चंदन की के पौधे की बुवाई और बीज बुवाई कर के कर शकते है, अप्रैल से लेकर मई महीने तक चंदन की बुवाई करनी चाहिए।
# 5
चंदन के पौधे या पेड़ को 6℃ से 45℃ तक के तापमान वाले विस्तार में लगाना सही माना जाता है, और ऐसे विस्तार में अच्छे से वृद्धि करते है।
# 4
चंदन की उन्नत किस्मे की बात करे तो लाल चंदन, और सफ़ेद चंदन दोनों में थोड़ा फर्क है, लाल चंदन में बहुत सुवास नहीं आती और सफेद चंदन में खुश्बू अच्छी आती है।
# 3
चंदन के पौधे को सिंचाई की जरुरत होती है इस लिए इन की खेती बारिश के मौसम में की जाती है, गर्मी के मौसम में 3 से 4 दिन के अंतर में सिंचाई जरूर करे।
# 2
चंदन के पेड़ 15 साल बाद इन की कटाई कर लेनी चाहिए और चंदन के पेड़ जड़ सहित निकाल के कटाई करनी चाहिए।