अनार की बागवानी के लिए राज्य सरकार दे रही है सब्सिडी
किसान को फलो की बागवानी के लिए हरियाणा राज्य सरकार 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जाती है।
# 7
किसानों को अनार, बेर, चीकू, लीची, आंवला, आडू, नाशपाती, अमरूद, आदि फलों के बाग लगाने पर किसानों को सब्सिडी दी जाती है
# 6
WhatsApp
बागवानी में पंक्ति से पंक्ति की दुरी 6 मीटर रखी जाती है, और एक हैक्टर में 95 पौधे लगा शकते है।
# 5
इस बाग में अधिकतम लागत 65 हजार रुपए एक हैक्टर के हिसाब से 32,500 रुपए की सब्सिडी मिलती है।
# 4
सब्सिडी 3 साल तक दी जाती है, पहले साल 19,500 रुपए, द्वितीय साल 6,500 रुपए और तीसरे साल 6,500 रुपए दिए जाते है।
# 3
टिशु कल्चर के अंतर्गत उद्यानिकी विभाग ने खजूर को रखा है, इन में एक एकड़ में 63 पौधे लगाई जाते है।
# 2
टिशु कल्चर के लिए किसानों को लागत का 70 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है,
# 1
अधिक जानकारी