Gujarat Free Bio Gas Yojana Hindi : जी हा किसान मित्रो, अब भारत सरकार द्वारा हर किसान को फ्री में बायो गैस दिया जा रहा है, जिस पर किसान को पूरी सब्सिडी दी जा रही है।
India Free Bio Gas Yojana Latest News Hindi : दोस्तों अभी भारत सरकार द्वारा, इंडिया के सभी किसानो को फ्री में बायो गैस दिया जायेगा, इस पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत गुजरात से हो चुकी है। गुजरात के कुछ जिल्लो में फ़िलहाल भारत सरकार ने कुछ बायो गैस किट लगा दिए है और इस बायो गैस को देखा जा रहा है की एक बायो गैस से डेली कितना गैस उतपन किया जा सकता है।
बायो गैस योजना योजना क्यों लागु की गई?
भारत एक कृषि प्रदान देश है और यहाँ पर किसान की आबादी ज्यादा है तो भारत सरकार आये दिन किसानो के लिए कुछ ना कुछ नए योजनाए लेकर आती रहती है तो इस बार सरकार फ्री बायो गैस योजना ला रही है। इस योजना का मकसद किसानो द्वारा फेके जा रहे गोबर का इस्तेमाल करके रसोई गैस पैदा करना और किसानी के लिए ऑर्गेनिक खाद तैयार करना है, ताकि किसान खुद आत्मनिर्भर बन सके और रसोई गैस की बचत हो सके।
बायो गैस योजना योजना से किसानो को क्या लाभ होगा?
दोस्तों, किसानो के लिए ये फ्री बायो गैस योजना एक वरदान रूप है, क्योकि इस योजना से किसानो को बहुत फायदा होने वाला है और किसान गैस और खाद के लिए आत्मनिर्भर बन सकता है, और किसान अपनी आर्गेनिक किसानी की तरफ फिर से आगे बढ़ सकता है। बायो गैस योजना योजना से किसानो को क्या लाभ होगा?
- किसान अपने घर या खेत पर खुदका गैस प्रोड्युँस कर पाएंगे।
- किसानो को बेस्ट खाद उपलब्ध होगा।
- गाय या भेस का गोबर व्यर्थ नहीं होगा।
- समय की बचत होगी।
- किसान दूसरे किसानो को अच्छे रेट पर तैयार किया हुआ खाद बेच पाएंगे।
इस बायो गैस के तहत अपने 12 मेंबर की पूरी फॅमिली को खाना बनाने के लिए पर्याप्त गैस बन पायेगा, एक दिन में आप 2 KG से ज्यादा गैस सिर्फ एक ही बायो गैस से उत्पन किया जा सकता है। इसके लिए सरकार आपको पूरा सब्सिडी प्रदान करता है आपको सिर्फ पहले कोटेशन की राशि अदा करनी है, जो पैसे आपको सरकार की तरफ से बाद में वापस कर दिए जायेंगे।
दोस्तों, फ्री बायो गैस योजना योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप नजदीकी ग्राम पंचायत या फिर अपने तहसील (ब्लॉक) में जाकर ले सकती है क्योकि ये सरकारी योजना है तो आपको सरकारी ऑफिस से ज्यादा जानकारी प्राप्त हो जाएगी, और आप गुजरात के रहने वाले है तो ये योजना गुजरात राज्य में फ़िलहाल उपलब्ध है और इसका ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है तो आप जानकारी जरूर ले, धन्यवाद।
लेटेस्ट किसान न्यूज़ हिंदी में पढ़े :
- किसान के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी नरमा कपास के भाव छू रहे है आसमान जाने
- बाजरे की अधिक उत्पादन के लिए किसान इस तकनीक से बुवाई करे
- सिर्फ 25 गाय की नई डेयरी खोलने के लिए 31 लाख रुपया की सब्सिडी
खास नोध : दोस्तों, IKhedutPutra पर जो भी जानकरी प्रदान की जाती है, वो सिर्फ एक एजुकेशन पर्पस के लिए होती है, अन्यथा जो भारत सरकार या अन्य कोई राज्य सरकार द्वारा लॉन्च की गई योजना के न्यूज़ होते है। और ये न्यूज़ बड़ी न्यूज़ वेबसाइट से लिए जाते है तो हम इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। आप सिर्फ इनफार्मेशन हेतु हमारे इस ब्लॉग को पढ़े ये कोई खरीदारी या फिर फसल बोने की जानकरी हम प्रदान नहीं करते है इस बात को आप अवश्य देखे, धन्यवाद।