आलू की अच्छी किस्म कौन सी है (Alu Ki Achhi Kisme Koun Si Hai) हमारे देश भारत में आलू की खेती (Potato Farming In Hindi) करना बहुत किसान भाई पसंद करते है। और आलू की खेती अगेती करनी है तो सितंबर महीने में शुरू आती दिनों से लेकर 25 सितंबर तक कर शकते है।
आलू की खेती में अधिक उत्पादन और ज्यादा कमाई के लिए आप को आलू की कुछ अच्छी किस्में का चयन करना है। कई किसान भाई को आलू की उन्नत किस्में के बारे में अधिक जानकारी नहीं होती है इस लिए आलू की खेती में उत्पादन कम प्राप्त होता है और कमाई भी कम होती है। जब आलू की उन्नत किस्में की बुवाई करेंगे तो उत्पादन भी बढ़ेगा और कमाई भी तगड़ी होगी।
आज के इस ikhedutputra.Com के इस आर्टिकल में हम आलू की अच्छी किस्म कौन सी है (Alu Ki Achhi Kisme Koun Si Hai) और इन की खासियत क्या है इन के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करेंगे इस लिए आप हमारे साथ इस आर्टिकल के अंत तक जरूर बने रहे धन्यवाद।
आलू की अच्छी किस्म कौन सी है (Alu Ki Achhi Kisme Koun Si Hai)
आमतौर पर आलू की उन्नत किस्में कई सारी हमारे देश में भी मौजूद है पर इन में से भी अधिक उत्पादन और अधिक लोकप्रिय आलू की उन्नत किस्में कौन कौन सी है और इन का उत्पादन और होने वाला लाभ इन सभी पर विस्तार से जानकारी प्राप्त करेंगे।
आलू की उन्नत किस्में कौन कौन सी है ?
आलू की उन्नत किस्में कुफरी पुखराज किस्म, कुफरी नीलकंठ किस्म, कुफरी सूर्या किस्म इन तीनो आलू की उन्नत किस्में की जानकारी विस्तार से नीचे दी गई है।
कुफरी पुखराज किस्म
आलू की बहुत सारी उन्नत किस्में में से यह एक बेहतरीन किस्में है। इन के फल का रंग व्हाट होता है। जो बुवाई के बाद कम समय में खुदाई के लिए तैयार हो जाती है। और अधिक उत्पादन देती है। हमारे देश भारत में आलू की यह उन्नत किस्में से 32 प्रतिशत उत्पादन कुफरी पुखराज किस्में से आता है। और बुवाई के बाद 95 से 100 दिन में तैयार हो जाती है।
कुफरी पुखराज की खासियत
आलू की यह उन्नत किस्में की खेती सर्द तापमान वाले विस्तार में अधिक की जाती है। जैसे की हरियाणा, पंजाब, बिहार, उड़ीसा, बंगाल, छत्तीसगढ़, इन राज्य में कुफरी पुखराज आलू की किस्में की खेती की जाती है। आलू की यह उन्नत किस्में की खेती एक हैक्टर जमीन में की है तो 300 से 350 क्विंटल तक का उत्पादन प्राप्त होता है। आईसीएआर के एक रिपोर्ट के मुताबिक आलू की यह किस्में से किसान को 5000 करोड़ रूपए तक का लाभ किसान हो हुआ है।
कुफरी नीलकंठ किस्म
आलू की यह उन्नत किस्म के फल में एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में मौजूद होता है और अधिक ठंड के मौसम को भी सहजता से सहन कर शक्ति है। और बुवाई के बाद 95 से 100 दिन में अच्छे वृद्ध कर के खुदाई के लिए तैयार हो जाती है। इन की उत्पादन की बात करें तो शानदार प्रोडक्शन प्राप्त होता है। इन का स्वाद भी अच्छा होता है इस लिए इन की मांग भी बाजार में अधिक रहती है। आलू की यह उन्नत किस्में की खेती अधिकतम हमारे देश भारत के उतरी मैदानी विस्तार में की जाती है।
कुफरी सूर्या किस्म
आलू की यह उन्नत किस्में से चिप्स का उत्पादन बड़े स्तर पर किया जाता है। क्यों की आलू की यह उन्नत किस्में अन्य आलू की किस्में के फल से बड़ा होता है। और उत्पादन में भी सब को टकर दे शकता है। और चिप्स की मांग भी बाजार में अधिक रहती है। इस किस्में के आलू का उत्पादन आप ऑनलाइन भी बेच शकते है। और इन का मार्केट भाव भी अधिक मिलेगा।
कुफरी सूर्या किस्म खासियत
आलू की यह उन्नत किस्में के फल व्हाट रंग के होते है। इन की खेती सब से ज्यादा सिंधु गंगा विस्तार में की जाती है। इन का अधिक इस्तेमाल चिप्स बनाने में किया जाता है। बुवाई के बाद यह किस्में 70 से 80 दिन में अच्छे से खुदाई के लिए तैयार हो जाती है। और इन के उत्पादन की बात करें तो एक हैक्टर से 300 से लेकर 350 क्विंटल तक का उत्पादन प्राप्त होता है।
अन्य भी पढ़े :
- गर्मी के मौसम में मूली की खेती कर के मात्र 30 दिवस में कमाई शुरू जाने तरीका
- हाइब्रिड नारियल की खेती और उन्नत किस्में जो तगड़ा उत्पादन के लिए जानी जाती है।
- हाइब्रिड नारियल की खेती और उन्नत किस्में जो तगड़ा उत्पादन के लिए जानी जाती है।
आज के इस आर्टिकल में हम ने आप को आलू की अच्छी किस्म कौन सी है (Alu Ki Achhi Kisme Koun Si Hai) इन के बारे में अच्छी जानकारी बताई है। यह आर्टिकल आप को सेम की खेती के लिए बहुत हेल्फ फूल होगा और यह आर्टिकल आप को पसंद भी आया होगा ऐसी हम उम्मीद रखते है। और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा किसान भाई और अपने मित्रो को शेयर करे।
हमारे इस ब्लॉग ikhedutputra.com पर हर हमेेश किसान को खेती की विविध फसल के उन्नत बीज से लेकर उत्पादन और इन से होने वाली कमाई और मुनाफा तक की सारी बात बताई जाती है। इन के अलावा जो किसान के हित में सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली विविध योजना और खेती के नई तौर तरीके के बारे में भी बहुत कुछ जानने को मिलेगा।
इन सब की मदद से किसान खेतीबाड़ी से अच्छी इनकम कर सकता है। इस लिया आप हमारी यह वेबसाईट आईखेडूतपुत्रा को सब्सक्राब करे ताकि आप को अपने मोबाईल में रोजाना नई आर्टिकल की नोटिफिकेशन मिलती रहे। इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।