हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए 👉🏿👉🏿👉🏿 यहां क्लिंक करे
बाजरा की सबसे अच्छी वैरायटी कौन सी है (Bajre Ki Sabse Acchi variety Kaun Si Hai) : भारत में बाजरा एक प्रमुख फसल है। राजस्थान में बाजरे का अधिक उत्पादन होता है। बाजरा एक प्रकार की बड़ी घास जिसकी बालियों में हरे रंग के छोटे छोटे दाने होते है। इन दानो की गिनती मोटे अन्नों में होती है। दक्षिण भारत में मोटे पाए इसे खाते है। बाजरा मोटे अन्नों में सबसे अधिक उगाया जाने वाला अनाज है।
इसे अफ्रीका और भारतीय उपमहाद्रीप में प्रागेतिहासिक कल से उगाया जाता है। भारत में इसे बाद में प्रस्तुत किया गया था। भारत में इसे ईस.वी.सन 2000 वर्ष से उगाया जाने के प्रमाण मिलते है। इसका मतलब है की यह अफ्रीका में इससे पहले ही उगाया जाने लगा था। यह पश्चिमी अफ्रीका के सहल क्षेत्र से निकल कर फैला है।
किसान भाइयो जैसा की आप जानते है की अब जून का महीना आने वाला है। इसलिए किसानों ने जायद फसलों की बुवाई शुरू कर दी है। बाजरा भी जायद मौसम की प्रमुख अनाज की फसल के रूप में उगाई जाती है। फसल में उच्च उपज लेने के लिए किसानो को अच्छी वैराइटी का चुनाव करना पड़ता है।
किसानो को आसानी हो इसलिए हमारे इस ikhedutputra.com के माध्यम से आज हम बाजरा की सबसे ज्यादा उपज देने वाली बाजरा की उन्नत किस्में के बारेमे सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले है। इन जानकारी से किसान भाइयो को उत्पादन में बढ़ावा मिलेगा। जैसे बढ़ावा ज्यादा होगा वैसे किसान को मुनाफा भी ज्यादा होगा।
बाजरा की सबसे अच्छी वैरायटी कौन सी है (Bajre Ki Sabse Acchi variety Kaun Si Hai)
हमारे देश भारत एक खेती प्रधान देश है और विविध मौसम में किसान विविध फसल की खेती करते है और अच्छा उत्पादन के साथ अधिक मुनफा भी करते है। इस समय बामरे देश के कई राज्य में बाजरे की खेती किसान करते है और अच्छा उत्पादन के लिए किसान को पहले बाजरे की उन्नत किस्में (Which Is The Best Variety Of Millet) जो अधिक उत्पादन देती है इन के बारे में जानना बहुत जरुरी है। इस लिए हमने यह आर्टिकल में आप को बजरी (बाजरा) की टॉप 6 किस्में के बारे में जानकारी दी है।
TOP 6 बाजरे की हाइब्रिड वैरायटी
( 1 ) HHB-67 बाजरा
HHB-67 बाजरा की उन्नत किस्में सबसे ज्यादा उत्पादन देने वाली पुराणी वैरायटी है। यह बाजरा की वैरायटी सबसे काम अवधि में पाक कर तैयार हो जाती है। न्यूनतम 65 से लेकर 70 दिनो में पाक कर तैयार हो जाती है। HHB-67 बाजरा मुख्य रूप से राजस्थान और हरियाणा में इसकी बुवाई सबसे ज्यादा की जाती है।
HHB-67 हाइब्रिड बाजरा का बीज को ज्यादा पानी की भी आवश्यकता नहीं होती है। इसलिए इस की खेती बरनि इलाके में सबसे ज्यादा की जाती है। HHB-67 बाजराबीज से प्राप्त होने वाला चारा भी काफी मीठा मन जाता है। इसलिए किसान इसे पशुओ के चारे के लिए भी उगते है। HHB-67 बाजरा की वैरायटी में रोग प्रतिरोधक क्षमता की अवधि अच्छी मानी जाती है।
( 2 ) MH-23 (पूसा-23) बाजरे की हाइब्रिड वैरायटी
पूसा-23 इस हाइब्रिड बाजरा का बीज 85 से 90 दिन की अवधि में पाक कर तैयार हो जाती है। पूसा-23 बाजरे में जोगिया रोग काम देखने को मिलता है। क्यों की यह बाजरा संक्रमण की हुई वैरायटी है। मुख्य रूप से जोगिया रोग से प्रभावित वाले क्षेत्रो में इस वैरायटी का उपयोग करना उचित माना जाता है। क्योकि जोगिया रोग पूसा-23 बाजरा बीज में नहीं आता है।
बाजरे की खेती मुख्य रूप से खाने और पशु चारे इस दोनों रूप में इसकी खेती कर सकते है। इस वैरायटी में ख़फ़ी ज्यादा पानी की आवश्यकता होती है। यानि की यह वैरायटी काफी ज्यादा बारिस वाला विस्तार में ख़फ़ी ज्यादा मैग होती है।
( 3 ) नंदी बाजरा-72 और नंदी बाजरा-75 बाजरे की हाइब्रिड वैरायटी
नंदी बाजरा-72 काफी लंबे समय से जाना जाता ब्रांडेड नंदी बाजरा है। जिसमे नंदी-72 और नंदी-75 हाइब्रिड बाजरा का बीज काफी प्रचलित है। इस वैरायटी के बाजरे को खाद्यान्न के रूप से और चारे के रूप में भी इसका काफी प्रयोग किया जाता है। उपज उत्पादन के हिसाब से नंदी बाजरे का उत्पादन बहुत ज्यादा अच्छा है।
