कुफरी गंगा : आलू की यह किस्में की बुवाई के बाद 80 से 90 दिन में खुदाई के लिए तैयार हो जाती है और एक हैक्टर में से 350 से 400 क्विंटल उत्पादन होता है।
# 5
कुफरी जवाहरात जेएच 222 : आलू की यह उन्नत किस्में झुलसा रोग और फंगस के सामने प्रतिरोधक है एक हैक्टर में से 250 से 300 क्विंटल उत्पादन होता है
# 4
ई 4486 : आलू की इस उन्नत किस्में की खेती कई सारे राज्य में किसान बड़ी पैमाने में करते है और एक हैक्टर में से 250 से लेकर 300 क्विंटल तक की उपज लेते है।
# 3
कुफरी नीलकंठ : आलू की यह एक ऐसी किस्में है की इस में एंटीऑक्सीडेंट गुण मौजूद होते है और एक हैक्टर में से 350 से 400 क्विंटल तक का उत्पादन होती है।
# 2
कुफरी संगम : आलू की यह किस्में की खेती ज्यादातर उतार प्रदेश, राजस्थान, पंजाब राज्य में होती है और यह आलू बहुत पौष्टिक होते है।