पीएम किसान सम्मान निधि 17 किस्त कब आएगी (PM Kisan Yojana 2024 Ka Paisa Kab Aaeg) : हमारे देश भारत सरकार खेती (कृषि क्षेत्र) को और किसान की आर्थिक मदद के लिए कई सारी लाभकारी और कल्याणकारी योजना चला रही है। इन में से एक यह प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना है।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना से हमारे देश के करोडो किसान को लाभ मिलता है। और कई किसान भाई का कहना है की हमे इस पीएम किसान योजना का लाभ नहीं मिलता है। इन किसान को हम बतादे की यह पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ उठाना है तो आप को ई-केवाईसी और भूमि सत्यापन कराना बेहद जरूरी है।
आज के इस ikhedutputra.Com के इस आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे की यह पीएम किसान सम्मान निधि 17 किस्त कब आएगी (PM Kisan Yojana 2024 Ka Paisa Kab Aaeg) और कई किसान को इस योजना न लाभ नहीं मिल रहा है तो इन किसान को क्या क्या कार्य वही करनी पड़ेगी इन बातो पर अधिक जानकारी प्राप्त करेंगे इस लिए आप हमारे साथ इस आर्टिकल के अंत तक बने रहे।
पीएम किसान सम्मान निधि 17 किस्त कब आएगी (PM Kisan Yojana 2024 Ka Paisa Kab Aaeg)
पीएम किसान सम्मान निधि 17वीं क़िस्त का इंतजार किसान भाई कर रहे है और यह 17वीं क़िस्त को लेकर हालही में कुछ अपडेट आया है की जीन किसान को 17वीं क़िस्त का बे सब्रीसे इंतजार कर रहे है इन किसान को 17वीं क़िस्त का लाभ लेने के लिए ई-केवाईसी और भूमि सत्यापन कराना जरूरी है। और जीन किसान ने ई केवीसी नहीं किया है इन किसान को जल्द से जल्द E KYC करवाना होगा इन्ही तो इन किसान की रकम रोक दी जाएगी।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना में किसान को एक साल में 6000 रूपए केंद्र सरकार की तरफ से प्रदान किया जाता है। और यह राशि सीधी किसान के बैंक खाते में जमा की जाती है। और इस योजना के माध्यम से सरकार एक साल में तीन बार राशि प्रदान करती है। और 16वीं क़िस्त सभी किसान के खाते में जमा हो गई है और किसान 17वीं क़िस्त का इंतजार कर रहे है।
सरकार ने 17वीं क़िस्त को लेकर कुछ नियम में बदलाव किया है। जीन किसान ने इस नई नियम के अनुसार ई केवायसी किया है इन किसान को ही 17वीं क़िस्त का लाभ मिलेगा। और सरकार ने यह नियम फर्जीवाडा की रोक के लिए किया है। 17वीं क़िस्त का लाभ उठाने के लिए नई किसान और पुराने सभी किसान को E-KYC करवाना जरूरी है।
पीएम किसान योजना 2024 का अपडेट क्या है?
पीएम किसान योजना 2024 का सब से बड़ा अपडेट यह है की जीन किसान को 17वीं क़िस्त का बे सब्रीसे इंतजार है और 17वीं क़िस्त का लाभ लेना चाहते है इन सभी किसान भाई को ई-केवाईसी और भूमि सत्यापन कराना बेहद जरूरी है। तब जाकर 17वीं क़िस्त का लाभ मिलेगा।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना में ई-केवाईसी कैसे करें
- किसान को पीएम किसान योजना का लाभ उठाने के लिए अपने नजदीकी सीएससी केंद्र पर जाना है और ई-केवाईसी करवाना है।
- किसान ई-केवाईसी बायोमेट्रिक की मदद से बड़ी आसानी से करवा शकते है।
- इन के अलावा आप बैंको का भी संपर्क कर शकते है कई बैंक में भी ई-केवाईसी उपलब्ध है।
- इन के अलावा किसान इन की औफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर भी ई-केवाईसी करवा शकते है।
- इस में आप के मोबाईल पर ओटीपी आयेगा इन के माध्यम से ई-केवाईसी कर शकते है।
- इन के अलावा आप सरकार की तरफ से जो पीएम किसान की ऐप है इन के माध्यम से भी आप ई-केवाईसी कर शकते है।
अन्य भी पढ़े :
- सोयाबीन की तीन नई किस्म विकसित की जो रोगप्रतिरोधक NRC वैरायटी है।
- किसान इस फसल की खेती कर रहे है लाखों रुपए की कमाई और हो रहे है मालामाल
- हमारे देश भारत में पीले तरबूज की खेती इस राज्य में अधिक होती है
आज के इस आर्टिकल में हम ने आप को पीएम किसान सम्मान निधि 17 किस्त कब आएगी (PM Kisan Yojana 2024 Ka Paisa Kab Aaeg) इन के बारे में अच्छी जानकारी बताई है। यह आर्टिकल आप को सेम की खेती के लिए बहुत हेल्फ फूल होगा और यह आर्टिकल आप को पसंद भी आया होगा ऐसी हम उम्मीद रखते है। और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा किसान भाई और अपने मित्रो को शेयर करे।
हमारे इस ब्लॉग ikhedutputra.com पर हर हमेेश किसान को खेती की विविध फसल के उन्नत बीज से लेकर उत्पादन और इन से होने वाली कमाई और मुनाफा तक की सारी बात बताई जाती है। इन के अलावा जो किसान के हित में सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली विविध योजना और खेती के नई तौर तरीके के बारे में भी बहुत कुछ जानने को मिलेगा।
इन सब की मदद से किसान खेतीबाड़ी से अच्छी इनकम कर सकता है। इस लिया आप हमारी यह वेबसाईट आईखेडूतपुत्रा को सब्सक्राब करे ताकि आप को अपने मोबाईल में रोजाना नई आर्टिकल की नोटिफिकेशन मिलती रहे। इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।