सरसों की फसल में यही समय कई प्रकार के रोग एवं कीट अटैक करते है इन रोग एवं कीट का इसी समय नियंत्रण करना चाहिए।
# 5
सरसों के बीज अंकुरित होते ही पेंटेड बग कीट अटैक कर देते है जो सरसों के पौधे की पतियों का रस चूस के फसल हो नष्ट कर देते है।
# 4
पेंटेड बग कीट के नियंत्रण के लिए आप सुबह या शाम कीट नाशक रसायन का छिड़काव करे और बीज बुवाई से पहले बीज उपचारित जरूर करे
# 3
सरसों की फसल में चेपा और माहू भी बहुत नुकशान पहुचाते है। इन का प्रकोप दिखाई दे तब तुरंत इन का नियंत्रण करना चाहिए।
# 2
चेपा और माहू नियंत्रण के लिए एसिटामिप्रिड 20 प्रतिशत एसपी 500 ग्राम या इमिडाक्लोप्रिड 17.8 एस.एल. 150 मिली. को 500 लीटर पानी में घोलकर प्रति हैक्टेयर छिड़काव करे