मंडी में अच्छे भाव चाहिए तो करे इस किस्म के ग्वार की खेती, सबसे जल्द मिलेगा प्रोडक्शन : Best Guar ki Variety

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
Rate this post
Best Guar ki Variety

Best Guar ki Variety : किसान मित्रो, हम सभी प्रकार की सब्जिया हर मौसम में करते है लेकिन मंडी में सब्जी के भाव अच्छे ना मिलने पर हमें अच्छा प्रोडक्शन होने पर भी ज्यादा कमाई नहीं हो पाती। इसलिए आज हम इस लेख में ग्वार की एक ऐसी किस्म के बारे में देखने वाले है, जो आम ग्वार की वैरायटी के मुकाबले 15 से 20 दिन पहले ही फलने लगती है और ग्वार की फल क्वालिटी भी काफी शानदार होती है।

किसान मित्रो, अगर आप सब्जी की खेती खासकर ग्वार की खेती करना चाहते है तो आपको इस वैरायटी को अपने खेत में जरूर लगाना चाहिए ताकि आप सबसे पहले मार्किट में अपनी सब्जी बेच सके और उनका आपको अच्छा रेट मिल सके। हम आपको इस वैरायटी की खासियत और कहा से आपको मिल पायेगी उनके बारे में भी बताएँगे।

बजरंग सीड्स ग्वार 555 की खासियत (Best Guar ki Variety)

Best Guar ki Variety : दोस्तों हम जिस ग्वार वैरायटी की बात करे है उनका नाम है बजरंग सीड्स ग्वार 555, जो इस समय की ग्वार की सबसे लोकप्रिय वैरायटी में से एक है। और इस वैरायटी की खासियत की बात करे तो –

Gavar ki kism
  • आम ग्वार के मुकाबले 15 से 20 दिन पहले ही फल (सींग) देने लग जाती है
  • ग्वार की सींग छोटी और फल क्वालिटी काफी शानदार है।
  • मार्केट यार्ड यानि मंडी में आपको अच्छा रेट मिलता है।
  • मात्र तीसरा पता आने पर फ्लोरिंग स्टार्ट हो जाती है।
  • किट एवं रोग में भी अच्छा काम।
  • ग्वार की सबसे अच्छी किस्मो में से एक

बजरंग सीड्स ग्वार 555 वैरायटी कहा मिलेगी?

दोस्तों, यह बजरंग सीड्स ग्वार 555 वैरायटी लोकल वैरायटी है जो सभी जगह पर आपको नहीं मिल पायेगी। खासकर गुजरात के ही कुछ खास किसान स्टोर पर अभी मिल पाती है। अगर आप इस ग्वार के बीज को अपने घर पर मंगवाना चाहते है तो आप निचे दिए गए नंबर पर WhatsApp या Call करके ऑनलाइन अपने घर पर आर्डर कर सकते है।

WhatsApp और Call : 9909444122

250 ग्राम बीज Rs.650 + Rs.100 (कुरीयर चार्ज) = Rs.750
500 ग्राम बीज Rs.1100 + Rs.100 (कुरीयर चार्ज) = Rs.1200
1 किलोग्राम बीज Rs.2000 + Rs.150 (कुरीयर चार्ज) = Rs.2150

किसान, मित्रो यह एक बिस्वास पात्र किसान स्टोर है जहा पर आपको बजरंग सीड्स ग्वार 555 के साथ साथ और कही तरह के अच्छे बीज मिल जाते है। ताकि किसान भाइयो को कोई दिक्कत न हो।

अन्य भी पढ़े :

आज के इस आर्टिकल में हम ने आपको ग्वार की सबसे अच्छी किस्म के बारे (Best Guar ki Variety) अच्छी जानकारी बताई है। यह आर्टिकल आप को सेम की खेती के लिए बहुत हेल्फ फूल होगा और यह आर्टिकल आप को पसंद भी आया होगा ऐसी हम उम्मीद रखते है। और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा किसान भाई और अपने मित्रो को शेयर करे।

हमारे इस ब्लॉग ikhedutputra.com पर हर हमेेश किसान को खेती की विविध फसल के उन्नत बीज से लेकर उत्पादन और इन से होने वाली कमाई और मुनाफा तक की सारी बात बताई जाती है। इन के अलावा जो किसान के हित में सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली विविध योजना और खेती के नई तौर तरीके के बारे में भी बहुत कुछ जानने को मिलेगा।

इन सब की मदद से किसान खेतीबाड़ी से अच्छी इनकम कर सकता है। इस लिया आप हमारी यह वेबसाईट आईखेडूतपुत्र को सब्सक्राब करे ताकि आप को अपने मोबाईल में रोजाना नई आर्टिकल की नोटिफिकेशन मिलती रहे। इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।

इस लेख को किसान के साथ शेयर करे...

Leave a Comment

buttom-ads (1)