बेस्ट 5 ड्रैगन फ्रूट की उन्नत किस्मे है जो अधिक उपज देती है। 

ड्रैगन फ्रूट की खेती में आम तो 26 वैराइटी है, पर इन में से आज हम 5 उन्नत किस्मे के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करेंगे  

# 7 

ड्रैगन फ्रूट की विविध किस्मे के रंग भी विविध है, जैसे की पीले रंग, सफ़ेद रंग, लाल रंग, और गुलाबी रंग इस तरह के रंग होते है। 

# 6 

पीले रंग के ड्रैगन फ्रूट यह ड्रैगन फ्रूट कोलम्बिया प्रजाति के हे और फल के अंदर का गूदा सफ़ेद रंग के होते है। 

# 5 

लाल ड्रैगन फ्रूट  इस ड्रैगन फ्रूट को पिटाया रोजा के नाम से भी जाना जाता है, इस फल का रंग लाल और स्वादिष्ट होता है 

# 4

सफेद ड्रैगन फ्रूट हायलोकेरियस अंडेट्स एवं सेलेनिकेरियस अंडेट्स प्रजाति का है, इन फल का रंग गुलाबी एवं गूदा सफ़ेद होता है। 

# 3 

पिंक ड्रैगन फ्रूट यह ड्रैगन फ्रूट का फल साइज में बड़े आकार के होते है, और अंदर का गूदा गुलाबी रंग के होते है, स्वाद में बड़ा मीठा है। 

# 2 

खट्टे ड्रैगन फ्रूट  स्टेनोकेरियस प्रजाति का एक गुलाबी रंग के फल है, इस किस्मे की बुवाई अमेरिका के कुछ ईलाके में ज्यादा दिखाई देती है।

# 1