बिहार में मुर्गी पालन योजना 2024 (Bihar Me Murgi Palan Yojana 2024) : हमारे देश में आज के समय में कई लोग मुर्गी पालन शुरू करना चाहते है पर इन को पता नही है की मुर्गी पालन कैसे शुरू करें। पर आज के इस ikhedutputra.com के इस आर्टिकल के माध्यम से आप को मुर्गी पालन शुरू करने के लिए क्या और कैसे आवेदन करे।
मुर्गी पालन शुरू करने के लिए आज के समय में सुनहरा मौका है, नई मुर्गी पालन शुरू करने के लिए सरकार भी ₹40 लाख की सब्सिडी दे रही है। इस सब्सिडी का लाभ उठा के आप बड़ी आसानी से मुर्गी पालन (Poultry Farming) शुरू कर सकते है और इस बिजनेश से आप अपने और परिवार के सभी सपने को पूरा कर सकते है।
हाल के समय में मुर्गी के अंडे और चिकन दो नो की मांग लगातार बढ़ती ही जारही है। इस लिए कई लोग मुर्गी पालन व्यवसाय शुरू करना चाहते है और इस समय पर मुर्गी पालन शुरू कर के आप बड़ा मुनाफा प्राप्त कर सकते है। हमारे देश भारत के बिहार राज्य सरकार भी मुर्गी पालन व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए समेकित मुर्गी विकास योजना चला रही है इस योजना में 3000 क्षमता के ब्रायलर मुर्गी फार्म खेलने के लिए अनुदान प्रदान कर रही है।
लाभार्थी को यह अनुदान भी जो वहेले ते पहले के आधार पर अनुदान देती है। इस में प्रशिक्षण के संदर्भ में मान्यता प्राप्त सरकारी संस्थानों से कुक्कुट पालन में प्रशिक्षण संबंधी प्रमाण पत्र ही मान्य होगा।
मुर्गी पालन के लिए कितना अनुदान मिलेगा।
बिहार राज्य में समेकित मुर्गी विकास योजना (वित्तीय वर्ष 2023-24) के अन्तर्गत ब्रायलर/लेयर मुर्गी पालन को बढावा देने के लिए अनुदान योजना में 3000 क्षमता के ब्रायलर मुर्गी फार्म और पूर्व लाभार्थी लेयर फार्म की योजना (वर्ष 2023-24) में रह गए रिक्ति के विरुद्ध 10000 (फीड मिल सहित)/5000 लेयर मुर्गी फार्म क्षमता के लिए लाभार्थी हैं. इसमें अनुसूचित जाति के लोग और अनुसूचित जनजाति के लाभार्थी को 50 प्रतिशत और सामान्य जाति के लाभार्थी को 30 प्रतिशत तक का अनुदान मिलेगा।
मुर्गी पालन सब्सिडी के लिए आवेदन के लिया दस्तावेज
मुर्गी पालन शुरू करने के लिए जो सब्सिडी मिलती है इन का ऑनलाइन आवेदन करना होगा। जब ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आप लिंक खुलने के बाद 21 दिन के बाद आवेदन कर सकते है। इन में आप को इस प्रकार के दस्तावेजों को जरूरत होगी।
अपडेटेड लगान रसीद/एल.पी.सी,
लीज एकरारनामा,
नजरी नक्श,
बैंक की पासबुक,
सरकारी संस्थानों से कुक्कुट पालन प्रशिक्षण प्रमाण पत्र,
जाति प्रमाण-पत्र
लाभार्थी का पासपोर्ट फोटो,
आधार कार्ड,
मोबाइल नंबर जो आधार कार्ड से लिंक है,
वोटर आईडी,
पैन कार्ड,
आवास प्रमाण-पत्र
मुर्गी पालन के लिया आवेदन कैसे करे और कहा करें?
Bihar Poultry Farm Yojana 2024 Online Apply के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना होगा जिसका लिंक नीचे दिया गया है।
- ऑफिसियल वेबसाईट पर आने के बाद आप Latest News के ऑप्सन मे से Apply Online for Poultry Farm के विकल्प पर क्लिक करें।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आपको अपना Registration Details भर कर Registration करें।
- रेजिस्ट्रैशन करने के बाद जो भी दस्तावेजों की जरुरत है वे अपलोड करें।
- उसके बाद आप Submit के बटन पर क्लिक करके इसे सबमिट कर देंगे।
- आवेदन पूर्ण हो जाने के बाद आप आवेदन फ़ॉर्म का प्रिन्ट आउट जरूर निकालके लेले।
- आवेदन करने के लिए ऑफिशियल लिंक Bihar Poultry Farm Yojana 2024
बिहार सरकार पशु और मत्स्य पालन विभाग एवं समेकित मुर्गी विकास योजना में लेयर मुर्गी पालन शुरू करने के लिए किसान को अनूदान दिया जायेगा। इस के लिए विभाग की तरफ से विविध जाति के लोगो को पशुपालन विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट state.bihar.gov.in/ahd/ पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है।
अन्य भी पढ़े :
- मुरझा रहा है गेंदा का पोधा तो यह तरीका आजमा के देखे, पौधा फूलो से भर जाएंगा।
- कम लागत में शुरू करे देशी मुर्गी पालन और लाखो रूपए में होगी कमाई
- किसान फरवरी में मिर्च की खेती इस यूनिक तरीके से करें
आज के इस आर्टिकल में हम ने आप को बिहार में मुर्गी पालन योजना 2024 (Bihar Me Murgi Palan Yojana 2024) इन के बारे में अच्छी जानकारी बताई है। यह आर्टिकल आप को सेम की खेती के लिए बहुत हेल्फ फूल होगा और यह आर्टिकल आप को पसंद भी आया होगा ऐसी हम उम्मीद रखते है। और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा किसान भाई और अपने मित्रो को शेयर करे।
हमारे इस ब्लॉग ikhedutputra.com पर हर हमेेश किसान को खेती की विविध फसल के उन्नत बीज से लेकर उत्पादन और इन से होने वाली कमाई और मुनाफा तक की सारी बात बताई जाती है। इन के अलावा जो किसान के हित में सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली विविध योजना और खेती के नई तौर तरीके के बारे में भी बहुत कुछ जानने को मिलेगा।
इन सब की मदद से किसान खेतीबाड़ी से अच्छी इनकम कर सकता है। इस लिया आप हमारी यह वेबसाईट आईखेडूतपुत्रा को सब्सक्राब करे ताकि आप को अपने मोबाईल में रोजाना नई आर्टिकल की नोटिफिकेशन मिलती रहे। इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।
ग्रेट इनफार्मेशन