किसान अगस्त महीने में करे ये 4 फसल की खेती तो बंपर कमाई हो सकती है, देखे पूरी जानकारी

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

हम आप को इस आर्टिकल के माध्यम से ऐसी चार फसल की बुवाई के बारे में बताएंगे की इन चार फसल की खेती अगस्त के महीने में करने से किसान को उत्पादन तो अधिक मिलेगा पर इन के साथ साथ मुनाफा भी ज्यादा होगा।

farming-of-4-crops-can-be-a-bumper-earning

अगस्त के महीने में नर्सरी के टमाटर के पौधे अच्छे से तैयार हो गया है तो आप इसी समय में पौधे को नर्सरी से मुख्य खेत में लगा सकते है और इसी समय को सब से अच्छा भी माना जाता है। यह अगस्त महीने में टमाटर के बीज में से पौधे भी तैयार कर शकते है अगस्त के महीने में बारिश भी आती है और इन बारिश के मौसम में टमाटर की खेती से अच्छा उत्पादन भी ले शकते है। बारिश के मौसम में टमाटर की खेती करनी है तो टमाटर की इन किस्में के बीज की बुवाई करे ताकि अधिक उत्पादन मिले क्यों की यह टमाटर की उन्नत किस्में बारिश के मौसम में ही सब से अच्छी विकास करती है और बंपर पैदावार भी प्राप्त कर सकते है।

इसे भी पढ़े : वेणुगोपालपुरा गांव के एक किशान गंगाधर रेसम की खेती कर के बंपर पैदावर प्राप्त करने में कामियाब बने है

टमाटर की खेती कैसे की जाती है?

टमाटर की बारिश के मौसम में खेती करनी है तो टमाटर की इन प्रसिद्ध किस्में (उन्नत वेराइटी) के बीज पसंद करे। जैसे की अभिलाष, SW 1504, अर्का रक्षक F1, आदि हाईब्रिड टमाटर की किस्में है। टमाटर की यह उनातशिल किस्में की बुवाई किसान बारिश के मौसम में करते है और अच्छी पैदावार भी प्राप्त करते है। अगस्त का महीना और बारिश के मौसम में इन के अलभी तीन फसल है जिनकी खेती कर के अच्छी कमाई कर शकते है केसे की शलजम की खेती, मूली की खेती, हजार की खेती, यह तीनों फसल रूट बेजिटेंल्स वर्ग की है।

शलजम की खेती, हजार की खेती और मूली इन तीनो की खेती केसे की जाती है।

यह तीनों सब्जी वर्गी फसल के दाम बारिश के मौसम में बाजार में एवं मार्केट के काफी मांग होने के कारण अधिक दाम भी मिलते है। इन में से मूली के उन्नत किस्में के बीज की बुवाई अगस्त महीने में कर शकते है। हजार की उन्नत किस्में के बीज की बुवाई भी अगस्त महीने के लास्ट पखवाड़िए पर कर देनी चाहिए। इन के अलावा शलजम की उन्नत किस्में की बुवाई भी अगस्त महीने के 20 दिन बाद मुख्य खेत में कर शकते है।

इसे भी पढ़े : राजमा की खेती कैसे और कैसे सबसे ज्यादा मुनाफा ले सकते है, राजमा की खेती 2023

जब बारिश का मौसम चल रहा हो तब किस प्रकार से खेती करनी चाहिए।

बारिश के मौसम में इन चारो फसल की बुवाई करनी है तो जमीन की अच्छी तरह गहरी जुताई दो से तीन बार करे बाद में पाटा चलाके जमीन को समतल करले और इन जमीन में बेड भी तैयार कर के बुवाई करनी चाहिए।
बेड में इन टमाटर, गाजर, शलजम, और मूली इन फसल की बुवाई बारिश के मौसम में कर के अधिक मात्रा में इन से फल प्राप्त कर के बाजार या मार्केट में बेच के अच्छा दाम प्राप्त कर शकते है।

आज के इस आर्टिकल में जो हम ने बताई है इन चार फसल में से एक या दो फसल की खेती बारिश के मौसम जरूर करे और कुची दिनो में अधीन पैदावार प्राप्त होगे और मुनाफा भी काफी हदतक किसान को मिलेगा।

हमारा यह आर्टिकल बारिश के मौसम में किन चार फसल की बुवाई करने से किसान को अधिक पैदावार के साथ साथ अच्छा मुनाफा भी हो शकता है। यह आर्टिकल आप को बारिश के मौसम में सब्जी वर्गी फसल की खेती में बहुत उपयोगी होगा। यह आर्टिकल आप को बहुत पसंद आया होगा ऐसी उम्मीद हम रखते है। अगर यह आर्टिकल आप को पसंद आया है तो अपने सगा संबंधी एवं किसान बंधु और मित्रो को जरूर शेयर करे। इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहे सभी किसान और मित्रो का हम तहेदिल से शुक्रिया और बहु बहुत धन्यवाद।

इसे भी पढ़े : ड्रैगन फ्रूट की खेती कब और कैसे की जाती है?

इस लेख को किसान के साथ शेयर करे...

नमस्कार किसान मित्रो, में Mavji Shekh आपका “iKhedutPutra” ब्लॉग पर तहेदिल से स्वागत करता हूँ। मैं अपने बारे में बताऊ तो मैंने अपना ग्रेजुएशन B.SC Agri में जूनागढ़ गुजरात से पूरा किया है। फ़िलहाल में अपना काम फार्मिंग के साथ साथ एग्रीकल्चर ब्लॉग पर किसानो को हेल्पफुल कंटेंट लिखता हु।

Leave a Comment