रोटावेटर पर कितनी सब्सिडी मिलती है (Rotavator Par Kitni Subsidy Milti Hai) : सरकार की और से किसानो को सस्ती सर पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराने के उदेश्य से कृषि यंत्र अनुदान योजना चलाई जा रही है। रोटावेटर की यह योजना अलग अलग राज्यों में अलग अलग नामो से चल रही है। जैसे की राजस्थान में ‘कृषि यंत्र अनुदान योजना’, उत्तर प्रदेश और बिहार में ‘कृषि यंत्रीकरण योजना’ और मध्य प्रदेश में ई-कृषि यंत्र अनुदान योजना चलाई जा रही है।
किसान को रोटावेटर की खरीदी पर राज्य सरकार भारी सब्सिडी दे रही है। किसान को राज्य सरकार रोटावेटर की खरीदी पर 50,000 रूपये तक की सब्सिडी दे रही है। ऐसे में किसान सरकारी सब्सिडी का लाभ प्राप्त करके सस्ती दर पर रोटावेटर की खरीद कर सकते हैं। इसलिए राज्य सरकार की और से हर प्रदेश के किसानो को आमंत्रित किए है। इच्छुक किसान राज्य सरकार की योजना के तहत रोटावेटर पर सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं।
किसानो को आसानी हो इसलिए हमारे इस ikhedutputra.com के माध्यम से आज हम रोटावेटर की खरीदी के बारेमे सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले है। इन जानकारी से किसान भाइयो को बहुत ज्यादा लाभ मिलेगा। इसलिए आज हम आपको रोटावेटर की सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है।
रोटावेटर क्या है और किस काम आता है?
किसान भाई रोटावेटर खेती की एक ऐसी मशी है जो ट्रैक्टर के साथ जोड़कर खेत में सलाया जाता है। रोटावेटर मशी की सहाय से किसान गेहूं, मक्का, और गन्ना की कटाई कर सकते है। और इसका मिश्रण बनाकर मिट्टी में मिला सकते है। रोटावेटर के उपयोग से खेत की मिट्टी उपजाऊ बनती है। इससे मिट्टी की सेहत सुधरी है जिससे खेत अगली फसल की बुवाई के लिए तैयार हो जाती है। इस तरह रोटावेटर फसल अवशेष प्रबंधन के कार्य के लिए बेहतरीन कृषि मशीन है।
रोटावेटर पर कितनी मिल रही है सब्सिडी?
किसान भाई राज्य सरकार की और से रोटावेटर की खरीदी पर किसान को 40 से 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जा रही है। कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, लघु व सीमांत किसानों व महिला किसानों को 20 बीएचपी से अधिक की क्षमता से 35 बीएचपी की क्षमता तक वाले रोटावेटर की कीमत का 50 प्रतिशत या अधिकतम 42,000 से 50,400 रुपये तक की सब्सिडी दी जाएगी। वहीं अन्य श्रेणी के किसानों को रोटावेटर पर 40 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी। जो 34,000 रुपये से लेकर 40,300 रुपये तक मिल सकता है।
रोटावेटर की कीमत क्या है?
किसान भाई बाजार में कई सारे प्रसिद्ध कंपनियो के रोटावेटर उपलब्ध है। महिंद्रा एंड महिंद्रा, शक्तिमान, मास्कीओ गास्पार्दो, करतार,पैंगो आदि कई साडी प्रमुख कंपनियों के रोटावेटर शामिल है। बाजार में रोटावेटर की कीमत की बात करे तो 50,000 रुपये से लेकर 2 लाख रुपये तक बाजार में मिलता है। रोटावेटर की कीमत इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन पर निर्भर करती है।
किसान भाई आपको बता दें कि सब्सिडी पर रोटावेटर की खरीद के लिए लाभार्थी को कृषि विभाग की सूची में दर्ज कंपनियों के डीलरों से ही कृषि यंत्र या मशीन की खरीदी करनी होगी तभी आपको सब्सिडी का लाभ मिलेगा। अपने क्षेत्र के अधिकृत कृषि डीलर की जानकारी के लिए किसान भाई अपने जिले के कृषि विभाग से संपर्क करके इसका पता कर सकते हैं।
रोटावेटर के लिए क्या है शर्तें?
