चने की यह टॉप 10 किस्में की बुवाई कर के किसान अधिक उत्पादन के साथ अच्छी कमाई कर शकता है

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
Rate this post

चने की टॉप वैरायटी (Chane Ki Top Variety) : हालही में रबी मौसम साल रहा है और इन समय चने की फसल के लिए सब से अच्छा समय माना जाता है। इस लिए किसान को चने की फसल से अच्छा उत्पादन प्राप्त करना है तो पहले किसान को चने की उन्नत किस्में के बारे में जानना बेहद जरूरी है। ताकि चने की खेती कर के किसान अधिक उत्पादन के साथ बंपर कमाई कर के अच्छा मुनाफा प्राप्त कर शके।

Chane Ki Top Variety

रबी सीजन में बहुत सारी फसल की बुवाई किसान करते है इन में से एक फसल का नाम है चने की खेती (Chane Ki Kheti) जीहा किसान मित्रो चने की खेती कर के अच्छी कमाई कर शकते है पर इन की अधिक उपज देने वाली उन्नत किस्में की बुवाई करे। आज के इस आर्टिकल में हम जानेगे की चने की टॉप 10 किस्में (Chane Ki Top 10 Kisme) कौन कौन सी है और इन वेरायटी की बुवाई कर के एक हैक्टर से कितना उत्पादन प्राप्त कर शकते है।

चने की टॉप वैरायटी (Chane Ki Top Variety)

आज हम जीस चने की उन्नत किस्में की बात करने जा रहे है इन किस्में के बीज रबी मौसम में किसान बुवाई कर के बंपर उत्पादन के साथ अधिक कमाई कर शकते है। हमारे कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिको ने चने की इस उन्नत किस्में अधिक उत्पादन के लिए तैयार की है। जीन के नाम कुछ इस प्रकार के है।

जे.जी 12 : चने की यह उन्नत किस्में जवाहर लाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय द्वारा अधिक उपज के लिए तैयार की है। यह किस्मे की बुवाई हैक्टर में करते है तो 22 से लेकर 25 क्विंटल तक का उत्पादन देती है। इस किस्में की फसल में उकठा रोग नहीं लगता और इन के बीज आप कृषि विज्ञान केंद्र-कुंडेश्वर रोड टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) से प्राप्त किया जा सकता है।

चने की यह किस्मे अगेती और पिछेती बुवाई कर शकते है। इन की बुवाई आप अक्तूबर महीने में या नवंबर महीने के बिच में कर शकते है। यह किस्में जल्दी पक के कटाई के लिए तैयार हो जाती है। इन्हे सिंचित विस्तार में पकने में 110 दिन का समय लगता है और असिंचित विस्तार में 90 दिन में पक के कटाई कर शकते है।

विक्रांत : चने की यह किस्में कीट और रोग से प्रतिरोधक है। इन की बुवाई आप अक्टूबर महीने से लेकर नवंबर महीने के बिच कर शकते है। और बुवाई के बाद 110 से लेकर 115 दिन में पक के कटाई के लिए तैयार हो जाती है। इन के एक एकड़ में बुवाई करनी है तो 50 किलोग्राम बीज की मात्रा काफी है।

फुले जी 08108 : चने की यह किस्में महात्मा फुले कृषि विद्यापीठ राहुरी द्वारा तैयार की गई है। इस किस्मे ने असाधारण गुणवत्ता और अधिक उपज के लिए जनि जाती है। इन की फसल की कटाई आप मशीनरी थी या मैन्युअल कर शकते है।

विशालकिस्म : चने के इस किस्मे के बीज साइज में बड़े होते है। इस लिए चने की यह किस्में सर्वश्रेष्ठ मानी जाती है। इन की बुवाई आप अक्टूबर से नवंबर तक कर शकते है। चने की यह किस्में बुवाई के बाद 110 से 115 दिन में अच्छे से पक के तैयार हो जाती है। इन के पौधे पर 40 से 45 दिन में फूल खिलने लगते है। किसान ने इन किस्में की बुवाई एक हैक्टर में करे तो 30 से 35 क्विंटल तक का उत्पादन प्राप्त होता है।

