कपास की अच्छी पैदावार के लिए क्या करें? (Kapas Ki Achi Paidawar Ke Liye Kya Kare) : हमारे देश में गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्य प्रदेश, पंजाब,आंध्र प्रदेश, कर्णाटक आदि राज्य में किसान करते है। और कपास की खेती को सफ़ीद सोने की खेती के नाम से भी जाना जाता है।
किसान को कपास की खेती से अधिक उत्पादन प्राप्त करने के लिए उन्नत किस्म के बीज की बुवाई करनी चाहिए और इन बीज को अंकुरित हो जाने के बात इन की अच्छे से देखभाल करनी चाहिए। पर कपास की खेती से अधिक उत्पादन प्राप्त करने के लिए किसान अलग अलग तकनीक का भी इस्तेमाल करते है और अच्छा उत्पादन प्राप्त करते है।
आज के इस ikhedutputra.Com के इस आर्टिकल के माध्यम से हम जानेंगे की कपास की अच्छी पैदावार के लिए क्या करें? (Kapas Ki Achi Paidawar Ke Liye Kya Kare) और इस तकनीक से कितना उत्पादन प्राप्त होता है यह सब बाते विस्तार से जानेगे इस लिए आप हमारे साथ इस आर्टिकल के अंत तक बने रहे।
कपास की अच्छी पैदावार के लिए क्या करें? (Kapas Ki Achi Paidawar Ke Liye Kya Kare)
हमारे देश में कई सारे किसान कपास यानि के सफ़ेद सोने की खेती करते है और अधिक उत्पादन प्राप्त करते है और अच्छी कमाई करते है पर हर किसान को अधिक उत्पादन नहीं प्राप्त होता है। कई बार किसान को बेमौसम बारिश होने से भी कपास की फसल में नुकशान होता है तो कई बार कम बारिश के कारण कपास की खेती में नुकशान होता है।
कपास की खेती में किसान को अधिक पैदावार के लिए कुछ बातो का ध्यान रखना चाहिए। जैसे की उन्नत किस्म के बीज, बीज की बुवाई योग्य समय पर मुख्य खेत में कर देनी चाहिए। इन के बाद खरपरवार का नियंत्रण, जब कोई रोग या कीट का अटैक कपास के पौधे पर दिखाई दे तब योग्य दवाई का छिड़काव करना है। इन के अलावा मिट्टी की तैयारी और खाद उर्वरक एवं सिंचाई आदि बातो पर ध्यान देना है तब जाकर अधिक उत्पादन कपास की फसल से किसान को प्राप्त होता है।
कपास की खेती से अधिक पैदावार प्राप्त करने के लिए कुछ तकनीक का भी इस्तेमाल कर शकते है जैसे की हमारे कृषि विभाग द्वारा हाई डेंसिटी प्लांटिंग सिस्टम (HDPS) पद्धति के जरीए भी कपास के उन्नत किस्म के बीज की बुवाई कर शकते है। और इस तकनीक से कपास की खेती करने के लिए अधिक किसान भाई को प्रोत्साहित भी किया जा रहा है। इस तकनीक से कपास की खेती करने किसान 26 से 30 प्रतिशत तक का उत्पादन बढ़ा शकते है।
किसान को कपास की खेती हाई डेंसिटी प्लांटिंग सिस्टम विधि से करनी चाहिए। इन से किसान को अधिक उत्पादन प्राप्त होगा। अगर सामन्य विधि से एक हैक्टर से 15 से 20 क्विंटल उत्पादन प्राप्त होता है तो आप इस हाई डेंसिटी प्लांटिंग सिस्टम विधि से एक हैक्टर के हिसाब से 25 से 30 क्विंटल तक उत्पादन प्राप्त कर शकते है।
HDSP प्रणाली क्या है?
कपास की खेती में किसान सामन्य रूप से पौधे की पौधे की दुरी 2 से 3 फिट तक की रखते है। पर इस तकनीक में कपास के पौधे से पौधे की बिच की दुरी कम कर के 15 से 20 सैमी तक की राखी जाती है। और कपास की लाइन से लाइन की दुरी 60 से 90 सैमी की राखी जाती है। और सामन्य विधि में एक हैक्टर के हिसाब से 23 से 25 हजार तक के पौधे लगाई जाते है। और इस विधि में एक हैक्टर के हिसाब से 56 से 60 हजार पौधे की सांख्य होती है। इस विधि में कपास के पौधे की संख्या अधिक होने के कर उत्पादन भी अधिक प्राप्त होता है।
अन्य भी पढ़े :
- मई महीने में घर पर लगाए यह 5 सब्जी और मानसून तक पाए तजा सब्जी
- किसान करें ग्रीष्मकाली में भिंडी की यह 4 किस्म की बुवाई उत्पादन बंपर मिलेगा
- किसान करें सोयाबीन की यह 3 किस्म की बुवाई कम समय में अधिक पैदावार की गारंटी
आज के इस आर्टिकल में हम ने आप को कपास की अच्छी पैदावार के लिए क्या करें? (Kapas Ki Achi Paidawar Ke Liye Kya Kare) इन के बारे में अच्छी जानकारी बताई है। यह आर्टिकल आप को सेम की खेती के लिए बहुत हेल्फ फूल होगा और यह आर्टिकल आप को पसंद भी आया होगा ऐसी हम उम्मीद रखते है। और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा किसान भाई और अपने मित्रो को शेयर करे।
हमारे इस ब्लॉग ikhedutputra.com पर हर हमेेश किसान को खेती की विविध फसल के उन्नत बीज से लेकर उत्पादन और इन से होने वाली कमाई और मुनाफा तक की सारी बात बताई जाती है। इन के अलावा जो किसान के हित में सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली विविध योजना और खेती के नई तौर तरीके के बारे में भी बहुत कुछ जानने को मिलेगा।
इन सब की मदद से किसान खेतीबाड़ी से अच्छी इनकम कर सकता है। इस लिया आप हमारी यह वेबसाईट आईखेडूतपुत्रा को सब्सक्राब करे ताकि आप को अपने मोबाईल में रोजाना नई आर्टिकल की नोटिफिकेशन मिलती रहे। इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।