सरसों की फसल में अधिक उत्पादन प्राप्त करने के लिए करे यह काम 

रबी फसलों में सरसों की फसल का एक अलग ही स्थान है, यह दलहनी फसल है, जीन की खेती कर के किसान अच्छी कमाई कर शकता है। 

#   7 

सरसों की उन्नत किस्में के बीज की बुवाई आप ने करदी है और फसल 15 से 20 दिन की हो गई है तो इन की देखभाल अच्छे से करे ताकि उत्पादन अच्छा प्राप्त हो 

#   6

सरसों की फसल में यही समय कई प्रकार के रोग एवं कीट अटैक करते है इन रोग एवं कीट का इसी समय नियंत्रण करना चाहिए। 

#   5 

सरसों के बीज अंकुरित होते ही पेंटेड बग कीट अटैक कर देते है जो सरसों के पौधे की पतियों का रस चूस के फसल हो नष्ट कर देते है। 

#   4  

पेंटेड बग कीट के नियंत्रण के लिए आप सुबह या शाम कीट नाशक रसायन का छिड़काव करे और बीज बुवाई से पहले बीज उपचारित जरूर करे 

#   3  

सरसों की फसल में चेपा और माहू भी बहुत नुकशान पहुचाते है। इन का प्रकोप दिखाई दे तब तुरंत इन का नियंत्रण करना चाहिए। 

#   2 

चेपा और माहू नियंत्रण के लिए एसिटामिप्रिड 20 प्रतिशत एसपी 500 ग्राम या इमिडाक्लोप्रिड 17.8 एस.एल. 150 मिली. को 500 लीटर पानी में घोलकर प्रति हैक्टेयर  छिड़काव करे 

#   1