसानों की फसलों को बचाया जा सकता है और बेहतर उपजमिल सकती है। सेहत भी बचेगी और पैसा भी बचेगा।

ड्रोन का उपयोग करके आप प्रति एकड़ भूमि पर 7 से 12 मिनट में स्प्रे कर सकते हैं। और यह आम व्यक्ति के लिए संभव नहीं है। इसलिए आपको बहुत फायदा होगा। ड्रोन चलाने के लिए महिलाओं को अलग से ट्रेनिंग दी जा रही है। और कई संस्थाओं में उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए पैसे भी दिए जा रहे हैं।

भारत सरकार द्वारा ड्रोन का वितरण हो रहा है, ए किसान भाई के लिए वरदान रूप से कम नहीं है। इसलिए किसान भाई जल्दीसे अपना आवेदन डाले कही देर ना हो जाए। कई बार कभी भी योजना रुक जाती है। इसलिए जल्दीसे अपना आवेदन देदे।

अन्य भी पढ़े :

आज के इस आर्टिकल में हम ने आप को कृषि ड्रोन पर सब्सिडी कैसे मिल सकती है? (Krishi Drone Per Subsidy Kaise Mil Shakti Hai) इन के बारे में अच्छी जानकारी बताई है। यह आर्टिकल आप को सेम की खेती के लिए बहुत हेल्फ फूल होगा और यह आर्टिकल आप को पसंद भी आया होगा ऐसी हम उम्मीद रखते है। और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा किसान भाई और अपने मित्रो को शेयर करे।

हमारे इस ब्लॉग ikhedutputra.com पर हर हमेेश किसान को खेती की विविध फसल के उन्नत बीज से लेकर उत्पादन और इन से होने वाली कमाई और मुनाफा तक की सारी बात बताई जाती है। इन के अलावा जो किसान के हित में सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली विविध योजना और खेती के नई तौर तरीके के बारे में भी बहुत कुछ जानने को मिलेगा।

इन सब की मदद से किसान खेतीबाड़ी से अच्छी इनकम कर सकता है। इस लिया आप हमारी यह वेबसाईट आईखेडूतपुत्रा को सब्सक्राब करे ताकि आप को अपने मोबाईल में रोजाना नई आर्टिकल की नोटिफिकेशन मिलती रहे। इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।

इस लेख को किसान के साथ शेयर करे...

नमस्कार किसान मित्रो, में Mavji Shekh आपका “iKhedutPutra” ब्लॉग पर तहेदिल से स्वागत करता हूँ। मैं अपने बारे में बताऊ तो मैंने अपना ग्रेजुएशन B.SC Agri में जूनागढ़ गुजरात से पूरा किया है। फ़िलहाल में अपना काम फार्मिंग के साथ साथ एग्रीकल्चर ब्लॉग पर किसानो को हेल्पफुल कंटेंट लिखता हु।

Leave a Comment