बिहार शुष्क बागवानी योजना : फलों वाले पौधे की खेती करने पर सरकार दे रही है 30,000 रुपये की सब्सिडी, ऐसे करे आवेदन

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
Rate this post
Bihar Shushk Bagwani Yojana

बिहार शुष्क बागवानी योजना (Bihar Shushk Bagwani Yojana) : देश में किसानो को आगे बढ़ने के लिए किसान को सरकार प्रोत्साहित कर रही है। इसके लिए सरकार द्वारा नई नई योजनाए चलाई जाती है। इसी प्रकार बिहार सरकर किसानो के लिए शुष्क बागवानी योजना (Shushk Bagwani Yojana) चला रही है। इस योजना के तहत सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली के माध्यम से किसानो को मेढ़ पर पेड़ लगाने के लिए बिहार सरकार सब्सिडी दे रही है। इस स्किम का लाभ लेने के लिए किसानो को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। शुष्क बागवानी योजना के तहत राज्य के सभी जिलों के किसान आवेदन कर सकते है।

अब बिहार की किसानो को फलो के पौधे लगाने पर बिहार शुष्क बागवानी योजना (Bihar Shushk Bagwani Yojana) के तहत आंवला, जामुन, कटहल, बेर, बेल, अनार, नींबू और मीठा नींबू लगाने पर बिहार सरकार 30,000 रुपये की सब्सिडी दे रही है। जल्दी से जानिए शुष्क बागवानी योजना कैसे उठा सकते हैं इस योजना का लाभ।

शुष्क बागवानी योजना में इतनी मिलती है सब्सिडी

किसान भाई बिहार कृषि विभाग और बागवानी निदेशालय की ओर से किए गए ट्रीट में के मुताबिक शुष्क बागवानी योजना के अंतर्गत राज्य के किसानो को शुष्क खेती करने के लिए सरकार 50% की सब्सिडी दे रही है। इस योजना के तहत किसान फल दर पौधे जैसे की आंवला, जामुन, कटहल, बेर, बेल, अनार, नींबू और मीठा नींबू लगाने पर प्रति लागत 60,000 रुपये का 50% यानि 30,000 रुपये ले सकते है। यह योजना के जरिये राशि जो आपको मिलाने वाली है यह राशि किसानो के कहते में आपो आप आ जायेगे।

शुष्क बागवानी योजना में तीन चरणों में मिलेगी सब्सिडी

किसान भाई आपको बता दें कि इन फलों की बागवानी के लिए किसानों को अधिकतम 60,000 रुपये की लागत का 50% सब्सिडी यानी 30,000 रुपये का लाभ किसानों को मिलेगा।

इस योजना से मिलने वाले लाभ की राशि बिहार सरकार द्वारा कुल 3 वर्षों में किसानों को दी जाएगी। इनमें से पहले साल में किसानों को 18,000 रुपये की राशि और दूसरे साल में 6,000 रुपये की राशि और तीसरे साल में 6,000 रुपये की राशि दी जाएगी। इस प्रकार कुल मिलाकर लाभार्थी किसानो को 30,000 रुपये की सब्सिडी मिलेगी। इस योजना के अंतर्गत किसान फलदार पौधे के अधिकतम चार हेक्टेयर और न्यूनतम 0.1 हेक्टेयर में खेती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

शुष्क बागवानी योजना में ऐसे कर सकते है आवेदन

बिहार के किसान भाई इस प्रकार आप सफलतापूर्वक शुष्क बागवानी योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जब आप ऑनलाइन आवेदन करते है तब आपको बारीक़ से बारीक़ की ध्यान रखना पड़ता है। इसलिए किसान भाई आप ध्यान रखे के कोई भूल न हो।

  • (1) किसानों को सबसे पहले बागवानी विभाग के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • (2) इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  • (3) जब वेबसाइड खुल जाये तब होम पेज पर आपको उद्यान निदेशालय अंतर्गत संचालित योजनाओं का लाभ लेने के लिए Online Portal के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • (4) क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
  • (5) किसान भाई जब आपके सामने सूक्ष्म सिंचाई आधारित शुष्क बागवानी योजना के लिए आवेदन का ऑप्शन आएगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • (6) इसके बाद आपके सामने नए पेज पर कुछ नियम और शर्तें आएंगी।
  • (7) किसान भाई आपको इन नियम और शर्तों को ध्यानपूर्वक पढ़कर जानकारी से सहमत वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. ऐसा करते ही आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
  • (8) किसान अब आपको आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना होगा।
  • (9) किसान सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको मांगे गए आवश्यक दस्तावेजों को भी अपलोड करना होगा।
  • (10)अंत में आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

अन्य भी पढ़े :

आज के इस आर्टिकल में हम ने आप को बिहार शुष्क बागवानी योजना (Bihar Shushk Bagwani Yojana) इन के बारे में अच्छी जानकारी बताई है। यह आर्टिकल आप को सेम की खेती के लिए बहुत हेल्फ फूल होगा और यह आर्टिकल आप को पसंद भी आया होगा ऐसी हम उम्मीद रखते है। और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा किसान भाई और अपने मित्रो को शेयर करे।

हमारे इस ब्लॉग ikhedutputra.com पर हर हमेेश किसान को खेती की विविध फसल के उन्नत बीज से लेकर उत्पादन और इन से होने वाली कमाई और मुनाफा तक की सारी बात बताई जाती है। इन के अलावा जो किसान के हित में सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली विविध योजना और खेती के नई तौर तरीके के बारे में भी बहुत कुछ जानने को मिलेगा।

इन सब की मदद से किसान खेतीबाड़ी से अच्छी इनकम कर सकता है। इस लिया आप हमारी यह वेबसाईट आईखेडूतपुत्रा को सब्सक्राब करे ताकि आप को अपने मोबाईल में रोजाना नई आर्टिकल की नोटिफिकेशन मिलती रहे। इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।

इस लेख को किसान के साथ शेयर करे...

Leave a Comment