भारत में उगाई जाने वाली मक्के की टॉप 5 किस्में (Top 5 Varieties Of Maize Grown In India)
किसान मक्का एक बड़े दाने (बीज) वाली फसल है। मक्का की खेती विश्व में हर देश में की जाती है। इसके बीज नारंगी और पिले रंग के होते है। संयुक्त राष्ट्र अमेरिका में मक्का का सर्वाधिक उपयोग स्टार्च (आट्टा) बनाने में किया जाता है। इसकी खेती किसी भी प्रकार की मिट्टी में की जाती है। आज हम आपको मक्के की टॉप 6 वैरायटी बताएँगे जिसकी खेती आप मार्च और अप्रैल में करके ज्यादा उत्पादन के साथ साथ अपनी आमदनी को भी अधिक कर सकते है।
भारत में उगाई जाने वाली मक्के की टॉप 5 किस्में (Top 5 Varieties Of Maize Grown In India)
हमारे देश भारत में मक्का की आम तो कई साड़ी उन्नत किस्मे की बुवाई किसान करते है इन में से कुछ हाइब्रिड वैरायटी किस्में का नाम हमने आप को निचे की तहर दिया है। जो अधिक उत्पादन के लिए जनि जाती है जैसे की पायनियर-P1899, डिकाल्ब-9108, पायोनियर-P1844, सिंजेंटा-NK-30PLUS, धान्य-MM7659, यह सभी मक्का की उन्नत किस्मे की बुवाई अधिक किसान करते है और अच्छा उत्पादन भी प्राप्त करते है।
( 1 ) पायनियर-P1899
P-1899 पायनियर सीड्स की एक हाइब्रिड वैरायटी है। यह वैरायटी किसानो द्वारा ज्यादा पसंद की जाती है। इस वैरायटी में एक पौधे में दो भुट्टे आसानी से बन जाते है। और भुट्टा पूरा दानो से भरा होता है। मक्का की इस वैरायटी का तन्ना काफी मजबूत होता है। और या जिरने के प्रति सहनशील होती है। मक्के की यह वैरायटी बहुत ज्यादा तापमान सहन करने की भई क्षमता रखती है।
इस वैरायटी प्रति एकड़ 7 से 8 किलोग्राम बीज प्रयोग किया जाता है। इस वैरायटी का पकने का समय 90 से 100 दी का होता है। यह मक्का की वैरायटी 40 से 45 क्वांटल प्रति एकड़ तक पैदावार आसानी से दे देती है। लेकिन अच्छी मात्रा में ऑर्गेनिक खादों और रासायनिक खादों का प्रयोग करके आप इसे 50 क्वांटल तक भी अधिक पैदावार ले सकते हैं।
( 2 ) डिकाल्ब-9108
इस मक्का की वैरायटी को भी आप मार्च और अप्रैल में लगा सकतेर है। इसकी बीज दर प्रति एकड़ में 7 किलो की मात्रा लगती है। यह किस्म 75 दिन में तैयार हो जाता है। लेकिन 115 दिन में यह पूरी तरह पक कर तैयार हो जाता है। या वैरायटी एक एकड़ में 50 से 60 क्विंटल उत्पादन मिलाता है। और आप इस वैरायटी का खुद सरक्षण भी का सकते हो।
( 3 ) पायोनियर-P1844
इस वैरायटी को भी आप मार्च और अप्रैल में लगा सकते है। इसकी बुआई के लिए बीज दर की मात्रा प्रति एकड़ 8 से 9 किलोग्राम लगती है। यह वैरायटी 110 दिन में पूरी तरह पक कर तैयार हो जाती है। यह वैरायटी एक एकड़ में 40 से 45 क्विंटल उत्पादन देती है। आप इस वैरायटी का भी संरक्षण कर सकते है।
( 4 ) सिंजेंटा-NK-30PLUS
यह बहुत ही फेमस वैरायटी है, इस वैरायटी को आप रबी,खरीफ और जायद तीनो ही मौसम में लगा सकते है। इसकी बीज दर प्रति एकड़ में 7 किलो की मात्रा लगती है। यह किस्म 75 से 80 दिनो में तैयार हो जाता है। लेकिन 120 दिन में यह पूरी तरह पक कर तैयार हो जाता है। यह वैरायटी एक एकड़ में 50 से 60 क्विंटल उत्पादन देती है। और आप इस वैरायटी का संरक्षण भी कर सकते है।
( 5 ) धान्य-MM7659
किसान इस वैरायटी की बुवाई रबी और खरीफ दोनों ही मौसम में कर सकते है। एकड़ बुवाई के लिए बीज की मात्रा 6-7 किलो लगाती है। यह वैरायटी 105 दिन में पूरी तरह से पक कर पूरी तरह से तैयार हो जाती है। यह वैरायटी एक एकड़ में 40 से 45 क्विंटल उत्पादन देती है।
अन्य भी पढ़े :
- तरबूज की फसल में खाद का प्रबंधन इस प्रकार कर के अधिक उत्पादन और बंपर मुनाफा कर शकते है।
- घर के ऊपर सोलर पैनल लगवाए और घर के सारे इलेक्ट्रिक यंत्र का फ्री आनंद पाए।
आज के इस आर्टिकल में हम ने आप को भारत में उगाई जाने वाली मक्के की टॉप 5 किस्में (Top 5 Varieties Of Maize Grown In India) इन के बारे में अच्छी जानकारी बताई है। यह आर्टिकल आप को सेम की खेती के लिए बहुत हेल्फ फूल होगा और यह आर्टिकल आप को पसंद भी आया होगा ऐसी हम उम्मीद रखते है। और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा किसान भाई और अपने मित्रो को शेयर करे।
हमारे इस ब्लॉग ikhedutputra.com पर हर हमेेश किसान को खेती की विविध फसल के उन्नत बीज से लेकर उत्पादन और इन से होने वाली कमाई और मुनाफा तक की सारी बात बताई जाती है। इन के अलावा जो किसान के हित में सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली विविध योजना और खेती के नई तौर तरीके के बारे में भी बहुत कुछ जानने को मिलेगा।
इन सब की मदद से किसान खेतीबाड़ी से अच्छी इनकम कर सकता है। इस लिया आप हमारी यह वेबसाईट आईखेडूतपुत्रा को सब्सक्राब करे ताकि आप को अपने मोबाईल में रोजाना नई आर्टिकल की नोटिफिकेशन मिलती रहे। इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।