एक एकड़ में मालाबार नीम की खेती करे तो
40 लाख
से अधिक की कमाई हो शक्ति है।
नीम एक
औषधीय
और
मूल्यवान पेड़
है, ये पेड़ की लकड़ी में से कई प्रकार के
फर्नीचर चीज
बनाई जाती है
# 7
मालाबार नीम की खेती आम तो सभी भूमि में कर शकते है पर भरी उपजाव
रेतीली दोमट मिट्टी
सब से अच्छी मानी जाती है।
# 6
whatsapp group join
मालाबार नीम की खेती में
15℃ से 40℃
तक का तापमान अनुकूल माना जाता है पर इन के पौधे
30℃ से 45℃
तक के तापमान में उगाया जाता है
# 5
नीम के पौधे की बुवाई
मार्च महीने
से
अप्रैल महीने
तक की जाती है, बारिश के मौसम में बारिश के बाद इन के पौधे की रोपाई करे।
# 4
नीम की खेती में बीज बुवाई कर के और कलम से पौधे तैयार कर ते है बीज से बीज की दुरी
15 फिट
की रखनी चाहिए।
# 3
नीम के खड्डे तैयार कर ले और खड्डे की
लंबाई, चौड़ाई, और गहराई 45 सैमी
की रखे, एक एकड़ में करनी है तो लगभग
1210 पौधे
लगा शकते है,
# 2
नीम के पेड़ को
5 से 8 साल
बाद काट के किसान बाजार में बेच के अच्छी कमाई कर शकते है।
# 1
अन्य भी पढ़े