सफ़ेद गिडार का नियंत्रण करने का बेस्ट तरीका
किसान भाई सफ़ेद गिडार का प्रकोप मुख्य रूप से किसानो द्वारा पौधे को कच्ची गोबर की खाद देने से होता जाता है
# 7
इसका लार्वा पौधे की जड़ो को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचाता है। जिसके कारण वह पौधा मुर्झा कर कुछ दिनों बाद पौधा सुख जाता है।
# 6
WhatsApp
सफ़ेद गिडार की होलोट्रोचिआ कोनसांगिनी प्रजाति 80 से लेकर 100 दिनों में अपने जीवन काल को पूरा करती है।
# 5
इस लिए किसान को इस सफ़ेद गिडाका नियंत्रण करना बेहद जरूरी है। इन का नियंत्रण किसान तीन तरीके से कर शकते है जो निचे की तरह है।
# 4
इस कीट से बचने के लिए प्रति एकड़ खेत में 10 से लेकर 12 किलोग्राम कार्बोफ्यूरान 3 से लेकर 4 प्रतिशत सीजी का प्रयोग करें।
# 3
मोनोक्रोटोफॉस 36 एस.एल. 6 मिलीलीटर प्रति लीटर पानी में घोलकर इसका छिड़काव करें। और छिड़काव का समय 4:00 pm से 6:00 pm रखो तो बहुत अच्छा रहता है।
# 2
सफ़ेद गिडार (व्हाइट ग्रब) को नियंत्रित करना चाहते हो। तो वे किसान इमिडाक्लोप्रिड या क्लोरपाइरीफोस का इस्तेमाल कर सकते हैं।
# 1
अधिक जानकारी