किसान ऐसे पावर लीटर सब्सिडी पर खरीद के कृषि कार्य में प्रगति कर शकते है।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
Power Little Subsidy Par Kaise Kharide

पावर लीटर सब्सिडी पर कैसे खरीदें (Power Little Subsidy Par Kaise Kharide)

किसान को पावर लीटर खरीदी पर सरकार दे रही है भारी सब्सिडी ऐसे करे आवेदन

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए 👉🏿 यहां क्लिंक करे

हमारे किसान बंधू को खेत के विविध कार्य में बहुत मेहनत करनी पड़ती है और समय भी अधिक लगते है। पर आज के समय में कृषि कार्य करने के लिए बहुत सारे मशीन यंत्र उपलब्ध है और इन की मदद से किसान कम समय में अधिक खेती के कार्य सहजता से करते है। हमारे देश की सरकार भी किसान को खेती के नई मशीन और यंत्र खरीदने के लिए सब्सिडी भी प्रदान कर रहे है।

हमारे देश के विविध राज्य में सरकार विविध कृषि यंत्र पर भारी सब्सिडी प्रदान कर रही है। जैसे की कृषि यंत्र अनुदान योजना, ई-कृषि यंत्र अनुदान योजना, और बिहार, यूप, मध्य प्रदेश आदि राज्य में कृषि यंत्र अनुदान योजना चलाई जा रही है। इन में से एक यह पावर लीटर सब्सिडी पर कैसे खरीदें (Power Little Subsidy Par Kaise Kharide) भी चलाई जा रही है। इस पावर लीटर खरीदी पर सरकार 1.20 लाख तक की भारी सब्सिडी भी प्रदान कर रही है।

पावर लीटर सब्सिडी पर कैसे खरीदें (Power Little Subsidy Par Kaise Kharide)

यह पावर लीटर कृषि के सभी कार्य ट्रैक्टर की तरह करते है। किसान खेत के सभी कार्य बड़ी आसानी से कर शकते है। जो किसान को छोटी खेत है और ट्रैक्टर खरीदने की पोजीसन (क्षमता) नहीं है वे किसान इस पावर लीटर खरीदके खेती के सभी कार्य आसानी से कर शकते है।

पावर लीटर खेती के कौन से कार्य में काम आता है।

पावर लीटर खेत की जुताई, बीज की बुवाई, फसल की कटाई, थ्रेशर मशीन, कल्टीवेटर, फसल की सिंचाई करने के लिए आप नहर या तालाब से पानी निकला जा शकता है और फसल की सिंचाई भी कर शकते है। इस प्रकार पावर लीटर किसान को कृषि के कई सारे कार्य में काम आता है।

पावर लीटर खरीदी पर कितनी सब्सिडी मिलती है।

पावर लीटर मशीन खरीदने के लिए दो प्रकार की सब्सिडी मिलती है। यह कृषि मशीनीकरण (एसएमएएम) योजना में जो SC वर्ग में आते है इन को और ST वर्ग में आते है इन दोनों को 50 प्रतिशत से लेकर 1 लाख तक की सब्सिडी मिलती है। और अन्य वर्ग के किसान को 40 प्रतिशत तक की सब्सिडी प्रदान की जाती है। पावर लीटर 8 बीचपी और 11 बीएचपी पावर लीटर पर सब्सिडी मिलती है।

Power Little Subsidy Par Kaise Kharide

पावर लीटर की कीमत कितनी है

हमारे देश में कई सारी कंपनी पावर लीटर बनती है और बाजार में बेचते है। इन में से वीएसटी, केएमडब्ल्यू बार्ड किर्लोस्कर, और होंडा आदि ब्रांड्स यह पावर लीटर मशीन बनाती है। इन में से सब से अधिक लोकप्रिय कुबोटा का PEM140 DI, और वीएसटी 130 DI, केएम डब्लू किर्लोस्कर मेगा T 12 यह सब ज्यादा किसान पसंद करते है। इन पावर लीटर की कीमत 20,000 से लेकर 2.5 लाख रुपए तक बेचे जाते है।

पावर लीटर की खरीदी पर सब्सिडी लेनेके लिए आप अपने जिले के कृषि बिभाग द्वारा पंजीकरण डीलर से ही कराए। और इस बात का भी ध्यान रखे के यह पावर लीटर मशीन भी पंजीकृत डीलर से ही ख़रीदे।

पावर लीटर सब्सिडी के आवेदन के लिए दस्तावेज

पावर लीटर खरीदने के लिए आप को आवेदन करने से पहले कुछ दस्तावेज की ज़रूरत होगी जो इस प्रकार के है।

  • आधार कार्ड
  • मोबाईल नंबर जो आधार कार्ड से लिंक है
  • पासपोर्ट साइज के फोटो
  • पेन कार्ड
  • रहेठान (निवास स्थान) प्रमाण पत्र
  • जमीन के प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक पास बुक

पावर लीटर पर सब्सिडी के लिए आवेदन कैसे करे

पावर लीटर खरीदी पर सब्सिडी का लाभ लेने के लिए आप को कृषि मशीनीकरण पर उप मिशन (एसएमएएम) योजना में आवेदन करना होगा। इन के लिए आप कृषि मशीनीकरण पर उप मिशन (एसएमएएम) योजना की आधिकारिक वेबसाइ पर जाना होगा। इन की अधिकारी वेबसाई https://agrimachinery.nic.in/ पर जाना होगा। इन में कृषि विभाग और उधान विभाग की तरफ से अलग अलग समय पर आवेदन के लिए आमंत्रित किए जाते है। इन से अधिक जानकारी के लिए आप अपने जिले में कृषि विभाग या उधान विभाग का संपर्क करे।

अन्य भी पढ़े :

आज के इस आर्टिकल में हम ने आप को पावर लीटर सब्सिडी पर कैसे खरीदें (Power Little Subsidy Par Kaise Kharide) इन के बारे में अच्छी जानकारी बताई है। यह आर्टिकल आप को सेम की खेती के लिए बहुत हेल्फ फूल होगा और यह आर्टिकल आप को पसंद भी आया होगा ऐसी हम उम्मीद रखते है। और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा किसान भाई और अपने मित्रो को शेयर करे।

हमारे इस ब्लॉग ikhedutputra.com पर हर हमेेश किसान को खेती की विविध फसल के उन्नत बीज से लेकर उत्पादन और इन से होने वाली कमाई और मुनाफा तक की सारी बात बताई जाती है। इन के अलावा जो किसान के हित में सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली विविध योजना और खेती के नई तौर तरीके के बारे में भी बहुत कुछ जानने को मिलेगा।

इन सब की मदद से किसान खेतीबाड़ी से अच्छी इनकम कर सकता है। इस लिया आप हमारी यह वेबसाईट आईखेडूतपुत्रा को सब्सक्राब करे ताकि आप को अपने मोबाईल में रोजाना नई आर्टिकल की नोटिफिकेशन मिलती रहे। इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।

इस लेख को किसान के साथ शेयर करे...

नमस्कार किसान मित्रो, में Mavji Shekh आपका “iKhedutPutra” ब्लॉग पर तहेदिल से स्वागत करता हूँ। मैं अपने बारे में बताऊ तो मैंने अपना ग्रेजुएशन B.SC Agri में जूनागढ़ गुजरात से पूरा किया है। फ़िलहाल में अपना काम फार्मिंग के साथ साथ एग्रीकल्चर ब्लॉग पर किसानो को हेल्पफुल कंटेंट लिखता हु।

Leave a Comment