नरमा कपास की उन्नत 4 किस्में (Narma Kapas Ki Unnat 4 Kism) : इस समय किसान भाई गेहूं, सौंफ, सरसों आदि फसल की कटाई कर लिए है और नरमा कपास की खेती के लिए खेत अच्छे से तैयार करने में लग गई है। कई किसान ने खेत की अच्छे से गहरी जुताई कर के धुप में कुछ दिनों तक खेत को खुल्ला छोड़ दिया है।
किसान को नरमा कपास की खेती से अच्छा उत्पादन प्राप्त करना है तो इन की विविध जलवायु में अच्छे से वृद्धि कर शके और अधिक उत्पादन दे शके ऐसी नरमा कपास की उन्नत किस्म के बारे में कुछ जानकारी होनी चाहिए। और यह नरमा कपास की हाल के समय के अनुसार कई सारी उन्नत किस्म बाजार में उपलब्ध है।
आमतौर पर कपास की विविध किस्म कई सारी है इस लिए किसान हर साल बीज खरीदते समय बहुत परेशान हो जाते है की नरमा की कौन सी उन्नत किस्म के बीज ख़रीदे ताकि उत्पादन अधिक और अच्छी कमाई के साथ बंपर मुनाफा हो शके। पर हम तो यह कहते है की किसान को अपनी मिट्टी और जलवायु के हिसाब से नरमा कपास की उन्नत वैरायटी के बीज खरीदना चाहिए।
किसान भाई जब भी नरमा कपास का बीज खरीदने जाए तब आप ने जीस किस्म के कपास अगले साल बुवाई की थी उस वैरायटी से कितना उत्पादन मिला और कितनी लागत हुई थी। अगर आप ने जो नरमा कपास के बीज की बुवाई अगले साल की उस से उत्पादन अच्छा मिला है तो आप उसी वैरायटी के बीज ख़रीदे और आप के पास अधिक जमीन है तो आप ट्रायल के दौर पर एक या दो नरमा की अलग वैरायटी की ट्राई कर शकते है। पर नरमा की एक ही किस्म के बीज की बुवाई ना करें अगर अच्छे से नहीं हुई तो किसान को बहुत नुकशान हो जाता है इस लिए आप नरमा के दो से अधिक उन्नत वैराइटी के बीज की खरीदी करें।
आज के इस ikhedutputra.Com के इस आर्टिकल के माध्यम से जानेगें की नरमा कपास की उन्नत 4 किस्में (Narma Kapas Ki Unnat 4 Kism) है और इन की विशेषता क्या है इन का उत्पादन कितना प्राप्त होता है इन सभी बाते पर विस्तार से बात करेंगे इस लिए आप हमारे साथ इस आर्टिकल के अंत तक जरूर बने रहे।
नरमा कपास की उन्नत 4 किस्में (Narma Kapas Ki Unnat 4 Kism)
नरमा कपास की उन्नत किस्म हर साल नई नई बाजार में उपलब्ध होती रहती है। पर आप को जीस कपास की उन्नत किस्म के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी है उसी वैरायटी का बीज ख़रीदे और इन के बीज की ही बुवाई करें। ट्रायल के लिए एक कपास की उन्नत किस्म अलग से ख़रीदे ताकि आप को अच्छे से पता चले की उस नई वैरायटी का उत्पादन कितना मिला तो अगले साल आप इस नई वैरायटी के बीज खरीद के अपनी खेत में लगा शकते है।
नरमा कपास की उन्नत किस्म हर साल हमारे कृषि वैज्ञानिकों किसान के हित में या लाभ के लिए कठिन महेनत के बाद विकसित करते है पर यह उन्नत किस्म विविध मिट्टी और जलवायु के हिसाब से उत्पादन देती है। ऐसा नहीं है की महाराष्ट्र में जो नरमा की उन्नत किस्म अधिक उत्पादन देती है यह किस्म गुजरात और राजस्थान में भी अधिक उत्पादन देगी। यह मिट्टी और जलवायु इन के अलावा आप की महेनत और देखभाल पर निर्भर है।
