किसान को अनार की बागवानी के लिया 70 प्रतिशत की सब्सिडी सरकार दे रही है। जल्द करे आवेदन

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
Anar Bagwani Ke Liye Subsidy Kitni Milti Hai

अनार बागवानी के लिए सब्सिडी कितनी मिलती है (Anar Bagwani Ke Liye Subsidy Kitni Milti Hai)

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां क्लिंक करे

हमारे देश में किसान सरकार की तरफ से कई कृषि के मशीन और कृषि में भी विविध बागवानी पर सब्सिडी प्रदान की जाती है। जीस की पपीता, ड्रोगन फ्रूट, स्ट्रॉ बेरीय, अनार इन में सरकार किसान को अच्छी सब्सिडी प्रदान कर रही है। हमारे आई.एच.डी यानी की एकीकृत बागवानी विकास योजना यह एक सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली योजना है। और इस योजना में किसान को बागवानी के लिया सब्सिडी प्रदान करती है।

अनार की बागवानी के लिए सब्सिडी

आई.एच.डी योजना में नई अनार के बाग लगाने के लिए सरकार को तरफ से 70 प्रतिशत तक की सब्सिडी मिलती है। और इस सब्सिडी की मदद से किसान को अनार के पौधे, खाद, बागवानी में कीटनाशक दवाई और सिंचाई आदि के लिया सब्सिडी प्रदान की जाती है।

अनार की बागवानी कौन कर सकता है।

अनार के नई बागवानी करने के लिया किसान भारत का मूल निवासी होना चाहिए। और अनार की बागवानी के लिए पर्याप्त जमीन होनी चाहिए। किसान ने कृषि विभाग द्वारा आयोजित प्रशिक्षण में भाग लिया होना चाहिए।

Anar Bagwani Ke Liye Subsidy Kitni Milti Hai

आवेदन कैसे करे

अनार बागवानी के लिया किसान को अपनी विस्तार में जो कृषि विभाग केंद्र है यह जाना होगा और जरूरी माहिती लेकर आवेदन कर सकता है। और आवेदन करने के लिया किसान को कुछ दस्तावेजों की भी जरूरत होगी। जैसे की आधार कार्ड, बैंक खाता पासबुक, जामिक के कागजात, किसान द्वारा आयोजित प्रशिक्षण का प्रमाणपत्र, आधार कार्ड से जुड़ा मोबाई नंबर आदि दस्तावेज की जरूरत होगी।

अनार की बागवानी से क्या लाभ होगा।

किसान को अनार बागवानी से अच्छा उत्पादन मिलेगा और अधिक उत्पादन के कारण किसान को अच्छा मुनाफा मिलेगा। किसान अनार की बागवानी में अतरीक फसल जे से को सब्जी वर्गी फसल की बागवानी में कर के अपनी आई में बड़ोतरी कर सकता है।

अन्य भी पढ़े :

आज के इस आर्टिकल में हम ने आप को अनार बागवानी के लिए सब्सिडी कितनी मिलती है (Anar Bagwani Ke Liye Subsidy Kitni Milti Hai) इन के बारे में अच्छी जानकारी बताई है। यह आर्टिकल आप को सेम की खेती के लिए बहुत हेल्फ फूल होगा और यह आर्टिकल आप को पसंद भी आया होगा ऐसी हम उम्मीद रखते है। और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा किसान भाई और अपने मित्रो को शेयर करे।

हमारे इस ब्लॉग ikhedutputra.com पर हर हमेेश किसान को खेती की विविध फसल के उन्नत बीज से लेकर उत्पादन और इन से होने वाली कमाई और मुनाफा तक की सारी बात बताई जाती है। इन के अलावा जो किसान के हित में सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली विविध योजना और खेती के नई तौर तरीके के बारे में भी बहुत कुछ जानने को मिलेगा।

इन सब की मदद से किसान खेतीबाड़ी से अच्छी इनकम कर सकता है। इस लिया आप हमारी यह वेबसाईट आईखेडूतपुत्रा को सब्सक्राब करे ताकि आप को अपने मोबाईल में रोजाना नई आर्टिकल की नोटिफिकेशन मिलती रहे। इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।

इस लेख को किसान के साथ शेयर करे...

नमस्कार किसान मित्रो, में Mavji Shekh आपका “iKhedutPutra” ब्लॉग पर तहेदिल से स्वागत करता हूँ। मैं अपने बारे में बताऊ तो मैंने अपना ग्रेजुएशन B.SC Agri में जूनागढ़ गुजरात से पूरा किया है। फ़िलहाल में अपना काम फार्मिंग के साथ साथ एग्रीकल्चर ब्लॉग पर किसानो को हेल्पफुल कंटेंट लिखता हु।

Leave a Comment