गेंदा फूल की खेती करनी है तो ये टॉप 6 किस्में की करे ताकि अधिक उत्पादन मिले।

गेंदा फूल की खुश्बू काफी अच्छी आती है और इस फूल को सामाजिक कार्यों में एवं धार्मिक कार्यों में बहुत उपयोग में लिया जाता है।

# 7 

अफ्रीकन प्रजाति : यह किस्में के पौधे 3 से 4 फिट के होते है, इस पौधे पर चमकीला पीला, नारंगी, सफेद, रंग के फूल खिलते है।

# 6 

मैक्सन गेंदा : ये किस्में के पौधे मध्यम ऊंचाई के होते है, यह किस्में पर फूल अधिक मात्रा में खिलते है, यह फूल नारंगी और पीले रंग के होते है।

# 5 

पूसा संतरा : ये किस्में के पौधे फूल देने में काफी समय लगता है, जैसे की 125 से 135 दिन भी लग सकता है, ये फल का रंग नारंगी होता है।

# 4 

पूसा बसंती : यह किस्में के पौधे भी पैदावार देते में बहुत समय लगता है, इन के पौधे बुवाई के बाद 130 से 140 दिन बाद फल अच्छे से खिलते है।

# 3 

पूसा अर्पिता : ये किस्में के पौधे मध्यम ऊंचाई के होते है और इस गेंदा किस्में की खेती उतरी मैदान विस्तार में ज्यादा होती है, फूल का रंग हल्का नारंगी होता है।

# 2 

फ्रांसीसी : ये किस्में के पौधे मध्यम ऊंचाई के और शाखा से भरे होते है, इन पौधे पर ज्यादा फूल खिलते है, और पीले, सतरंगी, मोगरी रंग के होते है।

# 1