करेला की खेती में लागत कम और मुनाफा अधिक है 

करेला एक सब्जी वर्गी फसल है, करेला का उपयोग सब्जी के अलावा कई बीमारी के इलाज में भी किया जाता है। 

# 7 

करेला की खेती आम तो सभी प्रकार की मिट्टी में की जाती है, पर इन की अधिक उपज के लिए बलुई दोमट मिट्टी सब से अच्छी मानी जाती है। 

# 6 

करेला की फसल की बुवाई दो प्रकार से कर शकते है, एक नाली में और मेड तैयार कर के नाली में 2 से 3 मीटर की दुरी और मेड की उचाई 40 से 50 सेंटीमीटर 

# 5 

करेला की खेती में बुवाई बीज की और नर्सरी में पौधे तैयार कर के बारे मास कर शकते है जनवरी, मार्च या जून से जुलाई 

# 4 

करेला की उन्नत किस्मे की बात करे तो पूसा औषधि, बारहमासी, पूसा विशेष, कोयम्बटूर लौंग, अर्का हरित,पंजाब करेला-1 आदि है 

# 3 

करेला की खेती में अधिक सिंचाई की जरुरत नहीं होती पर गर्मी के मौसम में 5 से 7 दिन में और सर्दी के मौसम में 10 से 15 दिन के अंतर में करे 

# 2  

करेला की खेती एक एकड़ में करे तो 45 से 55 क्विंटल तक की उपज प्राप्त होती है। 

# 1