नंदी बाजरे की बालियाँ अच्छी मोटी और लम्बी होती है। फसल में रोग किट की बात करे तो इनके बीजो में कम देखने को मिलते है। नंदी बाजरा की इन वैरायटी को हल्के पानी की आवश्यकता होती है। जो बरसात का पानी काफी होता है। इस वैरायटी 90 से 95 दिनों में पाक कर तैयार हो जाती है।
( 4 ) रासी 1827 बाजार की वैरायटी
रासी 1827 बाजरा बहुत ही अच्छी उपज देने वाला हाइब्रिड बाजरा का बीज है इस वैरायटी से प्राप्त होने वाला बीज उत्तम क्वालिटी का होता है। इस वैरायटी की फसल 90 से 95 दिनों में पक के तैयार होती है। अच्छी पौधे की ऊंचाई, ठहरने की सहनशीलता, कटाई तक हरा-भरा रहता है। रासि कंपनी के इन बीजों को ज्यादा सिंचाई की जरूरत होती है, जिससे उत्पादन भी अच्छा देखने को मिलता है।
( 5 ) पायोनियर बाजरा की हाइब्रिड वैरायटी
पायोनियर कंपनी के बाजरे का बीज भी काफी अच्छी पैदावार देता है। किसानों की माने तो इस किस्म के बीज खाने की दृष्टि से थोड़े कड़वे तो होते हैं। लेकिन पैदावार की दृष्टि से देखे तो अन्य वैराइटियों के मुकाबले 2 गुना तक उपज होती है। पायोनियर में अलग-अलग बाजरे की वैरायटी है, जिनको लगाकर बाजरे का अच्छा उत्पादन ले सकते हैं।पायोनियर बाजरा बीज Price
इस हाइब्रिड बाजरा का बीज को सिंचाई की ज्यादा जरूरत होती है। थोड़े बहुत या कम सिंचाई वाले क्षेत्रों में उत्पादन की दृष्टि से नुकसान दे सकती है। इस बीज से पैदा होने वाले बाजरे के पौधे लंबे और एक सामान होते है।
( 6 ) बलवान बाजरा बीज
बलवान बाजरा की उन्नत किस्में को नुजिविदु बीज कंपनी द्वारा बहार लाइ गई है। बलवान बाजरा वैरायटी अच्छे बीजों मे गिनी जाती है।बलवान बाजरा की फसल काफी ऊंचाई में होती है। बलवान बाजरा बीज का उत्पादन भी अच्छा होता है और खाने की दृष्टि से देखें तो यह मीठा बाजरा माना जाता है। बरसात के पानी से भी अच्छा खासा उत्पादन देती है। यानी इस वैरायटी को हल्का पानी चाहिए। इस वैरायटी की फसल 90 से 95 दिनों में पक के तैयार होती है। और किसानो को काफी अच्छा उत्पादन मिलता है।
कंपनी भी कृषि क्षेत्र में अपना अलग ही स्थान रखती है यानि अच्छी बीजों मे गिनी जाती है। बलवान बाजरा की फसल काफी ऊंचाई में होती है, तथा कड़बी चारा भी अधिक मात्रा में होता है। बलवान बाजरा बीज का उत्पादन भी अच्छा होता है और खाने की दृष्टि से देखें तो यह मीठा बाजरा माना जाता है। बरसात के पानी से भी अच्छा खासा उत्पादन देती है, यानी इस किस्म को हल्का पानी चाहिए।
अन्य भी पढ़े :
- सरकार ने किसान को दी बड़ी खुश खबरि खेती के लिए अब मिलेंगे 3 लाख रुपये, जानिए पूरी जानकारी?
- पशु रहेठांण के लिए सरकार दे रही है सब्सिडी जल्द उठाए लाभ
- लौकी की TOP 5 हाइब्रिड वैरायटी जो देती है बंपर उत्पादन और अधिक मुनाफा
आज के इस आर्टिकल में हम ने आप को बाजरा की सबसे अच्छी वैरायटी कौन सी है (Bajre Ki Sabse Acchi variety Kaun Si Hai) इन के बारे में अच्छी जानकारी बताई है। यह आर्टिकल आप को सेम की खेती के लिए बहुत हेल्फ फूल होगा और यह आर्टिकल आप को पसंद भी आया होगा ऐसी हम उम्मीद रखते है। और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा किसान भाई और अपने मित्रो को शेयर करे।
हमारे इस ब्लॉग ikhedutputra.com पर हर हमेेश किसान को खेती की विविध फसल के उन्नत बीज से लेकर उत्पादन और इन से होने वाली कमाई और मुनाफा तक की सारी बात बताई जाती है। इन के अलावा जो किसान के हित में सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली विविध योजना और खेती के नई तौर तरीके के बारे में भी बहुत कुछ जानने को मिलेगा।
इन सब की मदद से किसान खेतीबाड़ी से अच्छी इनकम कर सकता है। इस लिया आप हमारी यह वेबसाईट आईखेडूतपुत्रा को सब्सक्राब करे ताकि आप को अपने मोबाईल में रोजाना नई आर्टिकल की नोटिफिकेशन मिलती रहे। इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।