ऐसे धनिया को घर पर उगा सकते है बिना मिट्टी के फिर भी खाने में स्वाद बढ़िया जाने कैसे

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
Rate this post

आप भी अपने घर पर धनिया का पौधा आसानी से उगा सकते है और मिट्टी की भी जरूरत नहीं होगी। आज के इस आर्टिकल में हम आप को घर पर धनिया का पौधा उगाने का आसान तरीका (Ghar Par Dhaniya Ka Podha Ugane Ka Asan Tarika) के बारे में अधिक जानकारी प्रदान करेंगे। और बिना मिट्टी के धनिया की खेती (Bina Mitti Ke Dhaniya Ki Kheti)

Bina Mitti Ke Dhaniya Ki Kheti

घर पर कैसे उगाए धनिया का पोधा

धनिया एक मसाला वर्गी फसल है इन का इस्तेमाल रसोई में सब्जी में स्वाद बढ़ाने के लिए किया जाता है। धनिया का पौधा एक ऐसा पौधा है जो बीज एवं पत्तो दोनो का इस्तेमाल रसोई में किया जाता है। धनिया के पत्तो में विटामिन सी,अधिक मात्रा में पाए जाते है। और धनिया कई बीमारी को ठीक करने में भी इस्तेमाल किया जाता है।

घर पर धनिया का पौधा उगाने का एक आसान सा तरीका है।

अगर आप भी अपने घर पर धनिया का पौधा उगाने का चोंच रहे है तो आप सही आर्टिकल पढ़ रहे है यह आर्टिकल की मदद से आप अपने घर पर धनिया का पौधा बड़ी आसानी से उगा सकते है वे भी बिना मिट्टी के फेर भी स्वाद तो बढ़िया ही बना रहेगा।

धनिया की किस्में के उत्तम प्रकार के बीज का चुनाव करे।

बिना मिट्टी के धनिया का पौधा उगाने के लिए आप हाइड्रोपोनिक की मदद ले सकते है। धर पर उगा में के लिए आप उन्नत किस्में के बीज को पसंद करे।

अच्छी गुणवत्ता वाले धनिये के बीज लें और जो पसंद किया है धनिया के उन्नत किस्में के बीज इन्हे एक कंटेनर या नामित बढ़ती जगह तैयार करे। और यह कंटेनर धनिया के पौधे को जरूरी पोषक तत्व और पानी की पूर्ति करते है। और इन कंटेनर को अच्छे से सील भी कर लेना चाहिए।

इन के लिए पोषक तत्व की पूर्ति के लिए घोल तैयार करे

धनिया के पौधे को जरूरी पोषक तत्व की पूर्ति के लिए।हाइड्रोपोनिक या एक्वापोनिक सिस्टम तैयार करे और दिशानिर्देश का भी पालन करे। इन घोल में नाइट्रोजन, फास्फोरस, पोटेशियम, जैसे तत्व की जरूरत होगी। और यह तत्व धनिया के पौधे की अच्छी विकास के लिए जरूरी है।

घर पर धनिया उगाने की तकनीक

हाइड्रोपोनिक एवं एक्वापोनिक विधि से धनिया के पौधे उगाने के लिए आप को पोषक तत्वों का मिश्रण तैयार करना होगा। और यह मिश्रण तैयार करने के लिए इन की जरूरत पड़ेगी।

पोषक तत्व समाधान सूत्र
पिएच परीक्षण किट
पिएच को संतुलित रखने के लिए पीएच समायोजक
कंटेनर को मानना
पानी
पानी हिलानेवाली छड़ी
इन कंटेनर में धनिया के बीज को बुवाई करे
यह हाइड्रोपोनिक विधि से धनिया की खेती की है तो इन पौधे को ग्रो कवर में रखे या तो नेट पॉट में रखना चाहिए। और धनिया के पौधे के जड़ो में जो पोषक तत्व का घोल तैयार किया है इन घोल में पौधे की जड़ों को डूबा के रखे।

धनिया के पौधे की देखभाल

हम सब जानते है की किसी भी फसल की अच्छी विकास के लिए सूर्य प्रकाश एक अहेम भूमिका निभाता है। और धनिया के पौधे को भी अच्छी वृद्धि के लिए पर्याप्त मात्रा में रोधनी मिलनी चाहिए। इसी लिया तो जब हाइड्रोपोनिक संयंत्र तैयार कर के रखे तब ऐसी जगह का स्थान पसंद करे जहा पर सूर्य का प्रकाश अच्छे से उन पर पड़े। और धनिया का पौधा अच्छे से ग्रो कर शेक।

अन्य भी पढ़े :

आज के इस आर्टिकल में हम ने आप को धनिया के पौधे बिना मिट्टी के उगाने के बारे में बहुत कुछ बताया है। और यह आर्टिकल आप को धनिया की खेती के बिना मिट्टी के उगाने के लिए बहुत हेल्प फूल होगा।

हमारे इस ब्लॉग ikhedutputra.com आप को हर हमेश कृषि के विविध तोर तरीके के बारे में जानकारी देती रहेगी और किसान के हित में सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली विविध योजना की माहिती देती रहेगी इस लिए आप इस वेबसाईट को को सब्सक्राब करे और रोजाना नई नई योजना और खेती से जुडी न्यूज के बारे में अपडेट रहे।

यह आर्टिकल को अपने किसान बंधू को एवं मित्रो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे और इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।

इस लेख को किसान के साथ शेयर करे...

नमस्कार किसान मित्रो, में Mavji Shekh आपका “iKhedutPutra” ब्लॉग पर तहेदिल से स्वागत करता हूँ। मैं अपने बारे में बताऊ तो मैंने अपना ग्रेजुएशन B.SC Agri में जूनागढ़ गुजरात से पूरा किया है। फ़िलहाल में अपना काम फार्मिंग के साथ साथ एग्रीकल्चर ब्लॉग पर किसानो को हेल्पफुल कंटेंट लिखता हु।

Leave a Comment

buttom-ads (1)