मुर्गी पालन के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार दे रही है लोन ऐसे करे आवेदन

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
4.3/5 - (6 votes)

नमस्ते किसान बंधू आज के इस आर्टिकल में हम मुर्गी पालन के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार दे रही है लोन ऐसे करे आवेदन (Murgi Palan Ke Liye Kendra Sarkar Aur Rajya Sarkar De Rahi Hai Loan Ase Kare Avedan) इन के बारे में विस्तार से जानेंगे।

Murgi Palan Ke Liye Kendra Sarkar Aur Rajya Sarkar De Rahi Hai Loan Ase Kare Avedan

हमारे देश भारत में कई किसान खेती के साथ साथ पशुपालन भी करते है, पशुपालन एक आम किसान की कमाई बढ़ाने में महत्त्व पूर्ण भूमिका निभाता है, पशुपालन के अलावा भी एक व्यवसाय ऐसा है की इस को शुरू करने के लिए सरकारश्री 75% प्रतिशत की लोन भी दे रही है।

हमारे देश के सभी किसान के लिए बहुत खुश खबरी है की केंद सरकार 50% तक का और राज्य सरकार 90% तक का अनुदान देने का निर्णय किया है। हमारे देश में किसान खेती के साथ साथ आमदनी को दोगुना करने से लिए मुर्गी पालन, बटेर पालन, मछली पालन, भेड़ बकरी पालन, आदि व्यवसाय शुरू करने के लिए सरकार लोन देरही है।

आज के इस आर्टिकल में हम जानेगे की मुर्गी पालन के लिए लोन कैसे ले और कहा आवेदन करना होगा, मुर्गी पालन के लिए लोन लेने के लिए कौन से दस्तावेजों की जरूरत होगी, इस योजना में कितना और किस को लाभ मिलेगा बात करे तो मुर्गी पालन लोन सेने के लिए आप को कई बातोंका धयान देना होगा तो आई ए मुर्गी पालन लोन (सब्सिडी) के बारे में विस्तार से जानकारी हाशिल करेंगे।

अन्य भी पढ़े : फसलों में पोषक तत्वों की कमी एवं उसका फसलों पर प्रभाव

मुर्गी पालन योजना

मुर्गी पालन योजना का संचालित नेशनल लाइव स्टॉक मिशन द्वारा की जाती है, यह योजना का मुख्य उदेशीय है की किसान की आर्थिक स्थिति में सुधार लाना और मुर्गी पालन व्यवसाय को आगे बढ़ाना, और अधिक से अधिक किसान इस योजना का लाभ ले और मुर्गी पालन व्यवसाय शुरू करे।

मुर्गी पालन के लिए केंद सरकार तो सब्सिडी दे रही है पर छत्तीसगढ़ राज्य सरकार भी मुर्गी पालन व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए लोन दे रही है पर आप को बता दे की यह छत्तीसगढ़ राज्य सरकार सिर्फ छत्तीसगढ़ राज्य के लोगो कोही सब्सिडी दे रही है। इस लिए छत्तीसगढ़ राज्य के लोगो के लिए यह एक बड़ी खुश खबरि है।

मुर्गी पालन के लिए कितना अनुदान मिलेंगे

किसान की आर्थिक परिस्थिति में सुधार और मुर्गी पालन व्यवसाय को अधिक बढ़ाने के लिए केंद सरकार 50% तक का अनुदान देगी पर छत्तीसगढ़ राज्य के किसान को 90% तक का अनुदान मिलेगा।

भारत के छत्तीसगढ़ राज्य सरकार यानि के छत्तीसगढ़ पशुधन विभाग ने निर्णय किया है की 80 बटेर और 45 मुर्गी के चूजे की खरीदी करने के लिए किसान को 3000 रुपिए की जरुरत पड़ेगी।

छत्तीसगढ़ राज्य के सामान्य किसान को 75% तक की और पचात वर्ग के किसान को 90% तक की सब्सिडी मिलेंगी जैसे की सामान्य वर्ग के लोगो को या किसान को 80 बटेर के चूजे और 45 मुर्गी के चूजे खरीदने के लिए 750 रुपिए पे करना होगा और जो बाकि रकम 2250 रुपिए सरकार देगी।

