काले टमाटर की खेती में लाल टमाटर की खेती से अधिक मुनाफा मिलता है। 

काले टमाटर को कई लोग इंडिगो रोज टमाटर के नाम से भी जानते है

# 7

इस काले टमाटर की खेती विश्व के देशों में सौ प्रथम इंग्लैंड में हुई थी । इन की खेती सर्व प्रथम रे ब्राउन ने की थी ।

# 6 

लाल टमाटर में भी कई गुण मौजूद होते  है पर काले टमाटर तो गुणों के भंडार है

# 5 

काले टमाटर में पोटैशियम, विटामिन सी, फाइबर, कैल्शियम, फास्फोरस आदि पोषक तत्व पाए जाता है।

# 4 

काले टमाटर की खेती भी अन्य टमाटर की खेती की तरह ही की जाती है।

# 3 

काले टमाटर की खेती गर्म जलवायु में अच्छे से होती है, ठंडे जलवायु मे भी कर शकते है। 

# 2 

काले टमाटर की खेती की अधिक जानकारी के लिए यहा क्लिंक करे 

# 1