सौंफ की फसल से अधिक उत्पादन प्राप्त करना है तो किसान इन किस्में की करे बुवाई
सौंफ एक मसाला फसल है जो अपनी खुशबू के कारन अति लोकप्रिय है। इन का इस्तेमाल कई औषधी रूप में भी किया जाता हैं।
# 7
गुजरात सौंफ 1 : यह किस्में बुवाई के बाद 125 से 130 दिन में पक के कटाई के लिए तैयार हो जाती है। और एक हैक्टर में से 16 से 17 क्विंटल उत्पादन प्राप्त होता है।