पचात वर्ग के किसान और लोगो जैसे की SC एवं ST को मुर्गी पालन या बटेर पालन के लिए 90% तक की सब्सिडी मिलेंगी अगर इनको 80 बटेर और 45 मुर्गी के चूजे की खरीदी करनी है तो 300 रुपिए पे करना होगा और जो बाकि की रकम 2700 रुपिए है वह सरकार श्री देगी।

यह भी पढ़े : कददू की खेती कैसे और कब करे इस खेती में है लाखो की कमाई जाने पूरी जानकारी

यह योजना का लाभ कितने किसान को मिलेगा

हमारे देश के पशुधन विभाग ने बताया है की यह योजना का लाभ 21 हजार से भी अधिक किसान को यह लाभ मिलेगा। हमारे देश भारत का छत्तीसगढ़ राज्य बहुत आदिवासी राज्य है। यहां के ST और SC वर्ग के लोगो (किसान) को अपनी आजीविका ले लिए बहुत महेनत और संघर्ष करना पड़ता है इस लिए पचात वर्ग के किसान को काफी लाभ दिए जा रहे है।

यह योजना का लाभ कैसे ले

किसान को यह योजना का लाभ लेने के लिए कई बातो का ध्यान रखना चाहिए। अगर आप मुर्गी पालन लोन 50% तक की सब्सिडी केंद सरकार से लेनी है तो आप को नेशनल लाइव स्टॉक मिशन की ऑफिशियल वेबसाइट https://nlm.udyamimitra.in/ पर जा कर माहिती जानले।

किन्तु आप छत्तीसगढ़ राज्य के निवासी है तो आप आपने नजदीक के पशुधन विभाग का संपर्क करे और जरुरी माहिती प्राप्त कर के इस योजना का लाभ ले शकते है।

मुर्गी पालन लोन लेने के लिए कीं कीं से दस्तावेजों की जरुरत होगी

अगर आप मुर्गी पालन लोन लेना चाहते है तो कुछ इस प्रकार के दस्तावेज या आधार पुरावा की जरुरत पड़ेगी। और अधिक जानकारी के लिए आप नजदीक के पशुधन विभाग की मुलाकात जरूर करे।

  • पासपोर्ट साइज के फोटो
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • वोटर आईडी
  • राशन कार्ड
  • बैंक स्टेटमेंट
  • मुर्गी पालन वयवसाय की प्रोजेक रिपोर्ट फ़ाइल

इसे भी पढ़े : धान की फसल में दिखाई देने वाले रोग और इन रोग का उपचार केसे करे जाने पूरी जानकारी

आज के इस आर्टिकल के माध्यम से आप को मुर्गी पालन के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार दे रही है लोन ऐसे करे आवेदन (Murgi Palan Ke Liye Kendra Sarkar Aur Rajya Sarkar De Rahi Hai Loan Ase Kare Avedan) लेने के हेतु विस्तार से जानकारी दी गई है।

हम आप को इस प्रकार की योजना और कृषि की विविध फसल की जानकरी देते रहते है और नई तौरतरीके के बारे में भी बहुत कुछ बताते रहते है।

यह माहिती आप को मुर्गी पालन लोन लेने के लिए बहुत हेल्प फूल होगी और यह माहिती आप को पसंद भी आई होगी ऐसी हम उम्मीद रखते है यह आर्टिकल ज्यादा से ज्यादा अपने किसान भाई को शेयर करे।

और ikhedutputra.com को सब्सक्राब करे ताकि आप को नई फसल की खेती की जानकारी सब से पहले मिले इस आर्टिकल के अंत तक बने रहने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

इस लेख को किसान के साथ शेयर करे...

नमस्कार किसान मित्रो, में Mavji Shekh आपका “iKhedutPutra” ब्लॉग पर तहेदिल से स्वागत करता हूँ। मैं अपने बारे में बताऊ तो मैंने अपना ग्रेजुएशन B.SC Agri में जूनागढ़ गुजरात से पूरा किया है। फ़िलहाल में अपना काम फार्मिंग के साथ साथ एग्रीकल्चर ब्लॉग पर किसानो को हेल्पफुल कंटेंट लिखता हु।

Leave a Comment

buttom-ads (1)