किसान करें ग्रीष्मकाली में भिंडी की यह 4 किस्म की बुवाई उत्पादन बंपर मिलेगा

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
Rate this post
Grishmkalin Bhindi Ki Top 4 Kism

ग्रीष्मकालीन भिंडी की टॉप 4 किस्म (Grishmkalin Bhindi Ki Top 4 Kism) : किसान रबी मौसम और खरीफ मौसम के बिच के समय में भिंडी की उन्नत किस्म के बीज बुवाई कर के अच्छी कमाई कर शकते है। और अच्छा मुनाफा भी प्राप्त कर शकते है। क्यों की इस समय बिच मार्केट में बहुत कम सब्जी की आय होती है इस लिए भिंडी की खेती से अच्छी कमाई होती है।

भिड़ी के फलियों में कई विटामिन और पोषक तत्व पाए जाते है इन के अलावा प्रोटीन और खनिज भी भिंडी में पाए जाते है। जो मानव शरीर के लिए बहुत ही लाभदायक है। इस लिए इन की बाजारी मांग भी अधिक रहती है। और अधिक भाव मिलते है। इन्ही के कारण किसान को ग्र्रीष्मकालीन भिंडी की खेती से अधिक मुनाफा होता है।

आज के इस ikhedutputra.Com के इस आर्टिकल के माध्यम से ग्रीष्मकालीन भिंडी की टॉप 4 किस्म (Grishmkalin Bhindi Ki Top 4 Kism) के बारेम में जानकारी प्राप्त करें और इन किस्म के खासियत के बारे में भी जानकारी प्राप्त करेंगे। इस लिए आप हमारे साथ इस आर्टिकल के अंत तक बने रहे।

ग्रीष्मकालीन भिंडी की टॉप 4 किस्म (Grishmkalin Bhindi Ki Top 4 Kism)

किसान को अपने विस्तार के हिसाब से भिंडी की उन्नत किस्म के बीज की पसंदगी करनी चाहिए। और हमारे देश के कृषि वैज्ञानिकों ने भिंडी की किस्म मौसम और जलवायु के हिसाब से कई सारी तैयार कर के विकसित की है। इन में से हर भिंडी की उन्नत किस्म अलग अलग विस्तार और जलवायु में अच्छा उत्पादन देती है और किसान को अच्छा मुनाफा कराती है।

आज के इस आर्टिकल में हम कुछ ऐसी ही भिंडी की टॉप 4 उन्नत किस्म के बारे में जानेगे जो किसान को ग्रीष्मकालीन में अधिक पैदावार और अधिक उत्पादन देंगे वाली है। इन में राधिका भिंडी, पूसा ए-4 किस्म, हिसार उन्नत किस्म, अर्का अनामिका किस्म इन से भी आधी किस्म भिंडी के है पर ग्रीष्मकालीन में यह भिंडी की वैरायटी अधिक पैदावार देती है।

राधिका भिंडी : अडवांटा सीड्स की यह उन्नत किस्म राधिक है। इन के बीज की बुवाई मई महीने में किसान कर शकता है। और बीज बुवाई के बाद 40 से 50 दिन में फलियों की पहली तुड़ाई कर शकते है। इन की राधिका फसल से किसान लंबे समय तक उत्पादन प्राप्त कर शकता है। इन में एक बार तुड़ाई शुरू हो जाने के बाद 5 से 6 महीने तक अच्छे से देखभाल करेंगे तो उत्पादन मिलता रहेगा। और एक हैक्टर से 15 से 18 टन तक का उत्पादन प्राप्त होता है।

पूसा ए-4 किस्म : भिंडी की यह उन्नत किस्म को भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, नई दिल्ली द्वारा तैयार कर के विकसित की है। यह भिंडी की उन्नत किस्म एफिड और जैसिड के प्रति अधिक सहनशील है। और येलो मौजेक वायरस के सामने भी प्रतिरोधक है। इन के बीज बुवाई के बाद 30 से 35 दिन में पहली तुड़ाई कर शकते है। और उत्पादन की बात करें तो 15 से 17 टन तक का उत्पादन प्राप्त होता है।

हिसार उन्नत किस्म : भिंडी की यह उन्नत किस्म चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि वैज्ञानिकों तैयार की है। इन के पौधे की उचाई 85 से 115 सैमी की होती है और एक पौधे से 4 से 5 शाखा निकलती है। इन की फलियों का रंग हरा और लम्बाई 15 से 16 सैमी तक की होती है। इन के बीज बुवाई के बाद 45 से 50 दिन में अच्छे से तुड़ाई के लिए तैयार हो जाती है। और एक हैक्टर के हिसाब से 12 से 14 टन तक का उत्पादन प्राप्त होता है। भिंडी की यह उन्नत किस्म के बीज की बुवाई आप ग्रीष्मकालीन और बारिश के दिनों में कर शकते है।

अर्का अनामिका किस्म : भिंडी की यह उन्नत किस्म को हमारे देश भारतीय बागवानी अनुसंधान संस्थान, बैंगलोर द्वारा विकसित किया गया है। भिंडी की यह उन्नत किस्म येलो मौजेक वायरस के सामने प्रतिरोधक है। इन के पौधे की उचाई 130 से 140 सैमी तक की होती है। इन की फलियों पर रोमटे नहीं होते और मुलायम होते है। इन की फलियों का डंठल लंबा होता है। इस लिए इनकी फलियों को तोड़ने में आसानी होती है। इन का उत्पादन एक हेक्टर के हिसाब से 13 से 15 टन तक का होता है।

अन्य भी पढ़े :

आज के इस आर्टिकल में हम ने आप को ग्रीष्मकालीन भिंडी की टॉप 4 किस्म (Grishmkalin Bhindi Ki Top 4 Kism) इन के बारे में अच्छी जानकारी बताई है। यह आर्टिकल आप को सेम की खेती के लिए बहुत हेल्फ फूल होगा और यह आर्टिकल आप को पसंद भी आया होगा ऐसी हम उम्मीद रखते है। और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा किसान भाई और अपने मित्रो को शेयर करे।

हमारे इस ब्लॉग ikhedutputra.com पर हर हमेेश किसान को खेती की विविध फसल के उन्नत बीज से लेकर उत्पादन और इन से होने वाली कमाई और मुनाफा तक की सारी बात बताई जाती है। इन के अलावा जो किसान के हित में सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली विविध योजना और खेती के नई तौर तरीके के बारे में भी बहुत कुछ जानने को मिलेगा।

इन सब की मदद से किसान खेतीबाड़ी से अच्छी इनकम कर सकता है। इस लिया आप हमारी यह वेबसाईट आईखेडूतपुत्रा को सब्सक्राब करे ताकि आप को अपने मोबाईल में रोजाना नई आर्टिकल की नोटिफिकेशन मिलती रहे। इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।

इस लेख को किसान के साथ शेयर करे...

नमस्कार किसान मित्रो, में Mavji Shekh आपका “iKhedutPutra” ब्लॉग पर तहेदिल से स्वागत करता हूँ। मैं अपने बारे में बताऊ तो मैंने अपना ग्रेजुएशन B.SC Agri में जूनागढ़ गुजरात से पूरा किया है। फ़िलहाल में अपना काम फार्मिंग के साथ साथ एग्रीकल्चर ब्लॉग पर किसानो को हेल्पफुल कंटेंट लिखता हु।

Leave a Comment