टमाटर की खेती में कौन सी खाद डाले (Tamatar Ki Kheti Me Kaun Si Khad Dale) : हमारे देश के कई किसान भाई सब्जी वर्गी फसल की खेती करते है और अच्छा उत्पादन के साथ अच्छी कमाई भी करते है। कई किसान भाई को सब्जी वर्गी फसल की खेती के बारे में बहुत जानकारी नहीं होती है इस लिए इन किसान भाई को उत्पादन कम प्राप्त होता है और मुनाफा भी अच्छाखासा नहीं होता है।
किसान को टमाटर की खेती में अधिक उत्पादन प्राप्त करना है तो कुछ बातो का ध्यान रखना चाहिए। ताकि टमाटर की फसल अच्छे से विकास करेंगी और अधिक उत्पादन भी देंगी। आज के इस ikhedutputra.Com के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आप को टमाटर की खेती में कौन से खाद का इस्तेमाल करना चाहिए इन के बारे में बहुत कुछ बताएंगे और कैसे अधिक उत्पादन प्राप्त करे इन के बारे में भी जानकारी मिल जायेंगी।
टमाटर की खेती किसान साल में दो बार करते है। एक जुलाई से अगस्त महीने में यह टमाटर की फसल फरवरी से मार्च महीने तक चलती है। और जो नवंबर से दिसंबर महीने में करते है यह जून से जुलाई महीने तक चलती है। टमाटर की खेती करने से पहले इन के उन्नत किस्में के बीज की नर्सरी में पौधे तैयार किए जाते है। जब पौधे अच्छे से विकास होकर एक महीने के हो जाते है तब इन पौधे को मुख्य खेत में लगाई जाते है। टमाटर की खेती किसान ने एक हैक्टर जमीन में की है तो 15,000 पौधे की जरूरत होती है।
टमाटर के पौधे मुख्य खेत में लगाने के बाद 2 से 3 महीने के बाद टमाटर के फल की तुड़ाई शुरू हो जाती है। एक बार पैदावार शुरू हो जाने के बाद तकरीबन 9 से 10 महीने तक उत्पादन मिलता रहता है। और टमाटर के पौधे से जो फल मिलता है यह साईज में बड़े और लाल रंग के स्वस्थ होना चाहिए ताकि बाजार में इन टमाटर के भाव अधिक मिले और अच्छी कमाई हो सके। हर किसान भाई की यही उम्मीद रहती है।
टमाटर की खेती में कौन सी खाद डाले?
किसान को टमाटर की फसल में पौधे की अच्छी विकास और टमाटर का अधिक उत्पादन प्राप्त करना है और सही समय पर सिंचाई और योग्य खाद के अलावा अच्छे से देखभाल भी करनी पड़ेगी। तब जाकर बड़े बड़े टमाटर और लाल लाल रंग के मिलते है।
टमाटर की फसल में खाद डालने से पहले आप ने जिस मिट्टी में टमाटर के पौधे की रोपाई की है उस मिट्टी का केवीके या व्यावसायिक मृदा परीक्षण सेवा के माध्यम मिट्टी का एक बार परीक्षण जरूर करवाना है। यह हो जाने के बाद ही हमे पता चलता है की इस टमाटर की फसल को कौन सी खाद डाले। हर खेत की मिट्टी में अलग अलग पोषक तत्व की जरूरत होती है। टमाटर की खेती में मिट्टी का पी एच मान 6 से लेकर 7 तक का अच्छा माना जाता है। मिट्टी में जिस पोषक तत्व की कमी है उस पोषक तत्व को ही आप को पूरा करना है।
