किसान इस फसल की खेती कर रहे है लाखों रुपए की कमाई और हो रहे है मालामाल

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
1/5 - (2 votes)
Parwal Ki Unnat Kism Kaun Si Hai

परवल की उन्नत किस्म कौन सी है (Parwal Ki Unnat Kism Kaun Si Hai) : किसान वर्तमान समय में खेती कर के भी अपनी किस्मत बदल सकता है। क्यों की आज के समय में कई ऐसी सब्जी है जो अधिक उत्पादन के लिए जानी जाती है और इन के फल की मांग भी बाजार में साल भर बनी रहती है इस लिए इन के मार्केट भाव भी अधिक मिलता है और किसान को अच्छी आय होती है। और अधिक मुनाफा भी होता है।

किसान ने अधिक उत्पादन और बंपर कमाई के लिए परवल की नई किस्म की खेती कर सकते है। परवल की इस नई किस्म काशी परवल 141 से अधिक उत्पादन प्राप्त होता है और इन से किसान को अच्छी कमाई करने का मौका मिल जाता है। किसान परवल की यह नई किस्म काशी परवल 141 (Kashi Parwal 141) की खेती साल 2020 से कर रहे है। और तब से लेकर आज तक हर साल 3 से 3.5 लाख रूपए की कमाई कर शकता है। किसान परवल की खेती में कुछ वैज्ञानिक तौर तरिके अपना के अच्छी कमाई कर रहे है।

आज के इस ikhedutputra.Com के इस आर्टिकल के माध्यम से हम जानेंगे की परवल की नई किस्म काशी परवल 141 की खासियत क्या है और इन की खेती वैज्ञानिक तकनीक से कैसे करे और अधिक उत्पादन कैसे प्राप्त करें। इन सभी बातो पर विस्तार से जानेंगे और समझेंगे।इस लिए आप हमारे इस आर्टिकल के अंत तक बने रहे।

परवल की उन्नत किस्म कौन सी है (Parwal Ki Unnat Kism Kaun Si Hai)

परवल की उन्नत किस्म कशी परवल 141 है और यह परवल की उन्नत किस्म की खेती से किसान को अधिक उत्पादन और अच्छा मुनाफा प्राप्त हुआ है। परवल की यह किस्म से फल की तुड़ाई मार्च महीने में शुरू हो जाती है और दिसंबर महीने तक चलती है।परवल की खेती एक एकड़ जमीन में की है तो आप को पहले साल 90 से 95 क्विंटल तक उत्पादन प्राप्त होता है। पर दूसरे साल और तीसरे साल 100 से लेकर 110 क्विंटल तक पहुंच जाता है। और इस उत्पादन से कम से कम तीन लाख रुपए तक की कमाई होती है।

परवल की यह किस्म से किसान को अच्छा मुनाफा होता है क्यों की इस की मांग बाजार में अधिक रहती है इस लिए मार्केट भाव भी अच्छा मिल जाता है। परवल की यह किस्म के फल का भाव मार्केट में एक किलोग्राम के 20 से 25 रुपए तो मिल जाता है। कई बार इन से भी शकते है। इस लिए परवल की इस कशी परवल 141 (Kashi Parwal 141) की खेती से किसान को अच्छा उत्पादन के साथ अच्छी कमाई होती है।

Kashi Parwal 141 की विविधता क्या है?

परवल की यह उन्नत किस्म कशी परवल 141 हमारे देश की आईसीएआर भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान, वाराणसी, उत्तर प्रदेश में कृषि वैज्ञानिकों ने तैयार की है। परवल में कई सारे पोषक तत्व और विटामिन पाए जाते है। जो मानव शरीर के लिए बहुत फायदेमंद है। परवल में औषधीय गुण भी मोजूद होते है। परवल एक कद्दूवर्गी सब्जी फसल है।

परवल का इस्तेमाल अधिकतम सब्जी बनाने के लिए किया जाता है और इन के बीज का इस्तेमाल कई मिठाई में किया जाता है। परवल की इस किस्म की विविधता यह है की इन्हे बारहमासी फल आते है। पर दिसंबर महीने से जनवरी महीने में इन के फल नहीं आते बाकि पुरे साल तक इस परवल की खेती से उत्पादन प्राप्त होता है। इन का फल धुरी आकर का होता है। और इस का रंग हल्का हरा होता है। इन के एक फल की लंबाई 9 से 10 सैमी की होती है। और इन किस्म की बुवाई वाराणसी के आस पास के विस्तार में अधिक किसान करते है और अच्छा उत्पादन के साथ बंपर मुनाफा प्राप्त करते है।

अन्य भी पढ़े :

आज के इस आर्टिकल में हम ने आप को परवल की उन्नत किस्म कौन सी है (Parwal Ki Unnat Kism Kaun Si Hai) इन के बारे में अच्छी जानकारी बताई है। यह आर्टिकल आप को सेम की खेती के लिए बहुत हेल्फ फूल होगा और यह आर्टिकल आप को पसंद भी आया होगा ऐसी हम उम्मीद रखते है। और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा किसान भाई और अपने मित्रो को शेयर करे।

हमारे इस ब्लॉग ikhedutputra.com पर हर हमेेश किसान को खेती की विविध फसल के उन्नत बीज से लेकर उत्पादन और इन से होने वाली कमाई और मुनाफा तक की सारी बात बताई जाती है। इन के अलावा जो किसान के हित में सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली विविध योजना और खेती के नई तौर तरीके के बारे में भी बहुत कुछ जानने को मिलेगा।

इन सब की मदद से किसान खेतीबाड़ी से अच्छी इनकम कर सकता है। इस लिया आप हमारी यह वेबसाईट आईखेडूतपुत्रा को सब्सक्राब करे ताकि आप को अपने मोबाईल में रोजाना नई आर्टिकल की नोटिफिकेशन मिलती रहे। इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।

इस लेख को किसान के साथ शेयर करे...

नमस्कार किसान मित्रो, में Mavji Shekh आपका “iKhedutPutra” ब्लॉग पर तहेदिल से स्वागत करता हूँ। मैं अपने बारे में बताऊ तो मैंने अपना ग्रेजुएशन B.SC Agri में जूनागढ़ गुजरात से पूरा किया है। फ़िलहाल में अपना काम फार्मिंग के साथ साथ एग्रीकल्चर ब्लॉग पर किसानो को हेल्पफुल कंटेंट लिखता हु।

Leave a Comment