बैंगन की यह बेस्ट वैरायटी किसान को बंपर पैदावार देगी और किसान बन शकता है मालामाल

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
Rate this post

हमारे एक किसान बंधु ने साफ साफ बताया है की अगर किसान इस बैंगन की यह बेस्ट वैरायटी की रोपाई करेंगे तो किसान को बंपर पैदावार प्राप्त होगी और इन से किसान अच्छा मुनाफा प्राप्त कर सकता है। यह आर्टिकल में हम जानेगे की बैंगन की सबसे उन्नत किस्में कौन सी है (Baingan Ki SabSe Unnat Kisme Kon Si Hai)

किसान बैंगन की ये किस्में की रोपाई करेंगे तो अधिक पैदावार मिलेगी और अच्छा मुनाफा होगा जाने किस्में जाने पूरी जानकारी

Baingan Ki SabSe Unnat Kisme Kon Si Hai

हमारे एक किसान मित्र ने हमे बताया की अगर किसान को लाखो रूपए का मुनाफा बैंगन की फसल से करना है तो किसान को यह टायगर बंगाल भाटा वैरायटी के बैंगन के पौधे अपनी खेत में लगाना होगा। बैंगन की यह उन्नत किस्में के पौधे अधिक उपज और रोग प्रतिकार शक्ति इन वैरायटी के पौधे में ज्यादा होती है।

किसान इस बैंगन के पौधे एक एकड़ ज़मीन में पौधे का रोपण करना चाहते है तो एक एकड़ में 3000 पौधे की जरूरत होगी। एवं इन के खर्च (लागत) की बात करे तो एक एकड़ जमीन में यह उत्तम प्रकार के बैंगन के पौधे नर्सरी से खरीद ने के लिए आप को 3000 हजार की लागत होगी और इन्ही पौधे से किसान उपज प्राप्त कर के 2 लाख से भी अधिक का मुनाफा कर कहते है।

किसान बंधु कई सारी फसल की खेती तो करते है पर अच्छा अनुभव नो होने के कारण किसान को मुनाफा बहुत कम और लागत अधिक होती है। किसान के लिए यह जानना बहुत ही जरूरी है की कम लागत में अच्छा मुनाफा कैसे करे। हम सब जानते ही है की आज के जमाने में किसान सब्जी वर्गी फसल की बुवाई या रोपाई बहुत ही करते है। अगर आप भी एक किसान है और आप भी बैंगन की खेती करना चाहते है तो आप सही आर्टिकल पर है। आज के यह आर्टिकल में आप को बैंगन की खेती से केसे अधिक उपज लिया जाता है, बैंगन की प्रसिद्ध किस्में कोन सी है और केसे इन किस्में के पौधे की रोपाई मुख्य खेत में करे और अधिक कमाई के साथ बंपर मुनाफा कैसे प्राप्त करे इन के बारे में अधिक जानकारी मिल जाएगी।

बैंगन की उन्नत किस्में। बैंगन की सब से अधिक उपज देने वाली किस्में

किसान बैंगन की फसल में टाइगर भाटा वैरायटी को मुख्य खेत में रोपाई करते है तो आप अधिक पैदावार के साथ बंपर मुनाफा भी प्राप्त कर सकते है। बैंगन की खेती में किसान ज्यादातर देशी बैंगन के पौधे मुख्य खेत में रोपाई करते है और इस देशी बैंगन के पौधे से अधिक उत्पादन प्राप्त नहीं होता है और दवाई का छिड़काव कर के किसान को लागत अधिक लगती है और मुनाफा कम होता है।

टाइगर भाटा किस्में के पौधे में लगने वाले बैंगन का रंग गहरा होता है और उत्पादन की बात करे तो अधिक होती है और साईज में भी थोड़ा बड़ा होता है। इसी के कारण बैंगन की यह किस्में के बैंगन के फल की बाजार में मांग अधिक होती है और ज्यादा बाजार में मांग के कारण इन के दाम भी अच्छा मिलता है इस बैंगन का उपयोग हम सब्जी बनाने में और लिट्टी एवं चोखे में भी इस्तेमाल किया जाता है। इसी लिए तो यह किस्में के बैंगन को काफी लोग पसंद करते है।

टाइगर बंगाल भाटा बैंगन किस्में के पौधे का दाम क्या है।

यह बैंगन की उन्नत किस्में टाइगर बंगाल भाटा के पौधे नर्सरी में 1 रुपए का एक पोधा इस दर से मिलेंगे। और खास बात तो यह है की इस बैंगन के पौधे पर लगने वाले बैंगन इतने आकर्षित होगे की इन्हे देखते ही खरीदने के मन हो जाता है। इन की फसल एक एकड़ में करे तो 3000 पौधे परियाप्त होगे और यह पौधे की नर्सरी से खरीदने के लिए आप को 3000 रुपए की ही जरूरत पड़ेगी। और इन पौधे पर लगने वाले बैंगन अच्छे दाम में बेच के आप 2 से 2.5 लाख की कमाई बड़ी आसानी से कर कहते है।

हमारे देश के जो भी किसान बैंगन की खेती करते है इन्हे बैंगन की यह उन्नत किस्में टाइगर बंगाल भाटा के पौधे एक बार जरूर लगाइए क्योंकि की बैंगन की यह किस्में उत्पादन तो अधिक देती है पर इन के पौधे में लगने वाले बैंगन भी बहुत आकर्षित और स्वादिष्ट और बड़े साईज के होते है। इस लिया इन के बाजारी दाम भी अच्छा मिलता है और अच्छे दाम मिलने से किसान को अधिक कमाई होती है और बंपर मुनाफा होता है। किसान को यह बैंगन की उन्नत किस्में के पौधे एक बार अपनी मुख्य खेती में जरूर लगाएं।

अन्य भी जरूर पढ़े :

आज के यह आर्टिकल में हम ने आप को बेंगन की उत्तम वैराइटी के बारे में अच्छे से बताया है। यह आर्टिकल आप को बेंगन की खेती में बहुत हेल्प फूल होगा और यह आर्टिकल आप को पसंद भी आया होगा ऐसी हम उम्मीद रखते और इस आर्टिकल को अपने किसान भाई को एवं मित्रो को जरूर शेयर करे।

इस प्रकार की खेती से जुडी सभी बातो की जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे इस ब्लॉग Ikhedutputra.Com को सब्सक्राब करे ताकि आप को रोजाना खेती से जुडी बाते अपने फोन पर जानने को मिले और आप इस जानकारी से अच्छे से खेतीबाड़ी से कमाई कर शके। इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।

इस लेख को किसान के साथ शेयर करे...

नमस्कार किसान मित्रो, में Mavji Shekh आपका “iKhedutPutra” ब्लॉग पर तहेदिल से स्वागत करता हूँ। मैं अपने बारे में बताऊ तो मैंने अपना ग्रेजुएशन B.SC Agri में जूनागढ़ गुजरात से पूरा किया है। फ़िलहाल में अपना काम फार्मिंग के साथ साथ एग्रीकल्चर ब्लॉग पर किसानो को हेल्पफुल कंटेंट लिखता हु।

Leave a Comment

buttom-ads (1)