नरमा की आर एस 2518 किस्म : नरमा की यह उन्नत किस्म के बीज की बुवाई किसान भाई ने एक हैक्टर जमीन में की है तो 30 से 32 क्विंटल तक का उत्पादन प्राप्त होता है। इस वैरायटी के रेशे की लंबाई 27.35 मिलीमीटर और मजबूती की बात करेंगे तो 29.37 ग्राम टेक्स आंकी है। इस वैरायटी के पौधे पर टिंडे माध्यम आकर के और एक टिंडे का वजन 3.3 ग्राम तक का होता है। और इन के बीज याकि दाने में 17.86 प्रतिशत की तेल की मात्रा होती है।
बीकानेरी नरमा : नरमा की यह उन्नत किस्म के बीज की बुवाई करने के बाद इन की फसल की अवधि 170 से 190 दिन की रहती है और इस समय दरमियान यह अच्छे से पक के तैयार हो जाती है इन के पौधे की उचाई 140 से 160 सैमी तक की होती है। और एक पौधे में 5 से 7 शाखाए होती है। इन के पौधे पर जो टिंडे लगती है इन का आकर माध्यम और एक टिंडे का वजन 2 से लेकर 2.5 ग्राम का होता है। इन किस्म के नरमा कपास में तेला कीट बहुत कम नुकशान पहुँचते है।
नरमा आर.एस. 2013 किस्म : नरमा कपास की यह उन्नत किस्म के बीज बुवाई के बाद 160 से 170 दिन में अच्छे से पक के तैयार हो जाती है और यह उन्नत किस्म जल्द पक के तैयार हो जाती है। इन के पौधे की ऊचाई 120 से 130 सैमी की होती है। नरमा की यह उन्नत किस्म की फसल में गुलाबी सुंडी का प्रकोप बहुत कम दिखाई देता है। और इस के पौधे पर पता मरोड़ जैसे विषाणु भी बहुत कम अटैक करते है। नरमा की यह उन्नत किस्म के बीज की बुवाई एक हैक्टर जमीन में की है तो 23 से 25 क्विंटल तक का उत्पादन प्राप्त होता है।
मरू विकास (राज, एच.एच. 6) : नरमा की यह उन्नत किस्म के पौधे की उचाई 100 से लेकर 110 सैमी की होती है। इस किस्म के बीज बुवाई के बाद 155 से 160 दिन में अच्छे से पक के तैयार हो जाती है। इन के पौधे पर पतों चौड़े आकर के होते है। इन के एक टिंडे का वजन 3 से 3.5 ग्राम का होता है। इन के बीज में तेल की मात्रा 23 प्रतिशत होती है। यह नरमा की उन्नत किस्म भी अधिक उत्पादन के लिए जानी जाती है।
अन्य भी पढ़े :
- हरी भिंडी की खेती से अधिक कमाई होती है लाल भिंडी की खेती में जाने खेती का तरीका
- Soybean : वैज्ञानिकों ने सोयाबीन की नई किस्म की जारी जाने उत्पादन और विशेषताएं
- खरीफ सीजन में अरहर की खेती से होगी अधिक कमाई और बंपर मुनाफा
आज के इस आर्टिकल में हम ने आप को नरमा कपास की उन्नत 4 किस्में (Narma Kapas Ki Unnat 4 Kism) इन के बारे में अच्छी जानकारी बताई है। यह आर्टिकल आप को सेम की खेती के लिए बहुत हेल्फ फूल होगा और यह आर्टिकल आप को पसंद भी आया होगा ऐसी हम उम्मीद रखते है। और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा किसान भाई और अपने मित्रो को शेयर करे।
हमारे इस ब्लॉग ikhedutputra.com पर हर हमेेश किसान को खेती की विविध फसल के उन्नत बीज से लेकर उत्पादन और इन से होने वाली कमाई और मुनाफा तक की सारी बात बताई जाती है। इन के अलावा जो किसान के हित में सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली विविध योजना और खेती के नई तौर तरीके के बारे में भी बहुत कुछ जानने को मिलेगा।
इन सब की मदद से किसान खेतीबाड़ी से अच्छी इनकम कर सकता है। इस लिया आप हमारी यह वेबसाईट आईखेडूतपुत्रा को सब्सक्राब करे ताकि आप को अपने मोबाईल में रोजाना नई आर्टिकल की नोटिफिकेशन मिलती रहे। इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।