किसान भाई राज्य सरकार की ओर से रोटावेटर की खरीद के लिए कुछ शर्तें निर्धारित की गई हैं। उन्हीं शर्तों को पूरा करने पर ही रोटावेटर पर सब्सिडी का लाभ दिया जाएगा। ऐसे में आवेदन से पूर्व आपको इसके बारे जानकारी होना जरूरी है। रोटावेटर के लिए आवेदन के लिए शर्तें इस प्रकार से है।
( 1 ) आवेदक के पास स्वयं के नाम से कृषि भूमि हो या अविभाजित परिवार की स्थिति में राजस्व रिकार्ड में आवेदक का नाम होना जरूरी है।
( 2 ) ट्रैक्टर चलित कृषि यंत्र के लिए सब्सिडी का लाभ प्राप्त करने के लिए ट्रैक्टर का रजिस्ट्रेशन आवेदक के नाम से होना चाहिए।
( 3 ) एक किसान को विभाग की किसी भी योजना में एक प्रकार के कृषि यंत्र पर तीन वर्ष की समयावधि में केवल एक बार ही अनुदान दिया जाएगा।
( 4 ) एक किसान को एक वित्तीय वर्ष में सभी योजनाओं में अलग प्रकार के अधिकतम तीन कृषि यंत्रों पर अनुदान दिया जाएगा।
( 5 ) राज्य के किसी भी जिले में पंजीकृत निर्माता अथवा विक्रेता, जिनकी सूची राजकिसान साथी पोर्टल पर प्रदर्शित हो, से कृषि यंत्र क्रय करने पर ही अनुदान दिया जाएगा।
रोटावेटर की खरीदी पर सब्सिडी के लिए कैसे करे आवेदन?
चले आज है राजस्थान की बात करते है। यदि आप राजस्थान के किसान है तो आप कृषि यंत्र अनुदान योजना राजस्थान के तहत रोटावेटर पर सब्सिडी का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको इस योजना के लिए आधिकारिक राजकिसान पोर्टल पर आवेदन करना होगा। पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों का रैंडमाइजेशन के बाद ऑनलाइन वरीयता क्रम के आधार पर निस्तारण किया जाएगा। जो किसान स्वयं आवेदन करना चाहते हैं, वे राजकिसान पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। यदि स्वयं आवेदन नहीं कर सकते हैं तो आप अपने नजदीकी ई-मित्र केंद्र पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
आप आवेदन पत्र ऑनलाइन जमा किए जाने की प्राप्ति रसीद ऑनलाइन ही प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन करते समय आपके पास आधार कार्ड, जनाधार कार्ड, जमाबंदी की नकल जाति प्रमाण पत्र, ट्रैक्टर का पंजीयन प्रमाण-पत्र की प्रति की आवश्यकता होगी।
रोटावेटर योजना की सब्सिडी की भुगतान की प्रक्रिया क्या है?
राज्य के किसान यह योजना के तहत कृषि यंत्रों की खरीदी पर सब्सिडी का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, उन्हें कृषि यंत्रों की खरीद कृषि कार्यालय की प्रशासनिक स्वीकृति जारी होने के बाद ही में करनी होगी। स्वीकृति की सूचना किसान को मोबाइल संदेश या अपने क्षेत्र के कृषि पर्यवेक्षक के माध्यम से दी जाएगी। कृषि यंत्र की खरीद के बाद कृषि पर्यवेक्षक या सहायक कृषि अधिकारी द्वारा कृषि यंत्र/मशीन का भौतिक सत्यापन किया जाएगा। सत्यापन के समय कृषि यंत्र की खरीद का बिल प्रस्तुत करना होगा। इसके बाद ही अनुदान का भुगतान किसान के बैंक खाते में ऑनलाइन किया जाएगा।
रोटावेटर योजना से संबंधित महत्वपूर्ण लिंक
योजना के लिए आधिकारिक वेबसाइट लिंक- rajkisan.rajasthan.gov.inhttps
योजना में आवेदन हेतु डायरेक्ट लिंक- https://rajkisan.rajasthan.gov.in
योजना का हेल्पलाइन नंबर- 0141-2927047, 0141-2922613
अन्य भी पढ़े :
- गर्मी के मौसम में मूली की खेती कर के मात्र 30 दिवस में कमाई शुरू जाने तरीका
- हाइब्रिड नारियल की खेती और उन्नत किस्में जो तगड़ा उत्पादन के लिए जानी जाती है।
- हाइब्रिड नारियल की खेती और उन्नत किस्में जो तगड़ा उत्पादन के लिए जानी जाती है।
आज के इस आर्टिकल में हम ने आप को रोटावेटर पर कितनी सब्सिडी मिलती है (Rotavator Par Kitni Subsidy Milti Hai) इन के बारे में अच्छी जानकारी बताई है। यह आर्टिकल आप को सेम की खेती के लिए बहुत हेल्फ फूल होगा और यह आर्टिकल आप को पसंद भी आया होगा ऐसी हम उम्मीद रखते है। और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा किसान भाई और अपने मित्रो को शेयर करे।
हमारे इस ब्लॉग ikhedutputra.com पर हर हमेेश किसान को खेती की विविध फसल के उन्नत बीज से लेकर उत्पादन और इन से होने वाली कमाई और मुनाफा तक की सारी बात बताई जाती है। इन के अलावा जो किसान के हित में सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली विविध योजना और खेती के नई तौर तरीके के बारे में भी बहुत कुछ जानने को मिलेगा।
इन सब की मदद से किसान खेतीबाड़ी से अच्छी इनकम कर सकता है। इस लिया आप हमारी यह वेबसाईट आईखेडूतपुत्रा को सब्सक्राब करे ताकि आप को अपने मोबाईल में रोजाना नई आर्टिकल की नोटिफिकेशन मिलती रहे। इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।