मूंग की फसल में कौन सा खाद देना चाहिए (Moong Ki Fasal Me Konsa Khad Dena Chahiye) : ग्रीष्मकालीन मूग की खेती कई किसान करते है और मूग की फसल से किसान को अतरिक कमाई भी होती है। मूग की फसल से अधिक उत्पादन प्राप्त करने के लिए पौधे को जरुरी पोषक तत्व देना होगा। जब पौधे की अच्छी विकास होगी तब आप को अधिक उत्पादन मिलेगा।
मूग की खेती से किसान को कम लगत और कम समय में अच्छी कमाई होती है इस लिए कुछ समय से किसान मूग की खेती की अधिक कर रहे है। मूंग की खेती से अधिक उत्पादन प्राप्त करने के लिए पौधे की ग्रोथ अच्छी होनी चाहिए। इन्हे जरुरी पोषक तत्व की पूर्ति हो शके इस लिए इन्हे कुछ खाद और उर्वरक डाले तब जाकर मूंग की फसल से अधिक उत्पादन मिलेगा।
आज से इस ikhedutputra.Com के इस आर्टिकल के माध्यम से हम जानेगे की मूंग की फसल में कौन सा खाद देना चाहिए (Moong Ki Fasal Me Konsa Khad Dena Chahiye) और यह खाद कितनी मात्रा में देना चाहिए ताकि पौधे की अच्छी विकास हो शके और उत्पादन अधिक मिले इन सभी बातो पर विस्तार से जानेंगे इस लिए आप इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहे।
मूंग की फसल में कौन सा खाद देना चाहिए (Moong Ki Fasal Me Konsa Khad Dena Chahiye)
मूंग की खेती से अधिक उत्पादन प्राप्त करने के लिए कुछ खाद और उर्वरक का इस्तेमाल करना बेहद जरूरी है। अगर आप ने एक हेक्टर जमीन में मूंग की खेती करनी है तो बीज बुवाई से पहले नाट्रोजन 20 किलोग्राम और स्फुर 50 किलोग्राम और डायअमोनियम फास्फेट डी.ए.पी. खाद भी देना चाहिए। और जीस मिट्टी में पोटाष और गंधक की कमी है इस मिट्टी में एक हेक्टर के हिसाब से 20 किलोग्राम की मात्रा से देना चाहिए।
टेक्नोज़ेड खाद (TechnoZ fertilizer)
यह खाद आधुनिक ओआरटी तकनीक आधारित सूक्ष्म कणों द्वारा तैयार किया जिंक उर्वरक है। इस में जिंक ऑक्साइड 14% और सल्फर 67% डब्ल्यूडीजी (WDG) पाया जाता है। मूंग के पौधे की जड़ो अधिक जिंक अवशोषित करती है। इस लिए इन खाद की कम मात्रा में भी अच्छा उत्पादन प्राप्त होता है।
सल्फर पौधे को प्रोटीन, क्लोरोफिल, एंजाइम गतिविधि यह मूंग की फसल में उत्पादन बढ़ाने का कार्य करता है। सल्फर में एमिनो एसिड और विटामिन का घटक पाया जाता है। मूंग के पौधे को सल्फर की कमी होने से पौधे की विकास रुकजाती है और उत्पादन भी कम प्राप्त होता है। इन से उत्पादन की क्वालिटी भी अच्छी होती है।
सल्फर मिट्टी के कणो को जोड़ के रखता है। इस लिए जल संघरान शक्ति बढ़ती है और पौधे की जड़ो को अच्छे से जल मिलने से पौधे की विकास भी अच्छी होती है। इन से पौधक तत्व का अवशेष बढ़ जाता है। इस लिए सल्फर मूंग की फसल के लिए सब से अच्छा खाद है। यह फर्टिस और टेक्नोज़ेड खाद से पौधे की जड़ो का विकास अच्छा होता है इस लिए पौधे की वृद्धि भी अधिक होती है।
फर्टिस और टेक्नोज़ेड मूंग की फसल में कितनी मात्रा में देना चाहिए?
मूंग की खेती में यह खाद डालके अधिक उत्पादन प्राप्त कर शकते हैं। इन्हे एक एकड़ के हिसाब से टेक्नोज़ेड 4 किलोग्राम और फर्टिस 6 किलोग्राम के दर से देना चाहिए। मूंग की उन्नत किस्में के बीज बुवाई के बाद जब फसल 20 से 25 दिन की हो जाए तब 3 किलोग्राम फर्टिस और बाकि 3 किलोग्राम जब फसल 45 से 50 दिन की हो जाए तब डाले। और यह टेक्नोज़ेड को आप 4 किलोग्राम की मात्रा जब फसल 25 से 30 दिन की हो जाए तब देना चाहिए।
फर्टिस एवं टेक्नोज़ेड खाद की बाजारी भाव
किसान को यह खाद बहुत कम जगह पर मिलेगा। इस लिए आप को इस खाद को ऑनलाइ मगवाना होगा इन की ऑनलाइन कीमत टेक्नोज़ेड खाद की 4 किलो की बोरी 259 में मिलती है। और फर्टिस खाद की बोरी 15 किलोग्राम की अति है यह 2160 में मिलेगी। अलग अलग राज्य में इन की कीमत थोड़ी कम या ज्यादा हो शक्ति है।
अन्य भी पढ़े
- किसान इस खास पौधे की खेती कर के लाखो रूपए की कमाई कर शकता है।
- किसान 1 एकड़ जमीन में लगाए 400 पौधे लखपति ही नहीं करोड़पति भी बन शकते है।
- Tractor Subsidy Yojana 2024 : किसानो को मिलेगा लाभ, किसान ऐसे करे आवेदन
आज के इस आर्टिकल में हम ने आप को मूंग की फसल में कौन सा खाद देना चाहिए (Moong Ki Fasal Me Konsa Khad Dena Chahiye) इन के बारे में अच्छी जानकारी बताई है। यह आर्टिकल आप को सेम की खेती के लिए बहुत हेल्फ फूल होगा और यह आर्टिकल आप को पसंद भी आया होगा ऐसी हम उम्मीद रखते है। और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा किसान भाई और अपने मित्रो को शेयर करे।
हमारे इस ब्लॉग ikhedutputra.com पर हर हमेेश किसान को खेती की विविध फसल के उन्नत बीज से लेकर उत्पादन और इन से होने वाली कमाई और मुनाफा तक की सारी बात बताई जाती है। इन के अलावा जो किसान के हित में सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली विविध योजना और खेती के नई तौर तरीके के बारे में भी बहुत कुछ जानने को मिलेगा।
इन सब की मदद से किसान खेतीबाड़ी से अच्छी इनकम कर सकता है। इस लिया आप हमारी यह वेबसाईट आईखेडूतपुत्रा को सब्सक्राब करे ताकि आप को अपने मोबाईल में रोजाना नई आर्टिकल की नोटिफिकेशन मिलती रहे। इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।