अखरोट की टॉप  6 किस्में की बागबानी किसान की किस्मत बदल शक्ति है। 

# 7 

अखरोट एक सूखा मेवा है, और इन की मांग हमारे देश के अलावा विदेश में भी पुरे साल रहती है, ऐसे में इन बेस्ट किस्में के पौधे की रोपाई करनी चाहिए। 

# 6 

पूसा अखरोट : अखरोट की ये किस्म को समुद्र तल से 900 से 3000 मीटर तक की ऊंचाई वाले विस्तार में उगाई जाती है और यह पौधे रोपाई के बाद 3 से 4 साल बाद पैदावार देते है 

# 5 

गोविन्द : अखरोट की यह किस्मे के पौधे ज्यादातर हिमाचल प्रदेश में रोपाई की जाती है, इस किस्में के पौधे सामान्य पैदावार देने के लिए जाने जाते है। 

# 4 

ओमेगा 3 : अखरोट की यह किस्में के पौधे बहुत उच्चे होते है, इस किस्में के फल ज्यादातर औषधीय रूप में उपयोग किया जाता है। 

# 3 

प्रताप : अखरोट की यह किस्में अधिक उत्पादन के लिए जानी जाती है, और पेड़ भी उच्चे होते है, इन के फल कठोर और खाने में बड़ा स्वादिष्ट होता है 

# 2 

पूसा खोड़ : अखरोट की यह किस्में के पौधे उचाई में छोटा होता है और पौधे रोपाई के बाद 3 से 4 साल बाद पैदावार देने के लिए तैयार हो जाते है। 

# 1 

लेक इंग्लिश : अखरोट की यह किस्में के पौधे ज्यादातर जम्मू कश्मीर के कई विस्तार में उगाया जाता है, और यह एक विदेशी किस्में है।