किसान सर्दी के मौसम में पाला से कैसे बचाए
हाल के समय में पुरे देश में कातिल ठंडी पड़ रही है। और हमारे मौसम विभाग ने इन से भी ठंड पड़ने की घोसना की है।
# 7
आगे चलके पाला पड़ने की संभावना है। और यह पाला रबी फसल में 80% तक का नुकशान पंहुचा शकता है।
# 6
WhatsApp
रबी फसल की बात करे तो किसान बंधू ने अलग अलग विस्तार में गेहूं, जीरे, मटर, सरसों, चने, आलू आदि फसल को पाला नुकशान पहुंचाता है।
# 5
ठंड के कारण कई बार पाले के प्रभाव से पौधे और पौधे के पत्तो एवं कोशिकाओं पर पानी बर्फ में बदल जाती है और पौधा सुख जाता है
# 4
किसान को पाला से फसल को बचाने के लिए आप मध्य रात 12 से 2 बजे के बिच के समय में सुखी घास का धुआ करना है।
# 3
Kresoxim Methyl 44.3% W / W इन को 16 लीटर पानी में 20 मिली अच्छे से मिक्स कर के फसल पर अच्छे से छिड़काव करे
# 2
एक हैक्टर के हिसाब से 1000 लीटर पानी में 1 लीटर गंधक के अच्छे से मिला के छिड़काव कर शकते है।
# 1
अधिक जानकारी