अमरूद की खेती कर के किसान साल के 12 लाख का मुनाफा कर सकता है।
अमरूद एक फल है जो व्यवसायिक फसल के रूप में हमारे देश में उगाई जाती है और इन की खेती में बहुत सारे किसान अच्छी कमाई करते है।
# 7
अमरूद के पौधे सभी प्रकार की मिट्टी में उगाया जा सकता है, पर इन के पौधे की अच्छी विकास और अधिक उपज के लिए
बलुई दोमट मिट्टी
अच्छी मानी जाती है।
# 6
WhatsApp
अमरूद का पोधा
उष्ण कटिबंधीय जलवायु
का पौधा है, और इन की खेती शुष्क जलवायु वाले विस्तार में अच्छे से की जा शक्ति है।
# 5
अमरूद की खेती को अनुरूप तापमान की बात करे तो
15°C
से लेकर
30°C
तक का अच्छा माना जाता है, और अधिकतम
43°C
तक का सहन कर सकता हैं।
# 4
अमरूद की उन्नत किस्में जो अधिक उपज देती है जैसे की
आर्क मृदुला, इलाहाबादी सफेदा, पंत प्रभात,
इन के अलावा भी कई सारी उन्नत किस्में है।
# 3
अमरूद के पौधे की रोपाई से पहले खेत की अच्छे से दो से तीन बार गहरी जुताई करे और खड्डे तैयार कर के इन खड्डों में पौधे की रोपाई करे।
# 2
अमरूद के पौधे रोपाई के बाद दो से तीन साल बाद पैदावार देने के लिए तैयार हो जाते है, एक पौधे से
100
से
150
किलोग्राम
फल प्राप्त होते हैं।
# 1
अन्य भी पढ़े