फुले 9425-5 : चने की यह किस्में की कृषि विश्वविद्यालय राहुरी द्वारा तैयार की गई है। और इन की बुवाई का सही महीना अक्तूबर से नवंबर के बिच का सब से अच्छा माना जाता है। और इन के बीज बुवाई के बाद 90 से 100 दिन में अच्छे से पक के कटाई के लिए तैयार हो जाती है। और एक हैक्टर जमीन से 35 से 40 क्विंटल तक का उत्पादन प्राप्त होता है।

पूसा पार्वती (बीजी 3062) : चने की यह उन्नत किस्में भी अधिक उत्पादन के लिए जानी जाती है। इन के बीज बुवाई के बाद 115 दिन में अच्छे से पक के तैयार हो जाती है और हैक्टर से 20 से 25 क्विंटल तक का उत्पादन प्राप्त होता है।

फुले विक्रम फुले जी 08108 : चने की यह किस्में बीज बुवाई के बाद 100 से 115 दिन में पक के तैयार हो जाती है। और एक हैक्टर से 20 से 23 क्विंटल तक का उत्पादन प्राप्त होता है। चने की यह किस्मे संस्थान द्वारा 2020 में तैयार किया गया है।

जेजी 24 : चने की यह उन्नत किस्में की बुवाई करने के बाद 100 से 115 दिन में अच्छे से पक के कटाई के लिए तैयार हो जाती है। और एक हैक्टर जमीन से 20 से 22 क्विंटल तक का उत्पादन प्राप्त होता है।

आरवीजी 204 : चने की यह किस्मे साल 2021 में तैयार की गई थी। और इन के बीज बुवाई के बाद 100 से 110 दिन में अच्छे से पक के तैयार हो जाते है और उपज की बात करे तो 20 से 23 क्विंटल तक का उत्पादन एक हैक्टर से प्राप्त होता है।

धीरा (एनबीईजी 47) : चने की यह उन्नत किस्में को साल 2017 में तैयार की गई है। और इन के बीज बुवाई के बाद 90 से 105 दिन में अच्छे से पक जाती है। एक हैक्टर से 18 से 22 क्विंटल तक का उत्पादन प्राप्त होता है।

अन्य भी पढ़े :

आज के इस आर्टिकल में हम ने आप को चने की टॉप वैरायटी (Chane Ki Top Variety) इन के बारे में अच्छी जानकारी बताई है। यह आर्टिकल आप को सेम की खेती के लिए बहुत हेल्फ फूल होगा और यह आर्टिकल आप को पसंद भी आया होगा ऐसी हम उम्मीद रखते है। और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा किसान भाई और अपने मित्रो को शेयर करे।

हमारे इस ब्लॉग ikhedutputra.com पर हर हमेेश किसान को खेती की विविध फसल के उन्नत बीज से लेकर उत्पादन और इन से होने वाली कमाई और मुनाफा तक की सारी बात बताई जाती है। इन के अलावा जो किसान के हित में सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली विविध योजना और खेती के नई तौर तरीके के बारे में भी बहुत कुछ जानने को मिलेगा।

इन सब की मदद से किसान खेतीबाड़ी से अच्छी इनकम कर सकता है। इस लिया आप हमारी यह वेबसाईट आईखेडूतपुत्रा को सब्सक्राब करे ताकि आप को अपने मोबाईल में रोजाना नई आर्टिकल की नोटिफिकेशन मिलती रहे। इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।

इस लेख को किसान के साथ शेयर करे...

नमस्कार किसान मित्रो, में Mavji Shekh आपका “iKhedutPutra” ब्लॉग पर तहेदिल से स्वागत करता हूँ। मैं अपने बारे में बताऊ तो मैंने अपना ग्रेजुएशन B.SC Agri में जूनागढ़ गुजरात से पूरा किया है। फ़िलहाल में अपना काम फार्मिंग के साथ साथ एग्रीकल्चर ब्लॉग पर किसानो को हेल्पफुल कंटेंट लिखता हु।

Leave a Comment

buttom-ads (1)