कम किसान जानते है की मक्का की टॉप 6 किस्में कोन सी है।

मक्का एक अनाज खाद फसल है इन की खेती ज्यादातर मैदानी विस्तार में और पहाड़ी विस्तार में सब से ज्यादा होती है।

# 7 

पूसा सुपर स्वीट कॉर्न 1: मक्का की यह उन्नत किस्में के बीज बुवाई के बाद 75 से 85 दिनो में पैदावार देने के लिए तैयार हो जाती है। 

# 6 

पूसा विवेक हाइब्रिड 27 इम्प्रूव्ड : मक्का की यह उन्नत किस्में के बीज की बुवाई ज्यादातर सिंचित विस्तार में की जाती है और 75 से 85 दिन में पक जाते है।

# 5 

पूसा विवेक क्यू पी एम 9 इम्प्रूव्ड : यह उन्नत किस्में की बुवाई पहाड़ी विस्तार में बहुत होती है, और बुवाई के बाद 85 से 95 दिन में पैदावार देने लगती है

# 4 

पूसा एच क्यू पी एम 5 इम्प्रूव्ड : मक्का की यह किस्में थोड़ी देर से पक के तैयार होती है जैसे की बुवाई के बाद 90 से 110 दिन में पक के तैयार हो जाती है।

# 3 

पूसा एच एम 4 इम्प्रूव्ड : मक्का की यह उन्नत किस्में की खेती ज्यादातर मैदानी विस्तार में होती है और यह किस्में बुवाई के बाद 75 से 85 दिन में पक जाती है।

# 2 

पूसा जवाहर हाइब्रिड मक्का 1 : मक्का की यह उन्नत किस्में के बीज की बुवाई सिंचित विस्तार में करते है और 85 से 95 दिन में पक जाती हरी।

# 1