मिनी ट्रैक्टर सब्सिडी योजना (Mini Tractor Subsidy Yojana) : किसान को खेती के कई कार्य में ट्रैक्टर की जरूरत होती है। इस ट्रैक्टर की मदद से किसान खेत के कई सारे कार्य सरलता से और कम समय में पूरा कर सकता है। ट्रैक्टर किसान को फसल की बुवाई से लेकर उत्पादन को मंडी (मार्केट) तक पहुंचने तक मदद रूप होता है।
हमारी सरकार भी किसान की मदद के लिए विविध समय पर नई योजना जारी करती है और किसान को इस योजना से काफी लाभ भी मिलता है। हाल के समय में किसान को ट्रैक्टर खरीदी के लिए विविध राज्य में सब्सिडी मिलती है।
हमारे देश के अलग अलग राज्य में यह सब्सिडी का लाभ भी कई ज्यादा तो कई थोड़ा कम दिया जा रहा है। जैसे की मध्यप्रदेश में किसान को ट्रैक्टर खरीदी के लिए 20 से लेकर 50 प्रतिशत तक का लाभ दिया जाता है। और हरियाणा राज्य और उतर प्रदेश राज्य में ट्रैक्टर खरीदी पर 1 लाख तक की सब्सिडी दी जाती है।
किसान को ट्रैक्टर खरीदी पर सब्सिडी देने का मुख्य उद्देश्य यह है की किसान को ट्रैक्टर सस्ता दर पर उपलब्ध कराया जाए। ताकि हर छोटे और बड़े किसान को अपना खुद का ट्रैक्टर घर पर ला सके और समय सर खेत के सभी कार्य कर सके।इस लिए राज्य सरकार की तरफ से किसान को मिनी ट्रैक्टर और इन के सहायक उपकरण खरीदी के लिए 90 प्रतिशत तक की।सब्सिडी प्रदान की जाती है।
किसान को मिनी ट्रैक्टर खरीदी पर सब्सिडी कितनी मिलती है?
राज्य सरकार की तरफ से अनुसूचित जानी की महिला को सशक्त करने के लिए समाज कल्याण विभाग की तरफ से मिनी ट्रैक्टर योजना चलाई जा रही है। इस में मिनी ट्रैक्टर खरीदी पर 90 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जाती है। इस में मिनी ट्रैक्टर और इन के सहायक उपकरण खरीदी पर सब्दीसी दी जाती है। इन में आप ट्रेलर, रोटावेटर, काल्टिवेटर, हाल आदि सहायक उपकरण खरीदी कर सकते है।
मिनी ट्रैक्टर योजना का लाभ किसे मिलेगा?
मिनी ट्रैक्टर योजना का लाभ अनुसूचित जाति और नव बौद्ध स्वयं सहायता समूह के लोगो को दिया जाता है। इस में लाभार्थी राज्य का निवासी होना चाहिए। स्वयं सहायता समूह को कम से कम 80 प्रतिशत लोगो अनुसूचित जाति का या तो बौद्ध वर्ग के होने चाहिए। इन को ही मिनी ट्रैक्टर योजना का लाभ मिलेगा। इन को मिनी ट्रैक्टर और इन के।समान खरीदी के लिए 3.15 लाख रूपए की सब्सिडी मिलेगी। इन में।निर्धारित समय से अधिक आवेदन हो जाते है तो लाभार्थी का चयन लॉटरी के माध्यम से किया जाता है।
मिनी ट्रैक्टर योजना का लाभ कैसे मैं लेगा?
मिनी ट्रैक्टर योजना में सब्सिडी का लाभ लेने के लिए इन की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।इन के बाद लॉटरी निकली जाती है। लॉटरी में चयनित हो जाने के बाद मिनी ट्रैक्टर और इन के समान की खरीदी पंजीकरण विक्रेता से से करनी होगी। और इन की रसीद भी ऑनलाइन जमा करानी होगी। लाभार्थी द्वारा जो बताई गए चालान में विक्रता को जीएसटी नंबर, और रसीद और खरीदी गई ट्रैक्टर के उपकरण इन सब का विवरण देना है। इस रसीद को सहायक आयुक्त समाज कल्याण विभाग के कार्यालय में जमा करानी होगी। यह सब ही जाने के बाद आप की सब्सिडी का लाभ मिलेगा
मिनी ट्रैक्टर योजना में आवेदन प्रक्रिया
अगर आप महाराष्ट्र राज्य के मूल निवासी है। और स्वयं सहायता समूह से जुड़े हुए है। तो आप इस मिनी ट्रैक्टर योजना का लाभ उठा सकते है। इन के।आवेदन के लिए आप को इन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा https://mini.mahasamajkalyan.in या https://sjsa.maharashtra.gov.in/mr पर जाकर आवेदन व जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इन से अधिक इस योजना का लाभ लेने के लिए आप को अपने जिले के समाज कल्याण विभाग से माहिती ले।सकते है।
पीएम किसान ट्रैक्टर योजना 2022 mp | ट्रैक्टर योजना सब्सिडी 2024 | पीएम किसान ट्रैक्टर योजना मध्य प्रदेश | पी एम किसान ट्रैक्टर योजना
अन्य भी पढ़े :
- सोनालिका DI 55 4WD CRDS ट्रैक्टर की खासियत और चौकाने वाले फीचर्स
- EICHER कंपनी सबका दिल जीतने के लिए लॉन्च किया छोटा ट्रैक्टर
- बिना डीजल से चलने वाला ट्रैक्टर हो गया है लॉन्च जाने इन की कीमत और चौकाने वाले फीचर्स
आज के इस आर्टिकल में हम ने आप को मिनी ट्रैक्टर सब्सिडी योजना (Mini Tractor Subsidy Yojana) इन के बारे में अच्छी जानकारी बताई है। यह आर्टिकल आप को सेम की खेती के लिए बहुत हेल्फ फूल होगा और यह आर्टिकल आप को पसंद भी आया होगा ऐसी हम उम्मीद रखते है। और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा किसान भाई और अपने मित्रो को शेयर करे।
हमारे इस ब्लॉग ikhedutputra.com पर हर हमेेश किसान को खेती की विविध फसल के उन्नत बीज से लेकर उत्पादन और इन से होने वाली कमाई और मुनाफा तक की सारी बात बताई जाती है। इन के अलावा जो किसान के हित में सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली विविध योजना और खेती के नई तौर तरीके के बारे में भी बहुत कुछ जानने को मिलेगा।
इन सब की मदद से किसान खेतीबाड़ी से अच्छी इनकम कर सकता है। इस लिया आप हमारी यह वेबसाईट आईखेडूतपुत्रा को सब्सक्राब करे ताकि आप को अपने मोबाईल में रोजाना नई आर्टिकल की नोटिफिकेशन मिलती रहे। इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।