बेस्ट 7
आलू की अधिक पैदावार वाली
संकर वैराइटी
भारत में
कुफरी अशोक
इस आलू का रंग सफ़ेद और 80 से 110 दिन में पक के तैयार हो जाती है, एक हेक्टर में से 300 से 340 क्विंटल तक की उपज होती है।
# 7
कुफरी पुखराज
इस किस्मे की बुवाई भारत के उतर विस्तार में किसान करते है। और उपज भी सब से अधिक प्राप्त करते है, एक हेक्टर में से 370 से 400 क्विंटल
# 6
कुफरी अलंकार
इस किस्मे की बुवाई पहाड़ी एवं मैदानी विस्तार में किसान करते है, पैदावार एक हेक्टर में से 100 से 130 क्विंटल
# 5
कुफरी ज्योति
इस किस्मे के आलू सब से अच्छा माना जाता है, और इस प्रसिद्ध किस्मे की बुवाई एक हेक्टर में करे तो 180 से 230 क्विंटल तक की होती है।
# 4
कुफरी अरुण
इस किस्मे आलू के रंग लाल होते है, इस किस्मे की बुवाई
बिहार
,
पंजाब
,
गुजरात
,
उतर प्रदेश
राज्य में किसान करते है
# 3
कुफरी कंचन
इस किस्मे के आलू लाल रंग के और अंदर का गूदा हल्के पीले रंग के होते है, इस किस्मे की बुवाई एक हेक्टर में से 310 से 350 क्विंटल तक की होती है।
# 2
कुफरी चिप्सोना
इस किस्मे की बुवाई भारत के कई विस्तार में होती है और ए किस्मे बहुत लोकप्रिय भी है। एक हेक्टर में 430 से 480 क्विंटल तक की उपज होती है
# 1
Learn more