मूंग की फसल से अधिक उत्पादन के लिए करें इस खाद का प्रयोग जाने कब और कितनी मात्रा डाले

Moong Ki Fasal Me Konsa Khad Dena Chahiye

Moong Ki Fasal Me Konsa Khad Dena Chahiye

मूंग की फसल में कौन सा खाद देना चाहिए? (Moong Ki Fasal Me Konsa Khad Dena Chahiye) : मूंग की खेती हमारे देश में साल में दो बार की जाती है। एक बर्षाकालीन मूंग की खेती और ग्रीष्मकालीन मूंग की खेती किसान करते है। किसान को मूंग की फसल से अधिक उत्पादन के लिए कुछ बातो का ध्यान रखना चाहिए।

मूंग एक दलहनी फसल है। मूंग में कई पोषक तत्व पाए जाते है और मूंग में प्रोटीन की मात्रा भी अधिक होती है। मूंग की खेती हमारे देश में राजस्थान राज्य में सब से अधिक होती है। राजस्थान राज्य की जलवायु मूंग की खेती के लिए उपयुक्त है। इन इन के अलावा भी अन्य राज्य में मूंग की खेती किसान करते है।

आज के इस ikhedutputra.Com के इस आर्टिकल के माध्यम से हम जानेंगे की मूंग की फसल में कौन सा खाद देना चाहिए? (Moong Ki Fasal Me Konsa Khad Dena Chahiye) ताकि उत्पादन अधिक मिले और किसान को बंपर मुनाफा हो शके यह सही जानकारी के लिए आप को हमारे साथ इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहना है।

मूंग की फसल में कौन सा खाद देना चाहिए? (Moong Ki Fasal Me Konsa Khad Dena Chahiye)

मूंग की फसल में पौधे की अच्छी विकास और अधिक उत्पादन प्राप्त करने के लिए किसान को 1 हैक्टर जमीन में 13 से 15 टन अच्छे से सड़ी गोबर की खाद मिट्टी की तैयारी के समय मिट्टी में मिला देनी चाहिए।इन से मूंग के पौधे की अच्छी ग्रोथ होती है और उत्पादन भी अधिक प्राप्त होता है इन के आलावा भी अन्य खाद का इस्तेमाल करना चाहिए।

मूंग की फसल में टेक्नोज़ेड खाद का प्रयोग जरूर करें इस में जिंक ऑक्साइड 14 प्रतिशत और सल्फर 67 प्रतिशत डब्ल्यूडीजी पाए जाते है जो मिट्टी में अच्छे से फेल जाता है। और मूंग के पौधे की जड़ो में जरुरी पोषक तत्व मिलने से पौधे अच्छे से विकास करता है। इन के अलावा आप सल्फर का भी प्रयोग करें सल्फर एमिनो एसिड और विटामिन का घटक है। सल्फर की कमी से पौधे की वृद्धि रुक शक्ति है और उत्पादन के साथ गुणवत्ता में भी कमी हो शक्ति है।

सल्फर मिट्टी की उर्वरक शक्ति को बरक़रार रखने में मदद करता है और मिट्टी के कणो को एक साथ जोड़ के रखने में भी मददगार होता है। अलावा मिट्टी की जल धारण शक्ति में भी सुधार होता है। इस लिए पौधे की जड़ो को अच्छे से पानी मिल जाता है और पौधे का अच्छे से विकास होता है।

मूंग की फसल में फर्टिस और टेक्नोज़ेड कितनी मात्रा में डाले?