टमाटर की खेती में मिट्टी परीक्षण हो जाने के बाद कुछ खाद का इस्तेमाल करेंगे तो उत्पादन काफी बढ़िया मिलेगा। खाद का इस्तेमाल करने से टमाटर के फल की साईज भी बढ़ेगी और टमाटर लाल रंग के आकर्षित देखने को मिलेगा। टमाटर के पौधे को सही समय पर कुछ खाद डालते है तो टमाटर के फल भी स्वादिष्ट होता है। टमाटर की फसल में एन.पी.के (NPK) खाद का इस्तेमाल करें मिट्टी परीक्षण के बाद ही पता चलता है की नाट्रोजन, फास्फोरस, पोटाश कौनसे तत्व की जरूरत अधिक है इस प्रकार के खाद बाजार से लाकर टमाटर की फसल में इस्तेमाल करें।
टमाटर के पौधे अच्छे से विकास करने के लिया फास्फोरस की जरूरत होती है। और पौधे की और पत्तो की अच्छी विकास के लिए नाइट्रोजन की जरूरत होती है। इन को खाद आप पौधे बड़े होकर जब फूल खिलने लगे तब अधिक खाद डाले ताकि जल्द से जल्द अधिक फल लगे और अच्छे से फल की वृद्धि हो सके।
टमाटर की फसल में उर्वरक की मात्रा
टमाटर के पौधे मुख्य खेत में लगाने से पहले जब खेत की तैयारी अच्छे से हो जाए तब आप अच्छे से सड़ी गोबर की खाद एक हैक्टर में 13 से 15 टन डाले और मिट्टी में अच्छे से मिलाने के लिए रोटावेटर की मदद ले शकते है। इन के अलावा एक एकड़ के हिसाब से नाट्रोजन 50 किलोग्राम DAP (डीएपी), और ऐमोनिया सल्फेट 50 किलोग्राम, म्यूरेट ऑफ पोटाश 40 से 45 किलोग्राम इन सभी खाद को आप टमाटर के पौधे की रोपाई करने से पहले डाले।
मिट्टी का मृदा परीक्षण में जिंक की कमी है तो आप जिंक सल्फेट एक एकड़ के हिसाब से 10 किलोग्राम दाल शकते है। और जब पौधे की अच्छे से रोपाई हो जाने के बाद आप की टमाटर की फसल 30 से 50 दिन की हो जाए तब आप को 30 से 35 किलोग्राम यूरिया एक एकड़ के हिसाब से डालनी चाहिए।
अन्य भी पढ़े :
- आम के पेड़ पर फूल आने के बाद देखभाल इस प्रकार से करें उत्पादन बंपरमिलेगा
- मार्च महीने में यह सब्जी लगाए ताकि उत्पादन के साथ कमाई भी अच्छी हो शके
- गन्ने की टॉप 5 प्रजाति और गन्ने की बिजाई करने की खास तकनीक जाने पूरी जानकारी
आज के इस आर्टिकल में हम ने आप को टमाटर की खेती में कौन सी खाद डाले (Tamatar Ki Kheti Me Kaun Si Khad Dale) इन के बारे में अच्छी जानकारी बताई है। यह आर्टिकल आप को सेम की खेती के लिए बहुत हेल्फ फूल होगा और यह आर्टिकल आप को पसंद भी आया होगा ऐसी हम उम्मीद रखते है। और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा किसान भाई और अपने मित्रो को शेयर करे।
हमारे इस ब्लॉग ikhedutputra.com पर हर हमेेश किसान को खेती की विविध फसल के उन्नत बीज से लेकर उत्पादन और इन से होने वाली कमाई और मुनाफा तक की सारी बात बताई जाती है। इन के अलावा जो किसान के हित में सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली विविध योजना और खेती के नई तौर तरीके के बारे में भी बहुत कुछ जानने को मिलेगा।
इन सब की मदद से किसान खेतीबाड़ी से अच्छी इनकम कर सकता है। इस लिया आप हमारी यह वेबसाईट आईखेडूतपुत्रा को सब्सक्राब करे ताकि आप को अपने मोबाईल में रोजाना नई आर्टिकल की नोटिफिकेशन मिलती रहे। इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।