किसान सहजता से यह पीएम कुसुम योजना सोलर पंप का ऑनलाइन आवेदन कर शकता है।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
5/5 - (1 vote)
PM Kusum Yojana 2023 Avedan Kaise Kare

किसान बड़ी आसानी से पीएम कुसुम योजना का लाभ उठा शकता है।

पीएम कुसुम योजना 2023 आवेदन कैसे करे (PM Kusum Yojana 2023 Avedan Kaise Kare) : सरकार की तरफ से यह पीएम कुसुम योजना चलाई जा रही है और इस योजना का खास उद्देश्य यही है की किसान भाई को सोलर पंप प्रदान करना है। हमारे देश के कई सारे किसान भाई फसल की सिंचाई के लिया पेट्रोल पंप या डीजल पंप की मदद लेते है। पर अब के बाद यह कुसुम योजना से सौर उर्जा से पंप चलाया जाएगा। और किसान को सिंचाई के लिया जो लागत होती है इन में भी राहत रहेगी।

पीएम कुसुम योजना 2023 आवेदन कैसे करे (PM Kusum Yojana 2023 Avedan Kaise Kare)

किसान को पीएम कुसुम योजना में सिंचाई के लिए सोलर पैनल की सुविधा दी जाती है। किसान को इस योजना में केंद्र सरकार की तरफ से 90 प्रतिशत तक की राहत मिलती है। और कुल लागत में से 10 प्रतिशत तक की रकम किसान को खुद को भुगतना है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसान को कुछ दस्तावेज की जरूरत होगी और बड़ी आसानी से इस PM Kusum Yojana का ऑनलाइन आवेदन कर के लाभ उठा शकता है।

यह पीएम कुसुम योजना क्या है?

यह प्रधानमंत्री कुसुम योजना सोलर पंप लगाने के लिया सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली योजना है। इस योजना में जुड़ना भी बहुत आसान है। इस में जुड़ने के लिया आप भारत देश के नागरिक होना चाहिए और ग्रामीण विस्तार में आप की जमीन होनी चाहिए। पर आप के पास खुद की जमीन नहीं है तो आप लीच पर जमीन ले सकते है और इस योजना का लाभ उठा सकते है।

इस पीएम कुसुम योजना का लाभ कौन कौन ले सकते है?

इस पीएम कुसुम योजना (PM KUSUM YOJANA) ka लाभ भारत का हर नागरिक बड़ी आसानी से ले सकता है। इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन फॉर्म भर के सोलर पंप अपनी खेत में लगा के सिंचाई कर शकते है और बाकि बची सौर ऊर्चा बेच शकते है और इन से भी कमाई कर शकते है।

PM Kusum Yojana 2023 Avedan Kaise Kare

कौन कौन से दस्तावेजों की जरूरत होगी?

  • लाभार्थी का आधार कार्ड
  • 2 पासपोर्ट साइज के फोटो
  • वोटर आईडी
  • राशन कार्ड
  • बैंक खाता पासबुक
  • मोबई नंबर जो आधार कार्ड से लिंक है
  • पंजीकरण की कॉपी
  • ऑथोराइजेशन
  • जमीन के दस्तावेज

कुसुम योजना के लाभ किसे मिलेगा?

  • हमारे देश भारत के सभी किसान
  • सहकारी समितियां
  • पंचायत
  • किसान उत्पादन संगठन
  • जल उपभोक्ता एसोसिएशन
  • किसानों का समूह

इस पीएम कुसुम योजना में सब्सिडी कितनी मिलती है?

यह प्रधानमंत्री कुसुम योजना में सोलर पंप के लिया सरकार की तरफ से 90 प्रतिशत तक की सब्सिडी प्रदान की जाती है। इन में केंद्र सरकार 30 प्रतिशत और राज्य सरकार 30 प्रतिशत दोनो की तरफ से 60 प्रतिशत तक की सब्सिडी मिलेगी। इन के अलावा बैंक द्वारा 30 प्रतिशत तक ऋण की सुविधा मिलती है। इन तीनो को मिलाने से 90 प्रतिशत तक की सब्सिडी मिलती है और जो बाकी बची 10 प्रतिशत वे किसान को भुगतना है।

कुसुम योजना 2023 का ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

  • पीएम कुसुम योजना का ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना बड़ा आसान है। इस ले लिया आप इन की आधिकारिक वेबसाइट https://mnre.gov.in/ पर जाना होगा।
  • यह पर आप को ऑनलाइन आवेदन करने का विकल दिखाई देगा।
  • इस विकल्प पर क्लिक करे इन के बाद एक फॉर्म खुल के आप के सामने आ जाएगा।
  • यही फार्म में जो विगत आप को दिखाई दे रही है इन सारी विगत को भर दे और एक बार इन को अच्छे से पढ़ ले।
  • बाद में जो सबमिट (Submit) बटन है इन के पर क्लिक करे।
  • यह सब हो जाने के बाद आप को कुल लागत की 10 प्रतिशत रकम विभाग द्वारा अनुमोदित आपूर्तिकर्ताओं को जमा करने को कहा जाता है।
  • यह सब हो जाने के बाद आप के खेत में कुछ ही दिनों में सोलर पंप लगा दिया जाता है।

अन्य भी पढ़े :

आज के इस आर्टिकल में हम ने आप को पीएम कुसुम योजना 2023 आवेदन कैसे करे (PM Kusum Yojana 2023 Avedan Kaise Kare) इन के बारे में अच्छी जानकारी बताई है। यह आर्टिकल आप को सेम की खेती के लिए बहुत हेल्फ फूल होगा और यह आर्टिकल आप को पसंद भी आया होगा ऐसी हम उम्मीद रखते है। और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा किसान भाई और अपने मित्रो को शेयर करे।

हमारे इस ब्लॉग ikhedutputra.com पर हर हमेेश किसान को खेती की विविध फसल के उन्नत बीज से लेकर उत्पादन और इन से होने वाली कमाई और मुनाफा तक की सारी बात बताई जाती है। इन के अलावा जो किसान के हित में सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली विविध योजना और खेती के नई तौर तरीके के बारे में भी बहुत कुछ जानने को मिलेगा।

इन सब की मदद से किसान खेतीबाड़ी से अच्छी इनकम कर सकता है। इस लिया आप हमारी यह वेबसाईट आईखेडूतपुत्रा को सब्सक्राब करे ताकि आप को अपने मोबाईल में रोजाना नई आर्टिकल की नोटिफिकेशन मिलती रहे। इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।

इस लेख को किसान के साथ शेयर करे...

नमस्कार किसान मित्रो, में Mavji Shekh आपका “iKhedutPutra” ब्लॉग पर तहेदिल से स्वागत करता हूँ। मैं अपने बारे में बताऊ तो मैंने अपना ग्रेजुएशन B.SC Agri में जूनागढ़ गुजरात से पूरा किया है। फ़िलहाल में अपना काम फार्मिंग के साथ साथ एग्रीकल्चर ब्लॉग पर किसानो को हेल्पफुल कंटेंट लिखता हु।

Leave a Comment

buttom-ads (1)