मूंग की फसल में फर्टिस एक एकड़ के हिसाब से 6 किलोग्राम तक और टेक्नोज़ेड एक एकड़ के हिसाब से 4 किलोग्राम तक का डालना चाहिए। इन्हे आप मूंग की फसल जब बुवाई के बाद 20 से 25 दिन की हो जाए तब फर्टिस 3 किलोग्राम डाले और मूंग की फसल बुवाई के बाद जब 45 से 50 दिन की हो जाए तब 3 किलोग्राम खाद के साथ डालनी है। और जो टेक्नोज़ेड है इन्हे आप मुंग के बुवाई के बाद 20 से 25 दिन बाद खाद में अच्छे से मिला के डाल शकते है।

मूंग की फसल में यह खाद देने के लिए किसान को किसी खाद की दुकान में मिलेगा और नहीं मिले तो आप इन का ऑनलाइन ऑडर करवा के मनवा शकते है। यह फर्टिस खाद की 15 किलोग्राम की बोरी की कीमत 2160 रुपए में मिल जाते है और टेक्नोज़ेड खाद आप को 4 किलोग्राम की बोरी मिलती है जो 260 रुपए में मिलेगी। इन की कीमत कई जगह पर थोड़ी कम या ज्यादि हो शक्ति है।

मूंग की फसल में खाद कब और कितना देना चाहिए?

मूंग की फसल जब बुवाई के बाद 10 से 15 दिन की हो जाये तब आप एनपीके 19:19:19 खाद को एक लीटर पानी में 5 ग्राम तक का नाप और इन के साथ ह्यूमिक एसिड को एक लीटर पानी में 2 मिली का नाप रख के पौधे पर अच्छे से छिड़काव करें। इन से यह फायदा होगा की मूंग के पौधे की जड़ो का अच्छा विकास होगा और पौधे की रोगप्रतिरोधक शक्ति भी तेज हो जाएँगी। तो कई रोग और कीट अटैक नहीं करेगा

मूंग की फसल जब 30 से 40 दिन की हो जाए तब आप को एनपीके 00:52:34 खाद का इस्तेमाल करना है। इन्हे आप एक लीटर पानी में 5 ग्राम और धनजाइम गोल्ड 2 मिली एवं बोरोन 20प्रतिशत का 1 ग्राम नाप लेकर एक लीटर पानी में अच्छे से मिला के फसल पर छिड़काव करें इन से पौधे पर अधिक फूल अंकुरित होते है और फूल कम जड़ते है।

मूंग की फसल में खाद की मात्रा मूंग की फसल जब 45 से 50 दिन की हो जाए तब आप एनपीके 13:00:45 खाद का इस्तेमाल करें। इन्हे आप एक लीटर पानी में 5 ग्राम तक का नाप लेकर अच्छे से पानी में मिला के छिड़काव करें। इन का इस्तेमाल करने से मूंग के पौधे पर अधिक फलियों की संख्या बढ़ेगी इन के साथ जो फलियों में दाने है यह इन का आकार बढ़ेगा और आकर्षित दाने बनेगे।

अन्य भी पढ़े :

आज के इस आर्टिकल में हम ने आप को मूंग की फसल में कौन सा खाद देना चाहिए? (Moong Ki Fasal Me Konsa Khad Dena Chahiye) इन के बारे में अच्छी जानकारी बताई है। यह आर्टिकल आप को सेम की खेती के लिए बहुत हेल्फ फूल होगा और यह आर्टिकल आप को पसंद भी आया होगा ऐसी हम उम्मीद रखते है। और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा किसान भाई और अपने मित्रो को शेयर करे।

हमारे इस ब्लॉग ikhedutputra.com पर हर हमेेश किसान को खेती की विविध फसल के उन्नत बीज से लेकर उत्पादन और इन से होने वाली कमाई और मुनाफा तक की सारी बात बताई जाती है। इन के अलावा जो किसान के हित में सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली विविध योजना और खेती के नई तौर तरीके के बारे में भी बहुत कुछ जानने को मिलेगा।

इन सब की मदद से किसान खेतीबाड़ी से अच्छी इनकम कर सकता है। इस लिया आप हमारी यह वेबसाईट आईखेडूतपुत्रा को सब्सक्राब करे ताकि आप को अपने मोबाईल में रोजाना नई आर्टिकल की नोटिफिकेशन मिलती रहे। इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।