पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना आवेदन से लेकर बैंक खाते में सब्सिडी आने तक की सम्पूर्ण जानकारी : PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana 2024

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
Rate this post
PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना (PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana) : हमारे देश भारत सरकार की तरफ से देशवासियो के लिए अलग अलग समय पर विविध योजना शुरू होती है और इन सभी सरकारी योजना से देश के सभी परिवार जानो को काफी मदद भी मिलती है। सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana माध्यम वर्ग के लोगो के लिए और गरीब वर्ग के लोगो को फ्री में बिजली मिले इस लिए पुरे देश में 1 करोड़ घरो पर सोलर पैनल लगाने का निषय किया है।

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना (pm surya ghar muft bijli yojana in hindi) से लोगो को फ्री में बिजली मिलेगी और ग्रीन एनर्जी मिशन को भी बढ़ावा देते हुए इस बिजली से पर्यावरण का संतुलन भी नहीं बिगड़ेगा और कई बेरोगार युवा को रोजगारी भी मिल जाएगी। पीएम सूर्य घर फ्री बिजली योजना में सोलर प्लांट लगाने के लिए 30,000 से लेकर 78,000 हजार रुपए तक की सब्सिडी सरकार देती है।

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना (PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana)

वित् मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2024-25 में पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना शुरू करने की घोषणा की थी और इस योजना में घर पर सोलर पीनल लगाने के लिए सब्सिडी मिलती है। इस से कई परिवार को फ्री में बिजली मीलेगी और बिजली बिल भी भरने से मुक्ति मिलेगी तो कुछ पैसो की बचत भी हो जाएगी। इस पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का मुख्य उदेश्य है 1 करोड़ घर को हर महीने 300 यूनिट फ्री में बिजली देना।

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की पात्रता क्या है?

इस योजना में आवेदन भारत के देश के हर निवासी कर शकते है। इस में आवेदन की आयुसीमा 18 साल से अधिक होनी चाहिए। इस योजना में गरीब वर्ग और माध्यम वर्ग के सभी लोगो को सब्सिडी का लाभ मिलेगा। और इस में सभी जाती के लोग आवेदन कर शकते है।

आवेदन करने के लिए कौन से दस्तावेज की जरुरत होगी?

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना (PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana) में आवेदन करने के लिए कुछ दस्तावेज की जरूरत होगी जो कुछ इस प्रकार के है।

  • लाभार्थी का आधार कार्ड
  • आधार कार्ड से लिंक मोबाईल नंबर
  • पासपोर्ट साइज के फोटो
  • रहेठांण प्रमाण पत्र
  • बिजली का बिल
  • बैंक खता पासबुक
  • राशन कार्ड
  • इनकम का सर्टिफिकेट

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की लिंक

RegistrationClick Here
LoginClick Here
Subsidy StructureClick Here
DISCOM Portal LinkClick Here
Bank Financing OptionsClick Here

इस पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना आवेदन से लेकर सब्सिडी मिलने की पूरीजानकारी

  • इस पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में आवेदन करने के लिए आप को ऊपर बताई सभी दस्तावेज को साथ रख के इन की ऑफिशियल वेबसाइट https://pmsuryaghar.gov.in पर जाना होगा।
  • ऑफिशियल वेबसाइट खुल जाने के बाद आप को रूफटॉप सोलर के लिए आवेदन करें (Apply for Rooftop Solar) बटन पर क्लिक करना है।
  • स्टेट, डिस्ट्रिक्ट और इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी का चुनाव करें और अपना कंज्यूमर अकाउंट नंबर दाखल करें और जो नेक्स्ट बटन दिखाई दे इन से अगले पेज पर जाए
  • अब आप को अपना ईमेल अड्रेस और मोबाईल नंबर लिखना है। इन के बाद रजिस्ट्रेशन पूरा करें
  • बाद में आप को अपने कंज्यूमर अकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर के साथ लॉग इन होना है। इन के बाद फॉर्म खुल जायेगा इस में रूफटॉप सोलर के लिए आवेदन कर शकते है।
  • रूफटॉप सोलर के लिए आवेदन हो जाने के बाद, डिस्कॉम से feasibility approval की थोड़ी देर लगेगी. एक बार feasibility approval मंजूर हो जाने पर अपने डिस्कॉम में रजिस्टर्ड सेलर के माध्यम से प्लांट इंस्टॉल करें.
  • प्लांट डिटेल जमा करें और इंस्टॉलेशन खत्म होने के बाद नेट मीटर के लिए आवेदन करें.
  • नेट मीटर की इंस्टॉलेशन और डिस्कॉम निरीक्षण के बाद वे पोर्टल से एक कमीशनिंग सर्टिफिकेट तैयार होगा
  • एक बार जब आप कमीशनिंग रिपोर्टमिल जाये तो पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना पोर्टल पर लॉग इन करके अपनी बैंक अकाउंट डिटेल और एक कैंसिल चेक जमाकरना होगा. यह सब हो जाने के बाद आपको 30 दिनों के अंदर आपके बैंक खाते में सब्सिडी मिली जाएगी.

pm surya ghar muft bijli yojana csc | pm surya ghar muft bijli yojana tamil | pm surya ghar muft bijli yojana in hindi

अन्य भी पढ़े :

आज के इस आर्टिकल में हम ने आप को पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना (PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana) इन के बारे में अच्छी जानकारी बताई है। यह आर्टिकल आप को सेम की खेती के लिए बहुत हेल्फ फूल होगा और यह आर्टिकल आप को पसंद भी आया होगा ऐसी हम उम्मीद रखते है। और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा किसान भाई और अपने मित्रो को शेयर करे।

हमारे इस ब्लॉग ikhedutputra.com पर हर हमेेश किसान को खेती की विविध फसल के उन्नत बीज से लेकर उत्पादन और इन से होने वाली कमाई और मुनाफा तक की सारी बात बताई जाती है। इन के अलावा जो किसान के हित में सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली विविध योजना और खेती के नई तौर तरीके के बारे में भी बहुत कुछ जानने को मिलेगा।

इन सब की मदद से किसान खेतीबाड़ी से अच्छी इनकम कर सकता है। इस लिया आप हमारी यह वेबसाईट आईखेडूतपुत्रा को सब्सक्राब करे ताकि आप को अपने मोबाईल में रोजाना नई आर्टिकल की नोटिफिकेशन मिलती रहे। इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।

इस लेख को किसान के साथ शेयर करे...

नमस्कार किसान मित्रो, में Mavji Shekh आपका “iKhedutPutra” ब्लॉग पर तहेदिल से स्वागत करता हूँ। मैं अपने बारे में बताऊ तो मैंने अपना ग्रेजुएशन B.SC Agri में जूनागढ़ गुजरात से पूरा किया है। फ़िलहाल में अपना काम फार्मिंग के साथ साथ एग्रीकल्चर ब्लॉग पर किसानो को हेल्पफुल कंटेंट लिखता हु।

Leave a Comment

buttom-ads (1)