मक्का की फसल से अधिक उपज लेने के लिए खेती इस प्रकार करे 

मक्का को खाघ फसल की रानी कही जाती है, इन में से मानव आहार, पशु आहार, स्टार्च, शराब, तेल, साबुन आदि बनाने में उपयोग किया जाता है ,

# 7 

मक्का की फसल सभी प्रकार की मिट्टी में बड़ी आसानी से कर शकते है , दोमट मढ़ियार या बलुई दोमट मिट्टी में इन फसल की उपज अच्छी होती है। 

# 6 

मक्का की बुवाई साल भर में किसी भी ऋतु में जैसे की रबी, खरीफ, जायद, ऋतु में कर शकते है, खरीफ के मौसम में मनसूर पर निर्भर होती है। 

# 5 

मक्का की बुवाई विविध किस्मे की विविध दुरी पर करनी चाहिए, स्वीट कॉर्न  60X20 सैं.मी. बेबी कॉर्न  60X20 सैं.मी. पॉप कॉर्न 50X15 सैं.मी. रखे। 

# 4 

मक्का की उन्नत किस्मे जवाहर मक्का-8, विवेक-43, अमर, आजाद कमल, प्रताप-5, पी-3441, गंगा- 11, त्रिसुलता आदि है। 

# 3 

मक्का की फसल में इन की कटाई विविध किस्मे की विविध समय पर होती है, मक्का की कटाई इन के छल्लियों हरे से सफ़ेद होने लगे तब करे। 

# 2 

ऐसे ही विविध फसल की जानकारी के लिए यह क्लिंक करे 

# 1