खेतीबाड़ी से अधिक कमाई करनी है तो नींबू की खेती करना शुरू कर दीजिए।
नींबू की फसल में कम खर्च और अधिक मुनाफा है, नींबू के पौधे लगाने के बाद
कई साल
तक पैदावार देते है।
# 7
नींबू की खेती
बलुई दोमट मिट्टी
में अच्छे से विकास होता है, इन के अलावा
लेटराइट
और
अम्लीय
क्षारीय मिट्टी
में भी कर शकते है।
# 6
Learn more
नींबू की फसल
उपोष्ण कटिबंधीय
एवं
अर्ध शुष्क जलवायु
वाले विस्तार में भी नींबू का उत्पादन अधिक मात्रा में मिलता है।
# 5
नींबू की प्रसिद्ध किस्में की रोपाई कर के अच्छा उत्पादन प्राप्त कर शकते है,
कागजी, प्रमलिनी, साई शरबती, चक्रधर
आदि उन्नत किस्में है।
# 4
नींबू के पौधे की रोपाई से पहेले जमीन को दो से तीन बार गहरी जुताई कर के खेत तैयार कर के खड्डे तैयार कर लेना चाहिए।
# 3
नींबू के खड्डे से खड्डे की दूरी
10 फिट
की और इन खड्डों को
80 सैमी चौड़ा और 70 सैमी गहरा
रखना चाहिए।
# 2
नींबू की खेती एक हेक्टर में करे तो उत्पादन और कितनी कमाई कर सकते है इन के बारे में जानने के लिए अहि क्लिक करे।
# 1
Learn more