राधिका भिंडी की खेती कब होती है (Radhika Bhindi Ki Kheti Kab Hoti Hai)
भिंडी की यह राधिका किस्में लंबे समय तक उत्पादन देती है यहाँ जाने पूरी जानकारी
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए 👉🏿👉🏿👉🏿 यहां क्लिंक करे
हमारे देश भारत में भिंडी की खेती बहुत किसान बंधु करते है और अच्छा उत्पादन प्राप्त कर के मार्केट भाव अच्छा मिलने पर बंपर मुनाफा पाते है। अगर आप भी एक किसान है और आप ने भी फरवरी महीने में भिंडी की खेती करना चाहते है तो आप के लिया यह आर्टिकल वरदान रूप साबित होनेवाला है। आई ए जानते है भिंडी की यह राधिका हाइब्रिड किस्में के बारे में।
फरवरी महीने में किसान भिंडी की खेती कर के अच्छा उत्पादन और अच्छी कमाई कर सकते है। भिंडी की यह अडवांटा सीड्स की राधिका वैराइट इस समय किसान अपनी खेत में लगाते है तो आगे जाकर भिंडी की यह उन्नत किस्में किसान को अधिक पैदावार देती है और अच्छी किसान कमाई कर सकते है।
राधिका भिंडी की खेती कब होती है (Radhika Bhindi Ki Kheti Kab Hoti Hai)
भिंडी की यह उन्नत किस्में राधिका के बीज की बुवाई आप साल में किसी भी समय कर सकते है और यह जो अडवांटा सीड्स की राधिका वैराइट है वे अच्छी पैदावार देती है। इन के बीज की बुवाई आप मुख्य खेत में जून, जुलाई, नवंबर, फरवरी, मार्च, बात करे तो पूरे साल में किसी भी महीने में आप यह राधिका भिंडी के बीज की बुवाई कर सकते है।
राधिका भिंडी कितने दिन में लगती है?
राधिका भिंडी के बीज बुवाई के बाद आप 45 से 55 दिन में पहेली पौधे से फलियों की तुड़ाई कर सकते है। इन के पौधे और भिंडी के पौधे से कई गुना ज्यादा फलियों की तुड़ाई देता है। भिंडी का यह पौधा का अच्छा विकास होता है। इस लिए इन के पौधे से उत्पादन भी लंबे समय तक मिलता है। यानी के तुड़ाई होने के बाद 5 से 6 महीने तक पैदावार मिलती रहती है। इतना ही नहीं चाहे तो आप इन के पौधे से 8 से 9 महीने तक फलियों की तुड़ाई कर सकते है।
उत्पादन कितना होता है?
भिंडी की यह राधिका उन्नत किस्में के बीज की बुवाई किसान ने एक एकड़ में की है तो आप को 20 से 25 टन का उत्पादन बड़ी आसानी से प्राप्त होता है। और यह उत्पादन क्षमता आप की मेहनत पर भी निर्भर रहता है। भिंडी की फसल से अच्छा उत्पादन प्राप्त करने है तो आप को योग्य समय पर कुछ खाद और दवाई का छिड़काव भी करना होगा। तब जाकर अधिक उत्पादन मिलता है और अच्छी कमाई होती है।
राधिका भिंडी की खेती कब होती है (Radhika Bhindi Ki Kheti Kab Hoti Hai) : भिंडी की यह राधिका उन्नत किस्में के बीज की बुवाई आप ने कभी की है तो आप का अनुभव हमे कोमेंट जरूर करे। और यह अडवांटा सीड्स की राधिका किस्में आप को कैसी लगी और इन की खेती में कितना उत्पादन मिला और इन की फलियों की तुड़ाई करने में भी कोई दिकट हुई या नही यह सारी बात हमे जरूर कमेंट में बताए।
हमारे इस ikhedutputra.com वेबसाइ आप को हर हमेश खेती से जुड़ी सही और अच्छी खबर मिलती रहे इस लिया हमारी इस वेबसई को आप सुब्सक्रब जरूर करे और यह माहिती आप को पसंद आई होगी ऐसी हम उम्मीद रखते है। यह आर्टिकल आप अपने किसान बंधु को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे।
इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिया आप सभी किसान बंधु का तहेदिल से धन्यवाद।