बकरी पालन के लिए इन बेस्ट 6 नस्ले की पसंदगी करे अधिक दूध उत्पादन होगा
हमारे देश के ज्यादातर किसान खेती के साथ साथ पशु पालन भी करते है, बकरी कम खर्च में अधिक मुनाफा देने वाला व्यवसाय है।
# 7
जमुनापारी : उतर प्रदेश में इस प्रकार की बकरी की नस्ले दिखाई देती है, इस का नाक उपच्छा और सींग छोटा और चौड़ा होता है, इन के बाल लाल और सफेद रंग के होते है।
सिहोरी : इस प्रकार की बकरी की नस्ले गुजरात और राजस्थान राज्य में दिखाई देती है, यह कद में गठीला एवं भूरे और सफेद रंग की होती है।
# 5
मारवाड़ी : इस नस्ले की बकरी भी गुजरात और राजस्थान राज्य में पाई जाती है, इस के सींग छोटे नुकीले और पीछे की तरफ जुके और इस के शरीर पर बाल लंबे होते है।
# 4
बीटल : यह बकरी की जातीय हरियाणा और पंजाब में दिखाई देती है, इस का रंग काला और भूरा होता है, इस का कान लंबा, उपचित नाक और सींग पीछे की तरफ मुड़े होते है।
# 3
बारबरी : इस नस्ले की बकरी राजस्थान और उतर प्रदेश में दिखाई देती है, इन का रंग सफ़ेद या भूरे और छोटे सींग एवं छोटे कान होते है।
# 2
कश्मीरी : यह बकरी हिमाचल प्रदेश में तराई विस्तार में पाई जाती है, इस का पालन बाल के लिए किया जाता है। बाल का रंग सफ़ेद और भूरे होते है।