सोयाबीन प्रसिद्ध किस्म 2024 (Soybean Prasiddh Kism 2024) : हमारे देश भारत के मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात, इन राज्य में सोयाबीन की खेती किसान अधिक विस्तार में करते है। और हमारे देश के कृषि वैज्ञानिक भी किसान को सोयाबीन की फसल से अधिक पैदावार मिले और अच्छी कमाई हो शके इस लिए समय समय पर सोयाबीन की नई किस्म कड़ी महेनत के बाद लॉन्च करते रहते है। इन में से एक Soybean Variety NRC 197 है जो सोयाबीन की नई किस्म है
हमारे देश के मध्य प्रदेश के इंदौर में सोयाबीन अनुसंधान संस्थान के कृषि वैज्ञानिक ने हाल की मौसम की और किसान की परिस्थिति को ध्यान में रख के एक नवीनतम सोयाबीन की किस्म तैयार की है और लॉन्च भी कर दी है। कृषि वैज्ञानिक ने यह भी बताया की सोयाबीन की यह उन्नत वैरायटी एनआरसी 197 (Soybean Variety NRC 197) केटीआई फ्री और प्रोटीन से भरपूर है। इसी लिए किसान को बंपर फायदा होने वाला है।
आज के इस ikhedutputra.Com के इस आर्टिकल के माध्यम से हम सोयाबीन की नई किस्म NRC 197 के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करेंगे। इन की खासियत क्या है, इन का उत्पादन कितना प्राप्त होगा और इस सोयाबीन की उन्नत वैरायटी के बीज कौन कौन से राज्य में सब से अधिक उत्पादन देने वाली है। इन सभी बाते पर विस्तार से जानेंगे इस लिए आप हमारे साथ इस आर्टिकल के अंत तक बने रहे।
सोयाबीन प्रसिद्ध किस्म 2024 (Soybean Prasiddh Kism 2024)
साल 2024 में कृषि वैज्ञानिकों ने सोयाबीन की NRC 197 के अलावा तीन और किस्में चिन्हित की है। इन में एक जेएस 23-03, जेएस 23-09, और आरएससी 11-42, इन चार वैरायटी की अधिसूचना के लिए पहचान की है। और यह जो एनआरसी 197 सोयाबीन की उन्नत किस्म है यह उतरी पहाड़ी के विस्तार के लिए सब से बेस्ट किस्म है। यह सोयाबीन केटीआई मुक्त है। और आरएससी 11-42 पूर्वी विस्तार के लिए उपयुक्त है इन के अलावा जेएस 23-09 और जेएस 23-03 सोयाबीन की उन्नत किस्में मध्य विस्तार के लिए उपयुक्त है।
सोयाबीन वैरायटी एनआरसी 197 (Soybean Variety NRC 197) खासियत
सोयाबीन वैरायटी एनआरसी 197 (Soybean Variety NRC 197) मध्य प्रदेश के इंदौर में सोयाबीन अनुसंधान संस्थान के कृषि वैज्ञानिकों ने लंबे समय के संशोधन के बाद सोयाबीन की ऐसी किस्म तैयार करने में कामयाबी हासिल की है। सोयाबीन की नई किस्म NRC 197 गंध मुक्त और केटीआई (KTI) फ्री है।
कृषि अधिकारियों का यह भी कहना है की सोयाबीन की इस नई किस्म के दाने प्रोटीन से भरपूर है और इस सोयाबीन के बीज की बुवाई पहाड़ी विस्तार में भी अच्छा उत्पादन देने वाली है। और पहाड़ी विस्तार में कुपोषण की समस्या से भी बड़ी आसानी से निपट शक्ति है। और इस प्रकार की सोयाबीन की वैरायटी पहली बार पहाड़ी विस्तार के लिए तैयार की गई है। जो पहाड़ी विस्तार के तापमान और जलवायु में भी अच्छी पैदावार देंगी। और कुनिट्ज ट्रिप्सिन इनहिबिटर से भी मुक्त है।
KTI का पूरा नाम बताए?
KTI का पूरा नाम कुनिट्ज ट्रिप्सिन इनहिबिटर है। सोयाबीन की कई किस्में में केटीआई पाए जाता है। जो खाने से पहले उबालना पड़ता है और ठंडा होनेके बाद खाया जाता है पर यह सोयाबीन की नई किस्म NRC 197 में केटीआई फ्री है इस लिए इन्हे खाने से पहले उबलने की जरूरत नहीं है इन्हे आप सीघे भी खा शकते है। फिर भी पाचन में कोई दिकत नहीं होगी।
सोयाबीन NRC 197 कितने दिन में पक जाती है?
सोयाबीन की नई किस्म NRC 197 में अधिक मात्रा में प्रोटीन पाए जाता है। और इस किस्म की खेती पहाड़ी विस्तार में सफलता पूर्वक कर शकते है। इन के अलावा यह सोयाबीन की नई किस्म अन्य सोयाबीन की किस्में से जल्दी पाक के तैयार हो जाती है। सोयाबीन की यह उन्नत वैरायटी एनआरसी 197 के बीज बुवाई के बाद 110 से 115 दिन में अच्छे से पक के तैयार हो जाती है।
कई किसान बंधू का कहना है की सोयाबीन की यह नई किस्म NRC 197 के बीज कहा मिलेंगे? सोयाबीन की यह उन्नत किस्में के बीज आप को आप के पास के सोयाबीन अनुसंधान संस्थान से मिलेगा या तो आप को भारतीय सोयाबीन अनुसंधान संस्थान इंदौर का संपर्क करना होगा या मुलाकात करनी होगी।
अन्य भी पढ़े
- गन्ने की टॉप 5 किस्म जो अधिक पैदावार के लिए जानी जाती है : Early Ganne Ki Variety
- Guar Seed : ग्वार की टॉप 3 उन्नत किस्में, जो देती है बंपर उत्पादन, जानिए इसकी पूरी डिटेल।
- मूग की फसल में करें इस खाद का प्रयोग एक एकड़ से 8 से 10 क्विंटल उत्पादन
आज के इस आर्टिकल में हम ने आप को सोयाबीन प्रसिद्ध किस्म 2024 (Soybean Prasiddh Kism 2024) इन के बारे में अच्छी जानकारी बताई है। यह आर्टिकल आप को सेम की खेती के लिए बहुत हेल्फ फूल होगा और यह आर्टिकल आप को पसंद भी आया होगा ऐसी हम उम्मीद रखते है। और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा किसान भाई और अपने मित्रो को शेयर करे।
हमारे इस ब्लॉग ikhedutputra.com पर हर हमेेश किसान को खेती की विविध फसल के उन्नत बीज से लेकर उत्पादन और इन से होने वाली कमाई और मुनाफा तक की सारी बात बताई जाती है। इन के अलावा जो किसान के हित में सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली विविध योजना और खेती के नई तौर तरीके के बारे में भी बहुत कुछ जानने को मिलेगा।
इन सब की मदद से किसान खेतीबाड़ी से अच्छी इनकम कर सकता है। इस लिया आप हमारी यह वेबसाईट आईखेडूतपुत्रा को सब्सक्राब करे ताकि आप को अपने मोबाईल में रोजाना नई आर्टिकल की नोटिफिकेशन मिलती रहे। इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।