महीने के लाखो रूपया की कमाई करनी हे तो गुलाब की खेती करे। 

गुलाब के फूल देखने में बहुत खूबसूरत होते है और इन को विविध त्यौहार, एवं मंदिर में और शादी जैसे रश्म रिवाज में बहुत इस्तमाल किया जाता है। 

# 7 

गुलाब की खेती आम तो सभी प्रकार की मिट्टी में कर शकते है पर दोमट मिट्टी में या काली मिट्टी में सब से अच्छी होती है। 

# 6 

गुलाब की खेती अधिक ठंड वाले विस्तार में अच्छे से नहीं हो शक्ति इन की खेती सामान्य तापमान में अच्छे से होती है। 

# 5 

गुलाब की खेती के लिए दो से तीन बार गहरी जुताई कर के ज़मीन को समतल कर ले बाद में 15 सैमी की दुरी पर खड्डे तैयार करले 

# 4 

गुलाब की उन्नत किस्मे कई सारि है जैसे की विरंगों, डिवाइन लाइट, पापामिलाड, हेपिनेस, क्रीमसन, ग्लोरी, रक्त गंधा, आदि किस्मे मौजूद है। 

# 3 

गुलाब के पौधे अप्रैल या मई महीने में तैयार कर लिया जाता है, और बड़े पौधों को अगस्त से सितम्बर महीने तक मुख्य खेत में लगा देना चाहिए

# 2 

गुलाब की खेती में लगनेवाले रोग, बैक्टीरियल और फंगल रोग, सफ़ेद मक्खी कीट रोग, थ्रिप्स कीट रोग, मिलिबग कीट रोग आदि है। 

# 1