आम को फलों का राजा कहा जाता है। इन की खेती रसदार फल प्राप्ति के लिया की जाती है। आम के उत्पादन में हमारे देश भारत प्रथम स्थान पर है। आज के इस आर्टिकल में हम आप को एक आम की ऐसी किस्में के बारे में बताने जा रहे है जो बरमासीआम के नाम से जाना जाता है। और साल के तीन बार इन पौधे पर फल लगते है इसी लिया तो आम की यह किस्में को बरमासी आम कहा जाता है। आई ए जानते है की बारहमासी आम कैसे तैयार करें (Baramasi Aam Kaise Taiyar Kare) और इन के बारे में बहुत कुछ जानेगे।
आम को स्वाद, खुशबू, एवं रंग की वजह से फलो का राजा कहा जाता है। आम में विटामिन ए, विटामिन सी, विटामिन ई, पोटैशियम, मैग्नेशियम, आदि तत्व पाए जाते है। आम को सीधे भी खाई जाते है इन के अलावा जूस, जैम, जैली, और कच्चे आम का अचार इस प्रकार आम के फल का उपयोग किया जाता है।
यह बारहमासी आम की खेती हमारे देश भारत में भी गुजरत, राजस्थान, पंजाब, महाराष्ट्र, उतर पदेश आदि राज्य में किसान कर रहे है और अच्छा उत्पादन के साथ अच्छा मुनाफा भी कर रहे है। अगर किसान इस बारहमासी आम (थाईलैंड) की खेती अच्छे से करे तो कमाई भी अच्छी कर शकता है।
हमारे देश भारत के उत्तराखंड राज्य में जो अखिल भारतीय किसान मेला हुआ था इस मेले में आम की एक ऐसी उन्नत किस्में के बारे में जानना मिला है जो साल में तीन बार फल देता है इस लिए इस आम को बारहमासी आम भी कहा जाता है। आम की जो किस्में 12 मास फल देती है उस उन्नत किस्में का नाम है थाई बारहमासी आम यह आम की उन्नत किस्में के पेड़ से किसान बारहमास फल प्राप्त कर शकते है। और आम के यह पौधे की रोपाई के बाद दो साल में ही फल लगाना शुरू हो जाता है। इसी लिए तो किसान इस थाई बारहमासी आम की बागवानी से कम समय में उत्पादन प्राप्त कर शकते है और अच्छी कमाई के साथ अच्छा मुनाफा भी कर शकते है।
यह थाई बारहमासी आम की विशेसता
यह थाई बारहमासी आम के पौधे की रोपाई के बाद दो साल में ही फल प्राप्त होता है। और एक साल में तीन बार फल प्राप्त होता है। इस लिए इन का उत्पादन भी बढ़ जाता है अन्य आम से और किसान को भी इन की बागवानी से अच्छी कमाई करने में मदद मिलती है। इस आम के फल का स्वाद भी मीठा होता है इस लिए इन को बहुत सारे लोग पसंद भी करते है। इन के अलावा एक और भी खासियत है जो वायरस के सामने प्रतिरोध है।
इस बारहमासी आम की खेती कैसे करे
आम की खेती आम तो सभी प्रकार की मिट्टी में कर शकते है पर इन के पौधे, पेड़ की अच्छी विकास और अधिक उत्पादन के लिए दोमट मिट्टी सब से अच्छी मानी जाती है। पर मिट्टी की जल निकास अच्छी होनी चाहिए। इन के पौधे की रोपाई के लिए पहले 10 से 12 मीटर की दुरी रख के खड्डे तैयार करे और इन खड्डे को 1X1X1 मीटर आकर के तैयार करे बाद में इन खड्डे को अच्छे से सड़ी गोबर की खाद, सुपर फॉस्फेट, पोटाश, क्लोरोपायरीफ्रांस इस प्रकार के खाद मिट्टी में अच्छे से मिला के इन खड्डे को भर दे और एक सिंचाई भी जरूर करे।
उष्ण और समशीतोष्ण जलवायु आम की बागवानी के लिए अनुकूल रहता है। इन की सिंचाई के लिए आप ड्रिप इरिगेशन सिस्टम कर शकते है और ड्रिप इरिगेशन पर सरकार की तरफ से बहुत अच्छी सब्सिडी भी मिल रही है।
अन्य भी पढ़े :
- सरसो की फसल में किसान करे इस खाद का प्रयोग उत्पादन तो बंपर मिलेगा और तेल की मात्रा भी बढ़ जाएगी
- जीरा की फसल से अधिक उत्पादन प्राप्त करने के लिए करे इन उन्नत किस्में की बुवाई
- चने की खेती इस तरीके से करेंगे तो उत्पादन बंपर मिलेगा और अधिक मुनाफा जाने कैसे
- ब्लैक सेब की खेती किसान हो जाएगा लखपति जाने इन की खासियत
- लौंग की फसल किसान को करदेंगी मालामाल रखे इन बातो का ध्यान
- मसूर की खेती इस तरीके से करेंगे तो अधिक उत्पादन के साथ अच्छा मुनाफा मिलेगा
आज के इस आर्टिकल में हम ने आप को बारहमासी आम कैसे तैयार करें (Baramasi Aam Kaise Taiyar Kare) इन के बारे में अच्छी जानकारी बताई है। यह आर्टिकल आप को बारहमासी आम की खेती के लिए बहुत हेल्फ फूल होगा और यह आर्टिकल आप को पसंद भी आया होगा ऐसी हम उम्मीद रखते है। और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा किसान भाई और अपने मित्रो को शेयर करे।
हमारे इस ब्लॉग ikhedutputra.com पर हर हमेेश किसान को खेती की विविध फसल के उन्नत बीज से लेकर उत्पादन और इन से होने वाली कमाई और मुनाफा तक की सारी बात बताई जाती है। इन के अलावा जो किसान के हित में सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली विविध योजना और खेती के नई तौर तरीके के बारे में भी बहुत कुछ जानने को मिलेगा।
इन सब की मदद से किसान खेतीबाड़ी से अच्छी इनकम कर सकता है। इस लिया आप हमारी यह वेबसाईट आईखेडूतपुत्रा को सब्सक्राब करे ताकि आप को अपने मोबाईल में रोजाना नई आर्टिकल की नोटिफिकेशन मिलती रहे। इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।